जिंदगी का सबसे बड़ा कड़वा सच – बच्चों के सुखद भविष्य के लिए पेरेंट्स को देना होगा ध्यान – नशा नाश का कारण- अगर हम बच्चे को अच्छा भविष्य देना चाह्ते है तो … क्या करना होगा … !! अगर हम बच्चे को अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं … तो … क्या करना होगा … क्या करना होगा उस बात बताने से पहले एक incident बताना चाहूंगी …
जिंदगी का सबसे बड़ा कड़वा सच – बच्चों के सुखद भविष्य के लिए पेरेंट्स को देना होगा ध्यान – नशा नाश का कारण
बात कल सुबह की है. कल मैं किसी काम से स्टाप पर खडी थी वहां एक बच्चा भी खडा था स्कूल बैग टंगा हुआ था … स्कूल बस की इंतजार कर रहा था … तो मैंने ऐसे ही उससे बात करनी शुरु कर दी.. कौन सी क्लास मे हो तो बोला 4 क्लास मे … फिर चुप हो गया…अब क्या बात करुं … मैंनें कहा कि अब तो बहुत सारी छुटटिया आएगीं … वो बोला छुट्टी ?? मैंने कहा हां क्योकि अब बहुत सारे फैस्टीवल जो आएंगें … आपको कौन सा फैस्टीवल सबसे ज्यादा पसंद है तो वो बोला कोई नही … मैंनें सोचा मजाक कर रहा है क्योकि ऐसे कैसे हो सकता है.. वो बोला कोई भी अच्छा नही लगता क्योकि पापा उस दिन और ज्यादा शराब पीते हैं और फिर गंदे हो जाते हैं मारते भी हैं … इतने में उसका ओटो आ गया और वो चला गया और मैं सोचती रह गई कि बच्चा बोल क्या गया…
बच्चे तो खुश होते हैं कि त्योहार आए … और ये बच्चा … इसकी चेहरे की मासूमियत और मुस्कुराहट तो मानो गायब ही हो गई थी … और उसकी जगह ले ली थी एक कठोरता ने …एक रुखे व्यवहार ने
अब मैं आती हूं अपनी पहली की बात पर … बच्चो को अगर अच्छा भविष्य देना चाह्ते हैं तो अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं तो जो पेरेंट्स नशा करते हैं उन्हें नशे जैसे बुरी आदत को छोडना होगा ..
वैसे मैंने फेसबुक पर देखा था एक फोटो में 6 – 7 साल की बहुत प्यारी सी लडकी थी और उस के हाथ में एक बैनर था जिस पर लिखा था मेरे पाप ने कहा है कि अगर मेरे फोटो को 1000 लाईक मिलेंगें तो वो सिग्रेट छोड देंगें किसी ने कमेंट लिखा हुआ था कि कैसा पिता है छोड खुद नही सकता और सहारा बच्चों का ले रहा है ??
जो पिता नशा करते हैं उनके बच्चों के साथ साथ दो बातें हो सकती हैं …
बहुत ज्यादा नशा करेंगें , मार पिटाई करेंगें तो
या तो बच्चा आपको नापसंद करना शुरु कर देगा … नफरत करना शुरु कर देगा …
या वो भी नशा करना शुरु कर देगा …
वो पहले चोरी से लेगा फिर सामने लेगा फिर जैसा आप बर्ताव करते हैं वैसा करना शुरु कर देगा … और फिर अच्छा इंसान कैसे बनेगा …
हर समय उसके मन में गुस्सा भरा रहेगा … न वो पढाई में ध्यान लगा पाएगा …असफल , फेल होते जाएगें और मन में हीन भावना घर करती जाएगी और फिर आपकी तरह ही सहरा लेंगें … नशे का … न किसी और जगह … एक निराशा धिरता चला जाएगा … बच्चा …
और आपके स्वास्थ्य की तो बात ही नही हो रही वो कितना नुकसान करेगा … वो अलग विषय है … तो
बच्चे का अच्छा भविष्य चाहते हैं तो बहाने छोडिए … बच्चों की खातिर ही इसे छोड कर बच्चों के साथ समय बिताईए उन्हें अच्छे संस्कार दीजिए … उनके रोल मॉडल बनिए
वैसे आपकी क्या राय है इस बारे में … जरुर बताईएगा … !!
जिंदगी का सबसे बड़ा कड़वा सच – बच्चों के सुखद भविष्य के लिए पेरेंट्स को देना होगा ध्यान – नशा नाश का कारण
Leave a Reply