क्लिक करिए और सुनिए 2 मिनट और 9 सैंकिंड की Audio – Sunday Special
महिलाओं की भूमिका और संडे स्पेशल
दोहरी तीहरी या चार गुणा भूमिका लिए कभी house wife कभी home maker तो कभी गृहणी ना जाने कितने नामों से पुकारी जाती है महिला .. और छुट्टी यानि संडे तो बस पूछिए मत …
जहां लोग फेसबुक पर अपना स्टेटस अपलोड करते हैं कि कब आएगा sunday .. क्योकि सनडे यानि आराम ही आराम. या मनडॆ आते ही अपना चेहरा उदास बना लेते हैं… वही home makers जुटी रहती हैं अपनी भूमिका निभाने में ..
संडे की सुबह मैं अपनी एक ऐसी ही सहेली के घर गई तो बच्चों के शोर से पूरा घर गूंज रहा था. बोली आज ओवर टाईम करना है ?? मैने पूछा अरे !! कैसे कही join किया क्या तो हंस कर बोली नही री … आज संडे है ना इनकी और बच्चों की छुट्टी है ये सब मस्त है पूरा दिन धमा चौकडी मचाने वाले हैं जबकि उसका आज पूरा दिन रसोई मे बीतने वाला है … बारी बारी करके सो कर उठेंगें …अलग अलग नाश्ते की फरमाईश होगी नाश्ता निबटते ही लंच का समय हो जाएगा फिर बाजार भी शापिंग पर ले जाना होगा..
जहां दिन भर कभी बच्चों के दोस्त खेलने आते रहेंगे वही इनके भी दो चार दोस्त गपशप के लिए आ ही जाएगें … और मौसम अच्छा हुआ तो शाम को पकौडे शकौडे … फिर कोई रिश्तेदार … मैने कहा … अरे बस बस बस … ओह मैं तो सुनते सुनते ही थक गई.. संडे यानि सारा दिन काम ही काम ..इस पर वो मुस्कुराते हुए बोली हां.. तो??? ..
एक दिन ही तो मिलता है सभी को मिलकर मस्ती करने का… नही तो बच्चे सुबह से शाम तक school, पढाई, टयूशन, होम वर्क …ना आराम न नींद … !! वही इनका आफिस मीटिंग… ना खाने का ख्याल और न अपनी सेहत का …
मैंं भी मुस्कुरा दी क्योकि ये बात तो एक मां ही सोच सकती है … वैसे मैं कुछ ऐसी महिलाओ को भी जानती हूं जो संडे को कुछ ज्यादा ही टेंशन ले लेती है और दुखी होकर प्रार्थना करती हैं कि जल्दी से मंडॆ आए और सब अपने अपने काम पर जाए …!
मेरे विचार से.. अगर हर काम मिलजुल कर खुशी खुशी किया जाए तो कोई भी छुट्टी हो या संडे का मजा दुगुना होते देर नही लगती वैसे आप अपना संडे या छुट्टी का दिन कैसे मनाते हैं जरुर बताईएगा..
जाते जाते एक खूबसूरत बात दुनिया में दो जगह रहने के लिए बहुत बेहतर हैं पहली या तो किसी के दिल में या फिर दुआओ में … कल फिर मिलूगी एक नए विषय के साथ तब तक अपना ख्याल रखिए … बाय 🙂
Leave a Reply