टैटू गुदवाना और रक्तदान – 14 जून यानि World Blood Donor Day पर मैं कुछ लिखने का सोच ही रही थी कि घर पर जानकार आ गए … बातो बातो में उन्होने बताया कि उनकी मंगेतर fiancee का बर्थ डे है और वो उसे अपने हाथ पर टैटू बनवा कर गिफ्ट देना चाह्ते हैं जिसमें उसका नाम होगा वो बता ही रहे थे कि तभी उनके पास किसी का फोन आया और वो बोले कि कल सुबह तो उन्हे कही जाना है बस वहां से फ्री होते ही वो ब्लड डोनेट करने आ जाएगें.
टैटू गुदवाना और रक्तदान
फोन रखते हुए उन्होनें बताया कि दोस्त का फोन था blood donate भी करना है पहली बार.. पहली बार ब्लड डोनेट करेगें सुन कर मुझे अच्छा लगा पर मुझे हैरानी भी हुई….. वो इसलिए कि मुझे इतना पता था कि टैटू बनवाने के 6 महीने तक ब्लड डोनेट नही कर सकते. जब मैनें उन्हे ये बात बताई तो वो बोले कि उन्होने ऐसा सुना तो नही और वैसे भी टेटू ब्लड डोनेट करने से कैसे रोक सकता है…
लिंक क्लिक कीजिए और सुनिए 2 मिनट और 5 सैंकिंड का ये ऑडियो – टैटू गुदवाना- रक्तदान और हमारी जागरुकता
ऑडियो – टैटू गुदवाना- रक्तदान और हमारी जागरुकता
फोन रखते हुए उन्होनें बताया कि दोस्त का फोन था ब्लड डोनेट भी करना है पहली बार.. पहली बार ब्लड डोनेट करेगें सुन कर मुझे अच्छा लगा पर मुझे हैरानी भी हुई….. वो इसलिए कि मुझे इतना पता था कि टैटू बनवाने के 6 महीने तक ब्लड डोनेट नही कर सकते. जब मैनें उन्हे ये बात बताई तो वो बोले कि उन्होने ऐसा सुना तो नही और वैसे भी टेटू ब्लड डोनेट करने से कैसे रोक सकता है…
मैने उन्हे बताया कि जितना मैने पढा और सुना है वो ये है कि ब्लड बैंक की पॉलिसी के अनुसार टैटू बनवाने के बाद ब्लड ट्रांसफ्यूजन जैसी बीमारी का खतरा बढ़ जाता हैइसलिए नियम के अनुसार टैटू गुदवाने के बाद 6 महीने तक किसी भी स्थिति में ब्लड नहीं लिया जा सकता क्योंकि इससे इन्फेक्शन फैलने का खतरा होता है इसलिए जब तक डाक्टटर की तरफ से क्लीन चिट न मिले हम ब्लड डोनेट नही कर सकते.
रक्तदान करना वाकई पुण्य का काम है पर इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी की जान बचाने की बजाय हम उसकी जान ही जोखिम में न डाल दें…..
इसलिए रक्तदान करते वक्त अगर हमने अपने शरीर पर टैटू गुदवाया है तो सचेत हो जाइए, हमारा ये फैशन, ये दिखावा न सिर्फ HIV और हेपेटाइटिस के संक्रमण को invite है बल्कि खतरनाक एलर्जिक रिएक्शन के साथ साथ ब्लड डोनेशन जैसे पुण्य कार्य से भी वंचित कर सकता है…
घर पर आए जानकार शायद अब समझ चुके थे और वो अपने दोस्त को फोन करके बोल रहे थे कि वो सुबह ही आ जाएगे ब्लड डोनेट करने … !! वैसे अगर आप ने भी हाल ही मे टैटू गुदवाया हो और blood donate करने का सोच रहे हो तो एक बार जरुर विचार कीजिएगा….
Blood Donation जरुर पढिएगा
14 जून यानि World Blood Donor Day
Rakesh says
जब हम टैटू बनाने की शॉप पर जाते हैं तो देखते हैं की कई बार टैटू बनाने वाले एक ही सुई का उपयोग सभी पर करते हैं। ऐसा करने से कई संक्रमण वाली बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है।