Rising Star of Music World – संगीत जगत के उभरते सितारे हैं आदित्य – अद्वितीय हैं आदित्य … अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो रास्ते बनते चले जाते हैं… आईए आज आपकी मुलाकात करवाते हैं एक ऐसी उभरती प्रतिभा से जो हैं तो डाक्टर पर संगीत के प्रति ऐसा जनून था कि डॉक्टरी छोड कर सीधा पहुंच गए मुम्बई… संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने…
अद्वितीय हैं आदित्य …
ये हैं आदित्य
आदित्य हरियाणा के सिरसा है. बचपन से डाक्टरी माहौल मिला क्योकि इनके मम्मी डॉक्टर राज और पापा डॉक्टर जी के अग्रवाल दोनों ही जाने माने डॉक्टर हैं. उसी को आगे बढाते हुए इन्होनें Delhi University से MBBS MD तो किया पर सन 2011 में संगीत ने ऐसा जादू कर दिया कि ये खुद को उससे अलग नही कर पाए और अपनी डॉक्टरी छोड कर मुम्बई जा पहुंचे… हैरानी इस बात की थी कि ना कोई जानकार न कोई गॉड फादर.. बस साथ था तो एक जज्बा, एक जोश, एक जुनून की कुछ करना है…
अद्वितीय आदित्य – जोश और जनून का जीता जागता उदाहरण …
शुरु शुरु में कुछ काम मिलने शुरु हुए… कॉलिज में पढाई के दौरान जो Indian and Western classical music सीखा था वो बहुत काम आया..
फिर शुरु हुआ सिलसिला… पहले पहल TV show और कुछ short films के लिए background music दिया. इसी दौरान Second Marriage Dot Com फिल्म जिसे Gaurav Panjwani ने डायरेक्टर किया उसमे तीन गाने दिए. जिसकी बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली..
सिलसिला बिना रुके लगातार चलता रहा जिसमें जानी मानी गायिका रेखा भारद्वाज जी के साथ भी काम करने का मौका मिला..
और फिर बहुत सारी advertisements जैसे कि Amul, Paperboat, Aggarwal Packers N Movers, Classic Diamond Jewellers में संगीत दिया.
फिर एक अन्य short film Vanvaas मे गाना दिया. जिसके बोल थे ”लहरें तो चुप है” जिसे भी बहुत सराहा गया
https://youtu.be/t-d5hEewXtY
और फिर कुछ educational short films में और बच्चों की फिल्म में भी संगीत दिया..
MTV Roots पर अपना independent गाना रिलीज किया और फिर 2016 में Zee Music Company के साथ मिलकर “लैला “ गाना तैयार किया.. जिसके YouTube पर 2 million से भी ज्यादा views हुए…
और अब You Tube channel पर तीन से ज्यादा गाने रिलीज हो चुके हैं जो हैं “ चालू चीज “ और “ चना जोर गर्म “ …
आदित्य बहुत जल्द एक एलबम भी रिलीज करने वाले हैं और उस पर उनका फोकस है…
आदित्य का कहना है कि आज वो इस मुकाम पर अपने परिवार के प्यार आत्मविश्वास और सहयोग की वजह से ही है… माता, पिता, जीवन संगिनी और छोटी बहन ने कदम कदम पर सहयोग किया.. कदम कदम पर मोटिवेट किया, प्रोत्साहित किया तभी आज वो इस मुकाम तक पहुंच पाएं हैं..
आदित्य का ये भी कहना है कि बस किसी भी काम को करने के लिए भरपूर जोश होना चाहिए फिर सारे अवसर खुद ब खुद मिलते चले जाते हैं.
वाकई..
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है…
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है….
अपनी मेहनत के बल बूते पर जिस dedication से आदित्य आगे बढ रहे हैं… वो दिन दूर नही जब वो जाने माने संगीतज्ञयों की श्रेणी में उनका नाम होगा..
शुभकामनाएं आदित्य… !!!
कुछ और जानी मानी शख्सियत….
Leave a Reply