क्लिक कीजिए और सुनिए दो मिनट और 11 सैकिंड की ऑडियो
बीमार का हाल अच्छा है
उनके देखे से जो आ जाती है उनके आने से जो आ जाती है चेहरे पर रौनक वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है. अगर आप भी किसी बीमार से मिलने जा रहे हैं तो इसे जरुर सुनिए
कुछ देर पहले जब पता लगा कि एक जानकार को वायरल हो गया तो तुरंत फोन करके हाल चाल पूछा तो उसने हंसते हुए बताया कि अरे नही मुझे वायरल नही हुआ बल्कि मेरी पोस्ट वायरल हुई है .. ओह !!मैने उसे बधाई देते हुए फोन रख दिया …ह हा हा वैसे कंफूजन हो जाता है अक्सर..
एक बार मेरी Facebook dost जब अपनी बीमारी की बात फेसबुक पर लिखी तो कमेंटस की भरमार लग गई उसी शाम को जब वो मुझे मार्किट मे मिली तो मैने तबियत पूछी कि कैसी है तो बोली कौन सी तबियत … वो तो बस कमेंटस के लिए … थोडा चेंज के लिए लिख दिया … हे भगवान वैसे चेंज से याद आया कि चेंजिंग वेदर है मौसम कभी गर्मी तो कभी बरसात का है बदलते मौसम में कोई मित्र, रिश्तेदार, जानकार या परिवार का कोई न कोई व्यक्ति जरुर बीमार है… ऐसे में मिलना भी जरुरी हो जाता है पर मिलने से पहले कुछ बातें जरुर ध्यान रखना चाहिए…
संडे का दिन best होता है क्योकि सभी की छुट्टी होती है ऐसे में sunday को बेशक जाए पर ज्यादा देर बैठे नही कई बार हम नाश्ते के समय जाते हैं और डिनर dinner करके ही वापिस आते हैं ऐसे में मरीज के परिवार को दिक्कत हो जाती है कि वो मरीज को देखे या महेमानो को ..क्योकि कई बार मेहमान आवभगत न होने पर नाराज भी हो जाते है…
मरीज से समय लेकर जाना भी बेहतर रहता है अगर वो hospital में हैं तो वहां के टाईमिंग तो fix होते ही हैं पर अगर घर पर जा रहे हैं तो कम समय लगाईए ज्यादा देर रुकना भी समझदारी नही जरुरी बात यह भी है कि मरीज को मोटिवेट motivate करें ना कि उसकी बीमारी का रोना रोए और दुख जताए .
इतना ही नही कई बार हम जाते तो मरीज से मिलने हैं पर वहां अपनी बीमारी का रोना शुरु कर देते हैं. वो भी सही नही है और अब उनके लिए बात जो खुद पेशेंट हैं …कई बार बीमार होने पर हम आत्मविश्वास खो देते हैं … उदास हो जाते है घबरा जाते हैं पर हिम्मत रखिए हौंसला रखिए और अपनी इच्छा शक्ति मजबूत रखिए
क्योकि मजबूत इच्छाशक्ति से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है…कल फिर मिलूगी एक नए topic के साथ तब तक अपना ख्याल रखिएगा … Take care … बाई bye bye
Leave a Reply