पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी कितनी जरुरी – Parenting Tips in Hindi – अगर नेट पर Positive Parenting , पेरेंटिंग या स्मार्ट पेरेंटिंग के बारे में सर्च करें तो आता है स्मार्ट पेरेंटिंग इन हिंदी, इन इंगलिश … इन बंगाली, इन मराठी , इन मलयालम, बहुत भाषाए हैं पर हल एक ही है और वो है प्यार … बच्चे से प्यार से बात करें … patience से ट्रीट करें..
पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी कितनी जरुरी
नेट का संसार बहुत विशाल है एक शब्द खोजो तो दस option मिलते हैं .. कल मैं ऐसा ही कुछ सर्च कर रही थी तभी एक खबर पर ध्यान गया खबर है…
ब्रिटेन की सरकार ने positive parenting कोर्स शुरु किया है
जिसमें सीखाया जा रहा है कि माता पिता बच्चों को कैसे पालें… Etiquette कैसे सीखाएं ., manners कैसे सीखाएं , असल में पहले joint family होती थी तो दिक्कत नही होती थी पर अब nuclear family हो गए हैं और पेरेंटस को समझ नही होती कि कैसे पालें इसलिए ये कोर्स शुरु किया है और ये कोर्स होस्पीटल हो, चिल्डर्न सेंटर्स , चर्च ग्रुप्स में फ्री संचालित किया जा रहा है
वैसे वहां प्राईवेट कम्पनी भी हैं जो ऐसे कोर्स करवा रही हैं और 30 हजार से 80 हजार तक की फीस भी है जिसमें ऑनलाईन कोर्स भी शामिल हैं …
एक लेडी ने बताया कि जब पहली बार मां बनी तो वो कुछ नही जानती थी कि बच्चे का ख्याल कैसे रखे कैसे पकडे कैसे नैपी बांधें … रात को कैसे सुलाना है रोए तो क्या करना है पर अब मुझे समझ आ गई है … बच्चों के साथ किस तरह से लाड प्यार करें उन्हें Etiquette समझाएं manners कैसे दें …
इन सभी की ट्रैनिंग दी जाती है ताकि वो परफेक्ट पेरेंटस बन सकें और उनके बच्चे परफेक्ट चाईल्ड…
यहां मैंने जब कुछ लोगो से इस बारे में बात की तो क्या बोले कि कि ये क्या है … ये भी कोई सीखने की चीज है … हमें आता है कैसे पालते हैं बच्चों को … चोचलें हैं ये … कुछ ने appreciate भी किया कि हां अच्छा है …
यहां भी होना चाहिए आप कैसे पेरेंटस हैं और आपके क्या विचार हैं इस बारे में … जरुर बताईएगा स्माईल रखिए , पोजीटिव रहिए और पैशेंस भी होनी चाहिए…
स्मार्ट पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी कितनी जरुरी , स्मार्ट पेरेंटिंग कितनी जरुरी,
माता पिता , parenting tips in hindi, good parenting skills in hindi , child care in hindi language , child care tips for parents in hindi , positive parenting tips, positive parenting skills, joint family vs nuclear family, single family,
Leave a Reply