Motivation for Women – महिला दिवस विशेष – Motivational Video for Women – Monica Gupta – Motivation for Women – महिला दिवस विशेष – Motivational Video for Women – महिला दिवस पर आप सभी को बहुत बहुत बधाई… हम महिलाएं कल भी किसी से कम नहीं थी और आज भी किसी से कम नहीं हैं… बस प्रोब्लम पता है क्या है कि अक्सर बहुत जल्दी हिम्मत हार जाती हैं, घबरा जाती हैं, इम्पेशेंट हो जाती हैं, इमोशनल हो जाती हैं बस अब ये नहीं चलेगा.. खुद को मोटिवेट करना है और आगे बढना है…आज मैं लाई हूं आठ बातें
Motivation for Women – महिला दिवस विशेष – Motivational Video for Women –
1.मान कर चलिए कि जीवन एक संघर्ष है… हर रोज हमारे सामने एक नई चुनौती नया चैलेंज है और हमें उसका सामना करना है…जंंगल में हर रोज सुबह होने पर हिरण ये सोचता है कि मुझे शेर से तेज दौड़ना है नही तो वो मुझे खा जाएगा.. वही हर सुबह शेर ये सोचता है कि मुझे हिरण से तेज दौड़ना है वरना मैं भूखा मर जाऊंगा … आप शेर हो या हिरण कोई फर्क नही अगर अच्छी जिंदगी जीनी है तो हर रोज संघर्ष करना पडेगा…
2.संयम रखना है.. बहुत जल्दी हम इनपैशेंट हो जाती हैं… कैलेंडर हमेशा तारीख को बदलता है पर एक दिन ऐसी तारीख भी आती है कि जो calendar को ही बदल देती है… इसलिए सब्र रखे वक़्त हर किसी का आता है… जब प्रेगेनेट होती हैं तब पता होता है ना कि नौ महीने बाद नन्न्हा मेहमान आएगा.. धैर्य से इंतजार करते हैं ना… डॉकटर से ये तो नहीं कहते कि आज ही चाहिए… माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता है,मगर फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं इसीलिए जीवन में धैर्य रखें प्रत्येक चीज अपने समय पर होगी प्रतिदिन बेहतर काम करे, उसका फल समय पर जरूर मिलेगा…
3.मजबूत बनिए… रास्ते पर कंकड़ ही कंकड़ हो तो भी, एक अच्छा जूता पहनकर उस पर चला जा सकता है….लेकिन यदि एक अच्छे जूते के अंदर एक भी कंकड़ हो तो, एक अच्छी सड़क पर भी कुछ कदम भी चलना मुश्किल है….बाहर की चुनौतियों सें नहीं हम अपनी अंदर की कमजोरियों सें हारते हैं.. एक दिन हासिल कर ही लूंगी मंजिल, ठोकर कोई जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगी.. परिस्थितियां कभी भी समस्या नहीं बनती…. समस्या तभी बनती है, जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता
4.हमेशा स्माईल रखिए… जब पांच सेकंड की मुस्कान से फोटो अच्छी आ सकती है; तो हमेशा मुस्कुराने से जिन्दगी अच्छी क्यों नही हो सकती ? ए जिंदगी मुस्कुरा.. तेरी तस्वीर लेनी है.. एक ऐसी वक्र रेखा है जो सारे मुद्दों को सीधा कर देती है… बदल दिए हैं हमनें अब नाराज होने के तरीके रुठने की बजाय अब हल्का सा मुस्कुरा देते हैं – जो व्यक्ति किसी दूसरे के चेहरे पर हँसी और जीवन में ख़ुशी लाने की क्षमता रखता है. भगवान उसके चेहरे से कभी हँसी और जीवन से ख़ुशी कम नहीं होने देता….
