Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for Monica Gupta

February 17, 2015 By Monica Gupta Leave a Comment

हर हर महादेव – महाशिवरात्रि

हर हर महादेव - महाशिवरात्रि

हर हर महादेव – महाशिवरात्रि – आज महाशिव रात्रि केशुभ अवसर पर हमें शिव जी से बहुत कुछ भी सीखना चाहिए. जैसाकि शिव जी के माथे पर चादँ शांति का प्रतीक है, बस वैसे ही अपना दिमाग शांत रखना चाहिए.

हर हर महादेव – महाशिवरात्रि

उनके मस्तक से निकली गंगा भी इसी बात की प्रतीक है कि गुस्से के पल को भी शांत होकर बिताएं. घर परिवार मे छोटे-मोटे फैसले लेते हुए मन को शांत रखें अगर खुद ही बात-बात पर चिल्लाकर बोलेगें तो घर मे कलह ज्यादा बढ़ जाएगी.

बात यह भी नही है गुस्सा करना ही नही चाहिए.करे पर वो भी एक मर्यादा मे रह कर ही करें अन्याय,अनुशासन हीनता आदि के लिए अगर गुस्सा किया जाए तो मगंलकारी ही होता है

हर हर महादेव - महाशिवरात्रि

हर हर महादेव – महाशिवरात्रि

शिव जी ने विषपान किया था. ना तो उसे निगला था और ना ही उसे बाहर निकाला था. बस गले में ही रखा था, वैसे ही. घर की परेशानी को ना तो बाहर किसी को बताए और ना ही उसे दिल से लगा कर बैठे. कलह हर घर में होती है, लेकिन अगर वो उसे बाहर के लोगो को बताएगे तो बात बढ़ जाएगी और अगर गले से नीचे उतार लेगे तो खुद तबियत खराब करके बैठ जाएगे.

शिव जी का वाहन बैल,उमा का वाहन सिहं, शिव का कंठ हार सर्प, गणेश जी का मूषक और कार्तिक का वाहन मोर है पर शिव की महिमा देखिए आपस मे पुश्तैनी दुश्मनी होते हुए भी सभी एकता और प्रेम मे बंधे हुए है .हमें भी इसी दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए कि किस प्रकार परिवार में सभी को प्यार से रखा जाए. प्यार से बोलिए …

जोश से बोलिए हर हर महादेव !!!

सत्यम शिवम सुंदरम- ॐ नम: शिवाय – Monica Gupta

सत्यम शिवम सुंदरम- ॐ नम: शिवाय सत्यम शिवम सुंदरम …वातावरण शिवमय हो रहा है. मंदिर मे लम्बी भक्तों की कतारे शिवलिंग पर दूध चढाने के लिए आतुर… बाबा भोले नाथ की बहुत बातें ऐसी हैं जो जाने अंजाने हमें शिक्षा दे जाती हैं…. See more…

 

July 2, 2014 By Monica Gupta Leave a Comment

फिर कभी और सही

Photo by Leda Carter

Photo by Leda Carter

 फिर कभी और सही …. (कविता)

कुछ अल्फाजों को मन के पिंजरे से आजाद तो करना चाह्ती हूं

पर

डरती हूं

कोई इन्हे आहत न कर दे

या

पढ कर किसी के अश्रू न छ्लक जाए

या

चुरा कर कोई अपने ही पिंजरे मे कैद न कर ले

सोचती हूं

हर खुशी , गम , नाराजगी में बरसों से सहेजा है इनको

बहुत अजीज हो चुके हैं ये मेरे

बस

एक टक निहार कर कैद ही रहने दिया

और

रोक लिया आज भी इन्हे उडान भरने से

कभी खुद ब खुद ही ढलक जाए तो अलग बात है

वैसे

फिर कभी और सही ( मोनिका ग़ुप्ता)

June 16, 2014 By Monica Gupta Leave a Comment

AAP News 14 June

AAP News 14 June

AAP News 14 June – आम आदमी पार्टी और सोशल मीडिया आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके  कार्यकर्ता  और   सोशल मीडिया   है जो बेहद महत्वपूर्ण और सशक्त  माध्यम से अपनी बात जन जन तक पहुचा रहा  है.

AAP News 14 June

आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम ऐसे कार्यकर्ताओ से बेहद उत्साहित है जो अलग अलग तरीके से आम आदमी पार्टी को योगदान दे रहे हैं.

आप की टीम  सभी ऐसे इच्छुक  कार्यकर्ताओ को  जोकि दुनिया के किसी भी कोने मे रहते हो  आमंत्रित करती हैं जो सोशल नेट वर्किंग के माध्यम से भी सहयोग दे सकते है.

