शब्द और दिमाग से दुनिया जीती जाती है, दिल तो आज भी दिल से ही जीता जाता है।
अपने दुश्मन से इंतकाम लेने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि हम अपनी खूबियों में लगातार इजाफा करते रहें …
अगर सब अच्छा चल रहा है तो इन पलो का भरपूर आनंद लीजिए क्योंकि ये हमेशा नहीं रहेंगे और अगर कुछ सही नहीं चल रहा तो चिंता मत कीजिए क्योंकि ये भी हमेशा नहीं रहेगा… Be Positive
जिंदगी बहुत छोटी सी है… इसलिए जब भी मौका मिले, जिसकी जो भी बात अच्छी लगे उनकी सराहना जरुर कीजिए , प्रशंसा जरुर कीजिए ताकि उनका मनोबल बढे.. यकीन मानिए आपकी इस बात से जब सामने वाले खुश होंगे तो आपको भी बहुत खुशी मिलेगी… विश्वास नहीं तो आजमा कर देख लीजिए..
एक के साथ एक फ्री है. ये हमारे पर है कि हम क्या खरीदते हैं अगर हम क्रोध खरीदते हैं तो हमें एसिडिटी मुफ्त में मिल जाती है अगर हम ईर्ष्या खरीदते हैं तो सिरदर्द मुफ्त में मिल जाता है अगर हम नफरत खरीदते हैं तो अल्सर मुफ्त में मिल जाता है अगर हम तनाव खरीदते हैं तो रक्तचाप मुफ्त में
ऐसे ही अगर हम बातचीत से विश्वास खरीदते हैं तो दोस्ती मुफ्त में प्राप्त हो जाती है अगर हम व्यायाम खरीदते हैं तो अच्छा स्वास्थ्य मुफ्त में प्राप्त जाता है शांति खरीदते हैं तो हमें समृद्धि मुफ्त में ईमानदारी खरीदते हैं तो अच्छी नींद मुफ्त में
अगर हम प्यार भाव खरीदते हैं तो हमें सभी अच्छे गुणों के साथ ईश्वर की कृपा प्राप्त हो जाती है अब ये हम पर निर्भर करता है कि हमें क्या खरीदना चाहिए… है ना !!
मेहनत बताती है कि परिणाम कैसा होगा वरना परिणाम बता देता है कि मेहनत कैसी थी
पढ़ने योग्य लिखा जाये इससे लाख गुना बेहतर है कि लिखने योग्य कुछ किया जाये
किसी को मित्र बनाना ही है तो अपने आत्मविश्वास को अपना दोस्त बनाईए. तरक्की की सीढ़ी तो क्या ये आपको एवरेस्ट की पहाड़ियों तक को भी पर करवा सकता है …. है ना
मिट्टी ने की तो ईंट बनी ईंट ने की तो दीवार बनी दीवार ने की तो घर बना ये बेजान चीजें हैं….. ये जब एक हो सकते हैं तो हम तो इंसान हैं.
यूँ ही नहीं आती खूबसूरती इन्द्रधनुष में अलग-अलग रंगो को “एक” होना पड़ता है… हम भी “एक” जुट होकर देश को बहुत आगे ले कर जा सकते हैं…
इलायची के दानों सा है मुक़द्दर अपना… महक उतनी ही बिखरती गई, जितने पिसते गए कभी अपने लिये ,कभी अपनों के लिये…
गलतफहमी से बढ़कर रिश्तों का दुश्मन नहीं कोई… परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाख़ें हिला दीजिए
सुंदरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता
पर इंसानियत आते ही जीवन सुखमय होगा इस बारे में कोई संदेह नहीं….
कभी जीत की आशा, कभी हार की निराशा..
बस यही है जिंदगी की एक छोटी सी परिभाषा…..
कोई परिंदे के लिए बंदूक तो कोई पानी रखता है… !!
Chandanbala jain says
Jaijinendra 🙏 Hi
आप बहुत ही सुंदर लिखती हैं आपके विचार बहुत सुलझे हुए और प्रेरणादायक हैं। मैं आपसे contact करना चाहती हूं 😊
Siddharth Ranjan says
Absolutely your thought your tracking we proud of u which we see that lines and your expanded mind and Hert are the mother and gentle lady of the we proud of our country.
Hm naman karte h or hame bahut khusi h