5. गुस्सा पर कंट्रोल करना है.. एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खत्म कर देते हैं इससे तो अच्छा है कि प्यार से हम अपनी लड़ाई ही खत्म कर दें.. क्रोध आने पर चिल्लाने में ताकत नही बल्कि क्रोध आने पर चुप रहना ही सबसे बडी ताकत है..
अगर सोमवार को आए तो सोचिए अरे सप्ताह का पहला दिन है आज गुस्सा नही करुंगा..मंगल को आए तो सोचिए अरे?? मंगल के दिन अमंगल किसलिए करुं, बुधवार को आए तो सोचिए बुध काम शुद्ध होता है इसलिए आज तो गुस्सा नही करने वाला… गुरुवार को आए तो सोचिए आज तो गुरु का दिन है.. इसलिए आज का गुस्सा भी कैंसिल, शुक्र को आए तो सोचिए कि शुक्र को तो शुक्रिया अदा करते है गुस्सा नही.. शनिवार को आए तो सोचना कि शनिवार को शनिचर किसलिए आए..अब रह गया रविवार तो रविवार तो छुट्टी का दिन है… बस आगे आगे टरकाते जाईए और मुस्कुराते रहिए बस
6. दूसरो की मदद कीजिए… दूसरों के चेहरे पर खुशी आ जाए.. ऐसा काम कीजिए…मैं से बाहर निकल कर कुछ अच्छे निस्वार्थ भाव से काम कीजिए…
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी
जैसे दरिया – खुद अपना पानी नहीं पीता
पेड़ – खुद अपना फल नहीं खाते
फूल – अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते
मालूम है क्यों? क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है… है ना.. कोई सोशल वर्क करें.. किसी गरीब की असहाय की मदद करें… मैंने चिड़िया पाली, उड़ गयी मैंने गिलहरी पाली, भाग गयी मैंने पेड़ लगाया, चिड़िया और गिलहरी दोनो वापस आ गये. – जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं तो कहीं न कहीं हमारे लिए भी अच्छा हो रहा होता है..
- सोच समझ कर बोलना है- वाणी को वीणा बनाए बाण न बनाएं … वीणा बजेगी तो संगीत बजेगा और बाण चलेगें तो महाभारत होगा… शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी मौन होना सब से बेहतर – ताकत लफ्जों में डालिए आवाज में नही क्योकि फसल बारिश में उगती है बाढ़ में नहीं…. नजर रखे विचार पर क्योकि वो शब्द बनते हैं… नजर रखे शब्द पर क्योकि वो कार्य बनते है..नजर रखे कार्य पर क्योकि वो स्वभाव बनता है. नजर रखे स्वभाव पर क्योकि वो आदत बनती है.. नजर रखे आदत पर क्योकि ये चरित्र बनता है.. नजर रखे चरित्र पर क्योकि ये जीवन के आदर्श बनते हैं.
8. खुद को बिजी रखिए कुछ न कुछ क्रिएटिव काम करते रहिए.. खाली मत रहिए… अपनी पहचान बनाईए.. आज आज महज एक दिन नही बल्कि अपने सपनो को सच करने का एक सुनहरी मौका है… दुनिया मे एक व्यक्ति ऐसा है जो आपकी तकदीर बदल सकता है और वो है आप खुद …
वजूद सबका है अपना अपना, सूरज के सामने दीपक का ना सही पर अंधेरे के आगे तो बहुत कुछ है.
दिल बडा रखिए, वाणी मीठी और दिमाग ठंडा रखिए फिर कोई नाराज हो तो कहना…
चलो जिंदगी का एक उसूल बनाते हैं
कुछ अच्छा याद रखतें हैं कुछ बुरा भूल जाते हैं
महिलाओं को देने वाले उपहारों में सबसे बेहतर उपहार है ” उसका आदर करना ”
कुएं में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है तो भर कर बाहर निकलती है
ज़िन्दगी का भी यही गणित है जो झुकता है वह प्राप्त करता है…
Motivation for Women
[…] http://monicagupta.info/articles/motivation-for-women/ […]