क्लिक कीजिए और सुनिए 1 मिनट और 48 सैंकिंड की ये ऑडियो हम और हमारे सामाजिक दायित्व. आईए स्मार्ट बनें .
हम और हमारे सामाजिक दायित्व
अगर कोई पानी बचाता है, सडक के नियम अपनाता है या स्वच्छता का ख्याल रखता है तो क्या, वाकई में हमे, उनका मजाक बना कर demoralize करना चाहिए या उनसे inspire होकर सीख लेनी चाहिए … !!
आजकल मेरी एक friend मजाक का कारण बनी हुई है. वजह ये है कि उन्होनें अपने घर में पानी की मोटर के साथ सायरन लगवा लिया है ताकि जैसे ही पानी की टैंकी भरे सायरन बज जाए और् वो मोटर का स्विच बंद कर दे.. ता कि पानी waste न जाए पर नेबर्स मजाक बना रहे है हंस रहें है कि बडी आई बचत करने वाली!!
वही अगर कोई सडक के किनारे अपना वाह्न रोक कर मोबाईल पर बात करता है तो अक्सर उस पर भी बहुत हंसा जाता है कि ये देखो बडा आया ट्रैफिक rules को मानने वाला
और आज की बात भी सुनिए मैं अपनी सहेली के घर गई हुई थी उसका बेटा 5 क्लास मे है और वो पिकनिक पर गए हुए थे वो मेरे सामने ही लौटा और कपडे बदलने के बाद जब उसकी मम्मी कपडे तह करने लगी तो देखा कि उसकी जेब में कुछ् चिप्स और नमकीन के खाली रैपर थे उसने गुस्सा किया कि वो फेंके क्यो नही बेटे ने बताया कि वहां डस्ट बीन नही था इसलिए सोचा घर पर ही फेंक दूंगा फेंक दिया. इस पर बजाय शाबाशी मिलने के उसे डांट पडी की सफाई का सारा ठेका तूने ही लिया हुआ है क्या .. बडा आया खुद को समझने वाला.. !!!
अब बताईए अगर कोई पानी बचाता है, सडक के नियम अपनाता है या स्वच्छता का ख्याल रखता है तो क्या, वाकई में हमे, उनका मजाक बना कर demoralize करना चाहिए या उनसे inspire होकर सीख लेनी चाहिए … !!
वैसे
आँखें भी खोलनी पड़ती हैं,रोशनी के लिए……
सिर्फ सूरज निकलने से, अँधेरा दूर नहीं होता
हम और हमारे सामाजिक दायित्व के बारे मे आप क्या सोच रखते हैं जरुर बताईएगा …
ऑडियो – सिग्रेट पीना सेहत के लिए हानिकरक है क्या
Leave a Reply