मामला गड़बड़ है – निर्भया कांड और अदालत का धीमी गति का फैसला – rarest of rare case का ये हाल है तो सोच लीजिए आम आदमी का क्या ?? वो कहां फरियाद लेकर जाए और कब तक इंतजार करेगा…
मामला गड़बड़ है – निर्भया कांड और अदालत का धीमी गति का फैसला
आज न्यूज सर्च करते करते अचानक एक खबर पर नजर ठहर गई … हैरानी हुई कि खबर निर्भया से जुडी थी कि देश को हिला देने वाले 16 दिसंबर 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले में चार दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट कल यानि शुक्रवार को अपना अहम फैसला सुनाएगा.
गैंगरेप के चार दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिस पर 14 मार्च 2014 को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी. दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी . देश भर को दहला देने वाली इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी ड्राइवर राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित खुदकुशी कर ली थी जबकि नाबालिग अपनी तीन साल की सुधारगृह की सजा पूरी कर चुका है.
सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा कि गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा मिलेगी या नहीं…
मामला गड़बड़ है – निर्भया कांड और अदालत का धीमी गति का फैसला
बात ये नही है कि फांसी मिलेगी या नही.. मैं ये सोच रही हूं कि कानून इतनी धीमी गति से काम करेगा तो कैसे बात बनेगी … अभी तो ये हाई प्रोफाईल और शायद rarest of rare cases केस था … तब ये हाल है हे भगवान !! बहुत सुधार चाहिए न्याय प्रणाली में ….!! खैर फिलहाल नजरे कल पर … !!! कडी सजा तो होनी ही चाहिए !!
निर्भया गैंगरेप कांड – दोषी रिहा – Monica Gupta
निर्भया निर्भया गैंगरेप कांड – दोषी रिहा तीन साल बाद आखिर निर्भया गैंग रेप कांड का सबसे जधन्य नाबालिग दोषी , अपराधी अपनी बाल सजा पूरी करके रिहा हो रहा है. इसे सिलाई मशीन तथा 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं ताकि अपना काम धंधा शुरु कर सके – निर्भया की मां आशा … निर्भया गैंगरेप कांड – दोषी रिहा – Monica Gupta
Leave a Reply