न्यूज़ चैनल और मुद्दे – किसने बिगाडा देश का माहौल … न्यूज चैनलों पर मुद्दा गरमाया हुआ है. चैंनलों पर अलग अलग पार्टियों के महारथी, पत्रकार और न्यूज एंकर ऊंची आवाज में लगभग चिल्लाते हुए अपनी अपनी बात रख रहे हैं. आखिर किसने बिगाडा… हिंदू, मुस्लमान, वोटरों ने, आरक्षण ने, घर वापसी ने , संघ ने ,चुनावों ने, नेताओ की फालतू बयानबाजी ने, कांग्रेस ने, भाजपा ने, आप पार्टी ने या ….. !!!
न्यूज़ चैनल और मुद्दे –
आधा घंटा या 40 मिनट का कार्यक्रम और एक नन्हा सा, छोटा सा ब्रेक ( जोकि बोलने में छोटा सा ब्रेक होता है लेकिन आधा घंटे मॆं लगभग आठ दस बार तो आता ही है) और लड झगड कर कार्यक्रम समय कम होने की वजह से समाप्त हो जाता है और मुद्दा अनसुलझा रह जाता है कि आखिर किसने बिगाडा देश का माहौल… पर मेरे विचार से देश का माहौल बिगाडने मे इन न्यूज चैनलों का ही बडा हाथ है.
बात सीधी सी है. किसी ने अगर कुछ कहा तो खबरिया चैनल नमक मिर्च लगा कर महज टीआरपी बढाने के लिए बहस करते हैं. कभी टवीटर को बीच मे धसीट लाते हैं तो कभी बयानों को तोड मरोड कर पेश किया जाता है और सबसे दुखद या हास्यास्पद बात तब होती है जब चैनल एक पक्षीय हो जाते हैं और पार्टी विशेष की भाषा ही बोलते हैं… हां, अपवाद हर क्षेत्र में होते हैं इसमें भी हो सकते हैं पर सच मानिए दिखाई नही देते.. तो मैं ज्यादा समय लिए, कोई ब्रेक लिए एक बात विश्वास पूर्वक कह सकती हूं कि देश का माहौल किसने बिगाडा है !!
न्यूज़ चैनल और मुद्दे आपको कैसा लगा ??? जरुर बताईगा !!