एक स्टार्टअप जिंदगी के नाम
क्लिक कीजिए और सुनिए दो मिनट और 12 सैकिंड का audio . एक स्टार्टअप जिंदगी के नाम. बजाय अपनी की गई गलतियों को लेकर पछताने के दुखी होने के खुद को नया स्टार्टअप दीजिए …
जिंदगी बहुत खूबसूरत है
एक स्टार्टअप जिंदगी के नाम … जिंदगी में कई बार कुछ पल ऐसे आते हैं जब हमें खुद पर पछतावा होता है खुद पर गुस्सा आता है कि ये मैने क्यू किया या ये मैं अगर ये नही करता तो वो नही होता … जैसाकि नकल करते टीचर ने देख लिया और फंस गए या अपने किसी जानकार को अपना समझते हुए अपने सारे सीक्रेट बता दिए या फेसबुक टविटर पर बिना सोचे समझे कुछ ऐसा लिखा दिया जिससे अब पछतावा हो रहा है कि काश मैं ये नही करता .. मेरे विचार से बजाय निराश, हताश दुखी और मायूस होने के अपनी की हुई गलती से सबक लेना चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि ऐसी बात दुबारा न हो …
देखिए दुनिया ऐसी ही है वो बहुत जल्दी बात भूल जाती है पर अगर हम ही बात दिल से लगा कर बैठ जाएगें तो दुनिया कैसे भूलेगी उसे तो मजा ही आएगा आपको कुरेदने में … इसके लिए हमे अपने आप खुद से वादे करने होंगें …
खुद को नया स्टार्ट देना होगा वो कहते हैं ना कि just forget about the past and “move on. आगे बढो …इसके लिए temptations को कंट्रोल करना होगा … उन बातों से ध्यान हटाना होगा जो हमारा ध्यान आकर्षित करती हैंattention divert करती हैं … दोस्त ऐसे सेलेक्ट करने होंगें जो हमे मोटिवेट करें हौंसला दें … ना कि हमारा मजाक बनाए … इसके लिए जरुरी ये भी है कि जो भी हमारी बुरी आदतें हैं जो भी बुरी आदतें हैं उसे छोडे… अपना एक टाईम टेबल बनाए और टाईम मैनेजमैंट पर पूरा ध्यान दें … अपने जीवन के सिद्दांत बनाए … और उसी पर चलने का प्रयास करें
और इस सब में जरुरी है कि पॉजीटिव रहें क्योकि सकारात्मता ही हमें आगे ले जा सकती है … अपनी अंतरामा की आवाज सुने … और प्र्यास यही रखे कि आप जो भी काम करें उसके प्रति ईमानदार रहें …
बीति ताहि बिसार दे आगे की सुधि ले .. जो होता है अच्छे के लिए होता है कहते भी हैं न कि मन चाहा हो तो अच्छा और ना हो तो और भी अच्छा क्योकि अब हो होता है जो भगवान को अच्छा लगता है …
कल फिर मिलूगी एक ने स्टार्ट अप के साथ ..
जी बिल्कुल, स्टार्टअप के साथ तब तक खुश रहिए मुस्कुराते रहिए…
Leave a Reply