(तस्वीर गूगल से साभार)
निर्भया रेप कांड और हमारी कानून व्यवस्था
निर्भया गैंग रेप के दोषी विनय शर्मा ने देर रात तिहाड़ जेल में आत्महत्या की कोशिश की.
निर्भया रेप कांड तो हम सभी के जहन मे होगा. 16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में अदालत ने छह लोगों को दोषी ठहराया था, जिसमें एक नाबालिग शामिल था.
निर्भया केस का मुख्य आरोपी राम सिंह जोकि घटना के वक्त बस चला रहा था, तिहाड़ में ही फांसी लगा चुका है वो तिहाड़ जेल के सेल में मार्च 2013 में मृत मिला था और इसी मामले के किशोर आरोपी को 31 अगस्त 2013 को सुधार गृह में तीन साल रखने की सजा सुनाई गई थी। पिछले वर्ष दिसंबर में वह रिहा हो गया।
आज उसी रेप कांड से जुडी एक खबर पडी कि निर्भया गैंगरेप केस में दोषी विनय शर्मा ने देर रात तिहाड़ जेल में आत्महत्या की कोशिश की. ख़बर ये है कि उसने पहले कुछ दवाइयां खाईं और फिर गमछा गले में बांध कर फांसी लगाने की कोशिश की.
वो तिहाड़ के जेल नंबर-8 में बंद है. फिलहाल उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के वार्ड नंबर-9 में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है..
जब ये लोग खुद ही मरने को तैयार हैं तो कानून किसलिए रहम दिखा रहा है … बहुत नाइंसाफी है ये …
रेप पीड़ित और लच्चर कानून व्यवस्था – Monica Gupta
रेप पीड़ित और लच्चर कानून व्यवस्था निर्भया रेप केस के बाद भी न पुलिस ने, न प्रशासन ने और न ही सरकार ने कोई सबक लिया और रही बात कानून की देवी की .. जब तक उनकी आखों में पट्टी बंधी हुई है कोई उम्मीद नही … महिलाए भगवान भरोसे हैं… बात हाल की है … रेप पीड़ित और लच्चर कानून व्यवस्था – Monica Gupta
निर्भया गैंगरेप केस में दोषी विनय शर्मा ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या की कोशिश की, हालत गंभीर
निर्भया रेप कांड के दोषी ने तिहाड़ में की खुदकुशी की कोशिश– IBN Khabar
IBN Khabar: निर्भया गैंग रेप के दोषी विनय शर्मा ने देर रात तिहाड़ जेल में आत्महत्या की कोशिश की। बताया जा रहा है कि विनय ने पहले कुछ दवाइंया खाईं और फिर गमछा गले में बांधकर फांसी लगाने की कोशिश की… ibnlive.com
वैसे आपके क्या विचार हैं इस बारे में ??
Leave a Reply