मेरा भारत महान था, है और रहेगा – क्यों न हम सब पार्टी बाजी से बाहर निकल कर देश को आगे बढाने की सोचे. लाल बत्ती कल्चर, छुट्टियां रद्द हो या शराब बंदी हो अच्छाई को आगे लाए और बुराई को खदेड दे. हमारा देश suffer कर रहा है बुरे लोगो की हिंसा से नही बल्कि अच्छे लोगो की चुप्पी से…
मेरा भारत महान था, है और रहेगा
एक मई से देश भर में नेताओं का लाल बत्ती कल्चर खत्म हुआ जिसकी शुरुआत आप पार्टी ने की थी वही कुछ दिन पहले सुनने को मिला कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महानायकों की जयंती और बलिदान दिवस की कई सरकारी छुट्टियां रद्द कर दी हैं.महापुरुषों की जयंती पर सभी स्कूल-कॉलेजो में एक घंटे का कार्यक्रम किया जाएगा और् इन मौकों पर सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे.
इस निर्णय का स्वागत दिल्ली सरकार ने भी किया और उन्होनें भी कुछ छुट्टियां रद्द कर दी … दोनों बातों में एक समानता ये है कि यह कदम देश हित मे उठाया गया और पार्टी कोई भी हो फैसला स्वीकार किया गया…
कहने का भाव यही है जो फैसला स्वागत योग्य है उसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिए क्योकि ऐसे फैसले देश का भविष्य लिखते हैं और हर कोई चाह्ता है कि देश आगे बढे …
और वैसे इन दिनों ट्विटर हो या अन्य सोशल मीडिया इतनी नकारात्मकता आ गई है कि कोई अच्छी बात कह भी देता है तो उसे एक किनारे लगा दिया जाता है चुप करा दिया जाता है और वो अलग थलग पड जाता है और खुद को गुमनाम कर लेता है …
कल ही मैं कुमार विश्वास की वीडियों This is Me, This is My Nation देख रही थी और उन्होने एक बात कही कि
हम भी नही बोले तो खुद को क्या मुंह दिखलाएंगें … बुराई का विरोध करना चाहिए और अच्छाई का स्वागत करना चाहिए … क्योकि ये हरियाणा , पंजाब राजस्थान की बात नही ये बात है हमारे देश भारत की …
मूवी चक दे इंडिया का वो डायलॉग तो आप शायद भूले नहीं होंगें जिस में शाहरुख खान जब हॉकी टीम बना रहे होते हैं और लडकियां अपनी अपनी स्टेट का नाम बोलती हैं तब एक डायलॉग था कि मुझे states के नाम न दिखाई देते है न सुनाई देते हैं
सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है I-N-D-I-A.
यकीन मानिए ये डायलॉग मेरे जहन में बैठ गया था और मुझे बहुत ही अच्छा लगा था कि ये होता है अपने देश के प्रति प्रेम … !!
हमारा देश suffer कर रहा है बुरे लोगो की हिंसा से नही बल्कि अच्छे लोगो की चुप्पी से….. आवाज उठाईए यकीनन हजारों लाखों लोग हैं आपकी तरह … शायद उनमें भी ताकत आ जाए …
Made in India ही चाहिए हमें – Monica Gupta
Made in India ही चाहिए हमें – चुनावी दिनों में नेताओ का स्तर इतना कम हो सकता है देख कर बहुत दुख होता है और मन आहत. मुद्दे गायब है और उसकी जगह अपशब्द ने ले read more at monicagupta.info
ये जिंदगी का फंडा है बॉस – हम सब भारतीय है – Monica Gupta
ये जिंदगी का फंडा है बॉस – हम सब भारतीय है – कई बार कुछ ऐसा देखने पढने को मिल जाता है जो सोच ही बदल देता है – Management Funda of N Raghuraman , सबक जिंदगी read more at monicagupta.info
मेरा भारत महान था, है और रहेगा के बारे में आपके विचारों का स्वागत है
Leave a Reply