क्लिक करिए और सुनिए मजेदार आपबीती
ऑडियो – मानसून और झमाझम बारिश
अगर आपके पास 2 मिनट और 42 सैंक़िड हैं तो सुनिए ये मजेदार आपबीती …
जबसे खबर सुनी कि मानसून आने वाला है और इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होगी तो यकीनन मन मयूर नाच उठा कि एक बार फिर सौंधी सौंधी मिट्टी की महक आएगी और किचन गर्मा गर्म टिकी समोसे पकौडे की खुश्बू से भर जाएगा.बारिश में ना सिर्फ भीग कर आनंद लेंगें बल्कि कागज की नाव भी चलाएंगें.. अरे इससे पहले कि आप भी बारिश मे खो जाए जरा ये आपबीती तो सुनिए …
इसे भी जरुर सुनिए
Leave a Reply