पशु पक्षियों के प्रति हमारा कर्तव्य – मूक अभिव्यक्ति का शोर – आजकल जहां इतनी बदजुबानी चल रही है… जानवरोंं को लेकर इतना मजाक चल रहा है शोर शराबा , मारधाड, लडाई चल रही है वहीं आज एक जानवर की खामोशी ने मुझे निरुत्तर कर दिया.
पशु पक्षियों के प्रति हमारा कर्तव्य – मूक अभिव्यक्ति का शोर
बात कुछ महीने पहले की है कि घर के आगे एक dog अपने नन्हेंं 4 बच्चों के साथ बैठा था … जाने अनजाने मैंने उन्हें कटोरी में दूध डाल कर दे दिया… अगले दिन जब सुबह अखबार लेने बाहर आई वो बाहर खडे मुझे ताक रहे थे.. मैंने फिर उन्हें दूध दे दिया … अब ये रोज का नियम बन गया … पहले चार से तीन dog हुए… पता नही कहां चले गए और अब कुछ दिनों एक ही रह गया बच्चा … वो कुछ नही कहता बस खामोशी से गेट की ओर ताकता रहता … मैंनें कटोरी में दूध देना जारी रखा …
अब तो हर सुबह 6 बजते और गेट खुलते ही वो सामने होता … ये कुछ महीनों से लगातार चल रहा है .. सारा दिन मुझे वो कहीं दिखाई नही देता पर सुबह सुबह वो बाहर खडा होता … आज हर रोज की तरह 6 बजे मैं बाहर आई पर वो नही दिखा … मैंनें सोचा पता नही क्या बात होगी क्योकि इतने समय से ऐसा हुआ नही … तभी अचानक सामने वाले गेट की ओर ध्यान गया वो dog गेट की रेलिंग में फंसा हुआ था और चुपचाप खुद को निकालने का पूरा प्रयास कर रहा था ..
हैरानी ये भी थी कि भौंक नही रहा था… मेरे हाथ में दूध की कटोरी थी सोच ही रही थी कि क्या करुं … क्या करुं … मन में ये भी चल रहा था कि शायद दूध की कटोरी को देख कर वो जोर लगाए और गेट की रेलिंग से निकल जाए … मैंनें दो बार दूर से आवाज देकर पुचकारा और अचानक उसने पूरा जोर लगाया और कुछ ही पलों में वो मेरे सामने था …
आज पता लगा था कि उसकी आवाज ही नही है … वो गूंगा था…… मैं बिल्कुल निरुत्तर हो गई … एक मूक अभिव्यक्ति ने मेरी आखें ही नम कर दी …
पशु और पक्षी का हमारे जीवन में महत्व – पशु पक्षी हमारे मित्र है – Monica Gupta
पशु और पक्षी का हमारे जीवन में महत्व – पशु पक्षी हमारे मित्र है . हमें हर समय इन्हें दाना पानी देते रहना चाहिए .बहुत खुशी महसूस होती है क्योकि ये हमारे मित्र read more at monicagupta.info
पशु पक्षियों के प्रति हमारा कर्तव्य – मूक अभिव्यक्ति का शोर
Rohan says
🇮🇳Thanks ,for giving information on this topic.🕊🌈⛄🌧💝💔💟