मन का विश्वास कमजोर हो ना – इंसान की फितरत – man ka vishwas kamjor hona . इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना … हम चले नेक रस्ते पर हमसे भूल कर भी कोई भूल हो ना … गाना भले ही हम सभी को अच्छा लगता हो पर विश्वास की महत्ता कितने लोग समझते हैं?? दुनिया का सबसे आसान काम विश्वास खोना है. सबसे मुश्किल काम विश्वास पाना” और उससे भी मुश्किल विश्वास बनाए रखना है …
मन का विश्वास कमजोर हो ना – इंसान की फितरत
कुछ दिन पहले एक रद्दी वाला अभी खुल्ले पैसे लेकर आता हूं बोल कर चला गया और आया ही नही … वही एक लडका जो अगर बत्ती बेचता था वो अगर बत्ती के पैकेट गलत बोल कर थमा गया … बोला इसमे 50 स्टिक हैं निकली 20 … बेशक … बात छोटी सी ही थी पर विश्वास तो टूट गया … यही सब सोच रही थी और पौधो को पानी दे रही थी …
तभी देखा एक डागी अपने चार पांच बच्चों के साथ घूम रही है … उसके बच्चे इतने छोटे थे कि अभी बिल्कुल मम्मी के पीछे पीछे ही लगे हुए थे … पहले तो मेरा मन हुआ कि इन्हें दूध दे दू पर सोचा कि रोज आने शुरु हो जाएगें पर मन नही माना और अंदर से दूध भरी कटोरी ले ही आई ,,,, सोचा
मन का विश्वास कमजोर हो ना – इंसान की फितरत
देखी जाएग्गी … मैने एक बर्तन में दूध रखा … और इशारे करते हुए बुलाया … तो सबसे पहले उनकी मम्मी ने मुझे देखा … और बच्चों को पीछे करती हुई खुद आगे बढी … मानो कंफर्म करना चाह रही हो कि सब ठीक है ना … कुछ गलत हो नही होगा ना … दूध के पास आई उसे सूंधा और इतने में पीछे हट गई और उसके तीन छोटे छोटे बच्चे दूघ पीने लगे …
मेरा ध्यान बच्चों पर था कि कितने प्यार से पी रहे हैं एक बूंद भी बर्तन से बाहर नही छ्लकी … तभी मेरा ध्यान डोगी पर यानि उनकी मम्मी पर गया… वो मुझे धूर रही थी … ऐसे जैसे उसे शक हो रहा हो कि मैं उसके बच्चे को दूध के बहाने उठा ही न लूं … या जो ये दूध दे रही है इसका क्या इंटरेस्ट होगा … अरे बाप रे मैं गेट बंद करके अंदर आ गई और सोचने लगी कि उस बेचारी का भी क्या कसूर … हम हो ही ऐसे गए हैं … शायद इसलिए अब तो जानवर भी हम पर जल्दी से विश्वास नही कर रहे …
इसलिए जैसा कि मैने बोला था कि दुनिया का सबसे आसान काम विश्वास खोना है
सबसे मुश्किल काम विश्वास पाना और उससे
भी मुश्किल विश्वास बनाए रखना
है कभी भी किसी का विश्वास नही तोडना चाहिए … इस dog का विश्वास तो मैं जीत ही लूंगी पर आप जरुर सोचिएगा
विश्वास तोडे कहानी , विश्वास क्या है, विश्वास की परिभाषा , विश्वास का अर्थ , itanee shakti hame, denaa daataa , मन का विश्वास कमजोर हो ना , इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना , विश्वास क्या है , एक अनुभव , छोटी सी बात , मन की बात , विश्वास तोडना विश्वास तोडना कितना सही , इंसान की फितरत , विश्वास किस पर करे ,
मन का विश्वास कमजोर हो ना – विश्वास तोडना कितना सही
Leave a Reply