आप का कहना है कि अगर आप पहले से कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहे हैं और आपने फार्म भी भरा हुआ है फिर भी आप दुबारा फार्म भर कर उन सभी आप कार्यकर्ताओ और सहयोगियो के साथ शेयर कर सकते है जोकि आप  सोशल मीडिया के साथ जुडने के इच्छुक है.

AAP News 14 June

 

June 13, 2014 By Monica Gupta Leave a Comment

जय रक्तदाता – रक्तदान का महत्व

Blood Donors -blood donors list

जय रक्तदाता – रक्तदान का महत्व समझते हुए हमें न सिर्फ रक्तदान blood donate करना चाहिए बल्कि स्वैच्छिक रक्तदान जैसे रक्तदान महादान होता है  के लिए लोगो को प्रेरित भी करते रहना चाहिए..

जय रक्तदाता – रक्तदान का महत्व

बात 1974 की हैं तब मैं  नौ साल की थी. हम हरियाणा के जींद मे रहते थे. वहां शाम को अक्सर रेस्ट हाउस मे खेलने जाते. वहाँ  एक पानी से भरा pond था. खेलते खेलते अचानक एक लडकी उसमें  गिर गई बच्चे तो बहुत खेल रहे थे पर मैंने आगे बढ कर  उसे डूबने से  बचाया.

उस दिन सभी बच्चे मेरी जयजयकार करते हुए उस लडकी को घर ले गए. उस दिन के बाद से  और लगभग आज से 6 साल पहले तक मैं यह बात हर किसी को बताती कि मैनें एक बच्ची को डूबने से बचाया.( वैसे वो लडकी आज चंडीगढ मे सफल वकील है) 

…. पर तीन साल पहले जब मुझे  रक्तदान और रक्तदाता के बारे मे जानकारी हुई और  मैने इस क्षेत्र मे काम करना शुरु किया तो उस बचपन की धटना को मै बिल्कुल भूलती चली गई. तीन साल पहले एक मित्र का फोन आया कि 2 साल की बच्ची के दिल आप्रेशन होना है खून चाहिए तब अपने पति संजय जी की मदद से दो चार डाक्टरो को फोन किया और  अनायास ही उस बच्ची की मदद  हो गई यानि खून का इंतजाम करवा दिया और दस दिन बाद बच्ची  सकुशल घर लौट गई.

यकीन मानिए उस दिन जो खुशी म्रे दिल ने महसूस की उसका में शब्दों में वर्णन ही नही कर सकती.

इसके बाद और भी फोन आने लगे और  मैने अपना देश भर में नेट वर्क बनाना शुरु किया और तब से अब तक कितने  लोगो की मदद कर चुकी हूं अब गिनती भी नही है इसके लिए मेरा अकेली का  योगदान नही था. इसके लिए मेरे मित्र  बहुत सहायक सिद्द हुए हालांकि बहुत को तो मैं जानती भी नही हूं मात्र फोन पर ही बात हुई  पर यह जरुर पता था कि यह लोग रक्तदान के प्रति बेहद बेहद जागरुक है और वाकई में,  इस क्षेत्र मे कुछ करना चाहते हैं

जय रक्तदाता - रक्तदान का महत्व

जय रक्तदाता – रक्तदान का महत्व

14 जून वर्ड ब्लड डोनर्स डे के उपलक्ष मे मैं अपने कुछ रक्तदाता  दोस्तों को धन्यवाद देना चाह्ती हूं…  डाक्टर संगीता पाठक (दिल्ली) डाक्टर रवनीत कौर(चंडीगढ), श्री राकेश सांगर (पंचकुला) , दिल्ली की ब्लड कनेक्ट की पूरी कर्मठ, जोशीली और मेहनती  टीम,  श्री राजेंद्र महेश्वरी(भीलवाडा), श्री दीपक शुक्ला(जलगांव) , डाक्टर सोनू सिह (दिल्ली),रोटरी ब्लड बैंक  दिल्ली से आशा बजाज ,  मंजुल पालीवाल  रोहतक हरियाणा से, जगदीश कुमार (जम्मू) से संगीता वधवा(मुम्बई) से अजय चावला ( फरीदाबाद , हरियाणा से) जोकि नेगेटिव ब्लड arrange करवाते हैं. 

इसके इलावा भोपाल( म.प्रदेश) ,  सूरत (गुजरात) , जोधपुर या  हैदराबाद  से भी किसी को जरुरत हो तो भी ऐसे लोग जुडे हुए हैं कि कोई दिक्कत नही आने देंगें…

बात ये नही है कि ये कहाँ  कहां रहते हैं  आज ऑन लाईन के जमाने मे सब तुरंत हो जाता है. इन  का नेट वर्क इतना मजबूत है कि कोशिश करके ये कही न कही से रक्तदाता खोज ही लेते हैं आज की तारीख मे मेरे पास ऐसे 30 से ज्यादा नाम हैं जो इस क्षेत्र मे अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं और मेरा प्रयास यही रहता है कि आज की तारीख मे किसी भी जरुरत मंद का फोन आए तो मै कैसे भी करके मदद कर सकूं.

