क्लिक कीजिए और सुनिए एक मिनट और 53 सैकिंड की छोटी सी ऑडियो
हमारा घर, स्वच्छता और वास्तु शास्त्र
वास्तु के अनुरूप आमतौर पर हम लोग आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाकर घर का निर्माण करवाने लगें हैं पर इसका मतलब यह भी नही कि दिखावे के लिए खूब पैसे खर्च करें पर छोटी छोटी सी बातों को अनदेखा कर दें.
कौन सी छोटी छोटी सी बात ?? अगर आप जानना चाहतें हैं तो आपको ऑडियों सुनना ही पडेगा और अमल भी करना पडेगा
वास्तु – Monica Gupta
लेख -वास्तु मेरी एक जानकार ने नया घर बनाया है उसी के घर गई तो उसके कोई परिचित बैठे थे और पूरे घर का मुआयना करने के बाद वो सहेली को गुस्सा हो रहे थे कि वास्तु के हिसाब से ये नही किया वो नही किया. इस पर सहेली ने बोला कि जितना आर्किटेक्ट को पता था उस हिसाब से किया है बाकि अपना खर्चा भी देखा है इस पर वो बोले कि उन्होनें भी अपना नया घर बनाया है और हर जगह वास्तु ही वास्तु रखा है. अपने नए घर में हर कमरे मे बाथरुम में, छ्त पर हर जगह वास्तु के हिसाब से किया है . read more at monicagupta.info
Leave a Reply