Parenting Styles – Types of Parenting Styles – परवरिश के तरीके – कैसे parents हैं आप ? जब भी parenting की बात आती है तो हमारे जहन में दो तरह के parents आते हैं अच्छे या गंदे parents पर असल में, Researchers ने 4 type की parenting styles identified की है..
Parenting Styles – Types of Parenting Styles
वो क्या हैं ?? आईए जानते हैं वैसे रुलाना हर किसी को आता है, हंसाना भी हर किसी को आता है, रुला कर जो हंसा दे वो हैं पापा और रुला कर जो खुद रो दे वो है मां… ऐसे होते है माता पिता… आप कैसे मम्मी पापा है ??
असल में, इससे पहले एक video बनाई थी बच्चों की परवरिश पर की How to Raise Successful Kids
उसमे मैंने बताया था कि चार तरह के parenting styles है तो बहुत सारे पेरेंट्स के कमेंट्स मैसेज आए कि कौन से हैं वो 4 स्टाईल तो वो मैं आपको बता रही हूं आप देखिएगा कि आप किस स्टाईल में फिट होते हैं..
सबसे पहले हैं Authoritative
इनका बच्चों के साथ पॉजिटिव रिलेशन होता है ये warm, केयरिंग ख्याल रखने वाले होते हैं…खुद खुश रहते हैं और बच्चे को खुश रखते हैं… discipline strategies बनाते हैं तो उनके कारण भी बताते हैं. उन पर अडिग रहते हैं पर बच्चे की फीलिंग्स का भी ख्याल रखते हैं.. बच्चे के साथ समय बिताते हैं और उन्हें अपने views बताने की पूरी आजादी होती है.. बच्चे की praise भी करते हैं encourage करते हैं और समय समय पर reward भी देते हैं ये set limits करते हैं और उस पर consistentभी रहते हैं.. ऐसे बच्चे decision लेते हैं और जिंदगी में successful होते हैं
Authoritarian Parenting ये स्टाईल वाले parents strict होते हैं
बहुत demanding होते हैं उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं जितनी डिमांड या उम्मीदें होती हैं उतना ध्यान देते नहीं हैं…
एक तरफा बातचीत होती है …मैंनें कह दिया तो करना ही है… blindly follow करें बच्चे… वो चाह्ते हैं कि बिना उम्मीद रखे बच्चे rules follow करें
Independently बच्चे को कोई काम भी नहीं करने देते
बच्चों को discipline में रखने की बजाय punishment देने में ज्यादा विश्वास रखते हैं प्यार बहुत कम दिखाते हैं ज्यादातर हार्श ही होते हैं और बच्चों पर बात बात पर चिल्लाते हैं
ऐसे में बच्चे की self development नहीं हो पाती…. बच्चे गुस्सैल बन जाते है. उर हर समय मन में एक डर समाया रहता है..
Permissive parenting
ये स्टाईल वाले parents बहुत lenient होते हैं दयालु kind, रियायती देने वाले होते हैं.. कोई demands या expectations नहीं होती बच्चे से… बहुत loving होते हैं, बच्चों के लिए guidelines, rules तो बना लेते हैं पर लागू नहीं करते.. mature behavior की बच्चों से उम्मीद नहीं रखते.. चलो कोई बात नहीं बच्चा ही तो है कोई बात नहीं…
माफ करने में विश्वास रखते हैं कि गलती हो जाती है… बच्चा अच्छे से बर्ताव न करे तो उसे इग्नोर करते हैं… अक्सर parent की बजाय बच्चे को दोस्त की तरह treat करते हैं.
क्योंकि ये बच्चे को किसी काम के लिए कुछ कहते नहीं… जैसा कि मान लीजिए बच्चे ने जंक फूड खाना है तो मना नहीं किया.. बच्चे ने आज नहाना नहीं है सफाई का ख्याल नहीं रखना तो चलो कोई बात नहीं… कोई भी limit impose करने में reluctant रहते हैं
तो ऐसे में बच्चे अपने मन की ज्यादा करते हैं टीवी देखना, ज्यादा खेलना, दर नहीं होता तो ऐसे बच्चे लाईफ में ज्यादा कुछ achieve नहीं कर पाते
Uninvolved Parenting इसे neglectful भी कहा जा सकता है जैसा कि नाम से ही साफ साफ पता चल रहा है indifferent रहते हैं, बच्चे ने पढ़ाई की, कहां है क्या कर रहा है… किसके साथ है कोई मतलब नही,
बच्चे के बारे में बहुत कम जानकारी होती है.
अपनी ही आफिस या घर की परेशानियो से कि उसने ऐसा कह दिया, इतना खर्चा हो गया… उसी में उलझे रहते हैं अपनी ही Problems से Occupied रहते हैं न बच्चे से प्यार जताते हैं और न कोई उम्मीदें होती हैं.
बच्चे decisions लेने में कमजोर रह जाते हैं . बच्चों को सही दिशा मिल ही नहीं पाती तो बिगडने के ज्यादा चांस हो जाते हैं
वैसे authoritative parenting is the best parenting style…
रुलाना हर किसी को आता है
हंसाना भी हर किसी को आता है
रुला कर जो हंसा दे वो हैं पापा और रुला कर जो खुद रो दे वो है मां… ऐसे होते है माता पिता… आप कैसे मम्मी पापा है ??
Dedication, positive relationship and commitment से best parent बन सकते हैं
Parenting Styles
Leave a Reply