इन सभी ने मुझे विश्वास जताया है कि जब भी रक्त की जरुरत हो आप फोन करिए इंतजाम हो जाएगा. मुझे लगता है कि दुख और परेशानी की घडी मे अगर ये शब्द सुनने को मिल जाए तो तकलीफ आधी हो जाती है. 

बेशक, रक्तदान के क्षॆत्र मे अभी बहुत बदलाव आना बाकि है लोगो मे जागरुकता लानी बहुत जरुरी है पर जब ऐसे कर्मठ और मेहनती लोग होंगें तो जल्द ही वो दिन भी आएगा कि जब देश मे शत प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान होगा. 

यकीन मानिए बहुत खुशी का अहसास होता है जब वो स्वस्थ होकर घर चला जाते  है. जरुरतमंंद को जब कहती हूं कि आप चिंता मत कीजिए इंतजाम हो जाएगा तो उसकी फोन पर भराई आवाज मे जो एक खुशी झलकती है वो बयान नही की जा सकती. यकीन मानिए उस दिन खुशी के मारे  भूख प्यास भी उड जाती है.

रक्तदान की जानकारी मिली मुझे डाक्टर  युद्दबीर सिह ख्यालिया जी से .  ISBTI ( इंडियन सोसाईटी आफ ब्लड ट्रासफ्यूजन एंड ईम्योनोहैमोटोलोजी) के माध्यम से रक्तदान की महत्ता से रुबरु करवाया और मैं इस काम को करने में प्रेरित हुई और आज बहुत अच्छा नेटवर्क तैयार हो रहा है… 

 

जय रक्तदाता – रक्तदान का महत्व के बारे में आपके विचारों का स्वागत है …

June 12, 2014 By Monica Gupta Leave a Comment

विचार

विचार

नेट पर गूगल सर्च के दौरान कुछ सुविचार पढने को मिले ….

अच्छे होते हैं बुरे लोग…..कम से कम अच्छे होने का दिखावा तो नहीं करते

 

आपकी नम आखें देख कर कोई जब आपसे इसका कारण पूछे और आप कहे कि “शायद आखँ में कुछ गिर गया है ” तो इसका मतलब साफ है कि you have learnt how to survive …

 बेशक मेरे ऐब मुझे उंगलिओं पे गिनवाओ
बस मेरी गैर- मौजूदगी मैं मुझे बुरा मत कहना

चंद सिक्कों को सिर से वार फेर देती है माँ
कुछ इस तरह से भी दर्द उतार देती है माँ (मोनिका )

thoughts photo

Photo by symphony of love

 

 

 

 

June 12, 2014 By Monica Gupta Leave a Comment

फीफा वर्ल्ड कप और भविष्यवाणी करते जानवर

फीफा वर्ल्ड कप और भविष्यवाणी करते जानवर

फीफा वर्ल्ड कप हो कोई भी अन्य खेल भविष्यवाणी का क्रेज हमेशा रहता है कि खेल में विजेता कौन बनेगा. भविष्यवाणी के माध्यम से जानने का शौक रहता ही है… अब जैसा कि शहीन ,सिटटा , ब्लैक मैरी, ने हमारा पूरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया हुआ है. क्या?? ये कौन है ?

फीफा वर्ल्ड कप और भविष्यवाणी करते जानवर

आप नही जानते.. ह हा ! शहीन उंट संयुक्त अरब अमीरात के निवासी हैं एक गल्फ खबर के अनुसार यह पलक झपका कर बताएगे कि फीफा वर्ड कप फुटबाल मे कौन सी टीम जीतेगी.पिछ्ली बार सिट्टा भारतीय मूल की पोलैंड निवासी हथिनी सुर्खियों मे थी सुनने मे आया था कि साईकिक पावर मे उन्होने क्यूबा के तोते और ब्लैक मैरी नामक गधे को काम्पीटिशन मे मात दे दी थी.

वैसे पाल बाबा यानि आक्टोपस की भविष्यवाणी तो आपको याद ही होगी. मुझे भले ही फुटबाल का क्रेज न हो पर इस तरह की अजीबो गरीब खबर जरुर आकर्षित कर रही है….

 

.. फीफा वर्ल्ड कप और भविष्यवाणी करते जानवर

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 372
  • 373
  • 374
  • 375
  • 376
  • …
  • 391
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved