समय पर काम करने के महत्व को समझें माताएं – बच्चोंं की पढाई पर कल मैं वीडियो देख रही थी. किसी में लिखा था कि अगर वास्तु करें या ये टोटका करें या ये मंत्र का जाप करें तो बच्चा पढाई में जरुर ध्यान लगाएगा … ये सब बातें पढ ही रही थी कि मुझे मार्किट जाना पडा … वैैैैसे सभी पेरेंटस चाहते हैं कि बच्चे खूब पढें, फर्स्ट आएं … पर कई बार समय के हिसाब से न चलने पर गडबड भी हो जाती है samay par kaam karne ka mahatva …
समय पर काम करने के महत्व को समझें माताएं
कल सुबह सुबह मैं किसी काम से मार्किट जा रही थी तो देखा मेरे आगे एक बच्चा और एक महिला शायद उसकी मम्मी होंगे जा रहे थे और बच्चा गुस्से मे बोल रहा था कि आज भी आपने बस मिस करवा दी … आप सुबह जल्दी किसलिए नही उठ सकती … अब पापा को बोलना पडेगा और पापा भी आफिस के लिए लेट हो जाएगें … ऐसा होता है अकसर … हम सभी के साथ होता है … कभी कभार हो जाए तो कोई बात नही पर जब ये ही रुटीन बन जाए तो बहुत दिक्कत होती है और टेंशन अलग …
सुबह तो एक एक मिनट बहुत कीमती होता है इसलिए बहुत सोच समझ कर प्लानिंग कर लेनी चाहिए
कई बार तो सुबह सुबह समझ ही नही आता कि खाने में क्या दें … मैगी या फिर अचार परौंठी … बच्चे भी नाराज हो जाते हैं कि या आप हर रोज अचार ही देते हो … तो ऐसा क्या करें … या शर्ट नही मिल रही या नोट बुक कहां रख दी या डायरी में साईन करवाने हैं … ऐसी प्रोब्लम न हो ऐसे में क्या करना चाहिए . चलिए मैं बताती हूं
मेरी एक सहेली डिनर के बाद हर रोज बच्चों को कहानी सुनाती है और कहानी सुनाने से पहले वो रसोई ठीक करती है प्लानिंग करती है कल टिफिन में क्या देना है और इसई बीच बच्चे भी अपना स्कूल बैग लगा लेते हैं और अपना यूनिफार्म एक तरफ रख देते हैं ताकि सुबह मारा मारी न हो … और मम्मी एक काम और करती हैं कि सुबह अगर पाचं बजे उठना है तो पौने 5 का अलार्म लगाती हैं ताकि कुछ समय अपने लिए भी निकाल पाए और सारा काम आराम से हो जाए …
एक बार अपना कर देखिए और अगर आपके पास भी कोई अच्छे अच्छी टिप्स हैं तो जरुर बताईए ताकि हम सभी के काम आए
जब हमारा समय और काम दोनो ही आपकी मुट्ठी में होता है तब आपके सामने और भी कई राहें खुल जाती हैं, हमें नए मौक़े मिलते हैं जिनका आनंद हम फ़ुर्सत के समय में उठा सकते हैं
यह हमारी प्रतिष्ठा को भी बढ़ाता है। जब आप अपना कार्य समय पर करते है वो भी अच्छे से तो इससे आपके स्कूल और ऑफ़िस में हमारा नाम होता है।
समय पर विचार , छोटे बच्चों को कैसे पढ़ाये , छोटे बच्चों को पढाने में समय की महत्ता , बच्चों की पढ़ाई के लिए जरुरी है planning … प्लानिंग
Leave a Reply