क्लिक करिए और सुनिए एक मिनट और 34 सैंकिंड का ऑडियो
मोटिवेशनल विचार – एक टॉनिक ऐसा भी
एक ऐसा टॉनिक जिसकी हर बच्चें,बडे, युवा, महिला, बुजुर्ग को जरुरत होती है और वो हमारे पास होता भी है पर इस्तेमाल नही करते..
कई बार जिंदगी में ऐसे पल आते हैं जब हम बहुत उदास और अकेला महसूस करते हैं हमें महसूस होता है कि या तो कोई हमें अकेला छोड दे या फिर हमारी भावनाओं को सुने और उसे समझे…
कुछ देर पहले मेरी सहेली मणि का फोन आया और बोली कि जब तुझे cold, cough और बुखार हुआ था तो कौन से ऎंटीबायोटिक ली थी क्योकि उसकी भी वैसी ही तबियत खराब हो गई है … अरे … मैने कहा बिना डाक्टर को दिखाए दवाई नही लेना मैं आती हूं अभी …वैसे हम लोगो में tolerance नाम की चीज बची ही नही जरा भी दर्द हुआ नही कि pain killer या एंटीबायोटिक गटक ली..
सोचते हैं कि ये तो भई रामबाण है दर्द ठीक हो जाएगा पर ये भूल जाते हैं कि उस दवाई को खाने के बाद जो after effects होंगें उसका क्या?
मैने पढा भी था कि चीन और अमेरिका को भी हमने एंटीबायोटिक खाने के मामले में पीछे दिया है. हे भगवान !! वैसे एंटीबायोटिक से ज्यादा हमें tonic और विटानिम की जरुरत है.और ये टॉनिक और विटामिन हम सभी के पास हैं बस इस्तेमाल नही करते …
ये टानिक है .. दो शब्द प्यार के बोलने की कि. कैसे हो ?? मुझे तुम्हारी परवाह है . एप्रीशीएट करने के अरे वाह.. ये तो बहुत खूब है … उत्साहित करने का कि ये तो तुम कर ही सकते हो… और् हर बात पर motivate करने के… अगर हम ये शब्द टॉनिक और विटामिन रुप मे अपने साथ साथ दूसरों को भी देंगें तो मतलब ही नही कि थकावट, दुख , तकलीफ पास भी आने की जुररत कर सके ..
मैं तो अपनी सहेली को एंटीबायोटिक की बजाय यही विटामिन और टॉनिक देने जा रही हूं और आप … अरे सोचिए मत फोन या मैसेज करके या मिलकर अपनो को ये tonic दे कर तो देखिए गारंटी है कि यकीनन आपको उनके चेहरे पर नई चमक, नई खुशी और नई स्फूर्ति नजर आएगी…
मोटिवेशनल विचार – एक टॉनिक ऐसा भी – ऑडियो के बारे में आपके क्या विचार हैंं जरुर बताईएगा …
Leave a Reply