Avoid These People – ऐसे लोगों से दूर रहें – People You should Avoid – दूर रहिए इन लोगों से – Remove Toxic People from Your Life – Personal Development Videos in Hindi – Monica Gupta Videos – How to Make Life Better in Hindi Avoid these 9 Kinds of People – कैसे लोगों से रहें दूर –
Avoid These People – ऐसे लोगों से दूर रहें –
Avoid These People – ऐसे लोगों से दूर रहें – People You should Avoid
कल मैं अपनी एक सहेली के घर गई हुए थी. तभी एक दम से तीन चार बार लगातार doorbell बजने लगी.. मेरी सहेली बोली जरुर पडोसन आई है. उसकी यही आदत है… और दरवाजा खोल दिया.. वो आई और बोली क्या weighing scale फ्री हो गया ?? इससे पहले मेरी सहेली कुछ बोलती उसने देखा अरे वो रही और उठाकर बाय बोल कर चली गई… मैंने पूछा कि अरे तुम्हारी weighing scale कहां गई? वो बोली ये मेरी ही है पर वो हर चीज पर अपना अधिकार जमा लेती है पडोसन होने के नाते मना भी नही कर सकती.. कितनी बार मिक्सी मांग कर ले जाती है और कितनी बार तो वाई फाई का पासवर्ड पूछ् कर यही video down load करती है मना भी नही किया जाता..
मुझे वाकई बहुत हैरानी हुई ऐसा तो नही करना चाहिए चलो एक बार दो बार जब बहुत जरुरत हो तो मांग लिया पर हमेशा ही ऐसे करना तो ऐसे लोगो से तो दूरी बना कर रखनी चाहिए… वैसे इसी तरह के कुछ और भी लोग होते हैं जिनसे हमें दूरी बना कर रखनी चाहिए… जो लोग हमें बहुत तनाव देते हैं..
तो मैं जो हमारे daily life में कुछ लोग तो अक्सर मिल जाते हैं वो है पहला तो ये ही जो हमेशा कुछ न कुछ मांगते रहते हैं… आदत ही होती है और लौटाते भी नही जल्दी से..
2. दूसरे लोग जो बात बात पर मखन्न लगाते हैं यानि बहुत बटरिंग करते हैं.. इस तरह का मख्न्न लगाना सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है.. वही बात आ जाती है कि कभी कभार तो ठीक है पर हमेशा ही बटरिंग करने वाले से दूर रहना चाहिए… वो हमारी FLATTERY करते हैं दिल से रिस्पेक्ट नही करते.. एक तो होती है genuine praise एक होती है FLATTERY बस इससे बचना चाहिए
3. जो बहुत आलसी होते हैं.. उन्हें किसी काम को कहो नही करते और हम अगर किसी काम को कर रहे हो तो हमें भी मना कर देते हैं चल छोड न कल कर लेंगें.. और वो कल कभी नही आता… या फिर वो हमसे कोई अपना काम करवा लेगें प्लीज प्लीज करके खुद नही करेंगे उनके जीवन में कोई उत्साह नही होता.. न ही मोटिवेटिड रहते हैं.. अगर हम उनके साथ रहे तो वो आदत हम मे भी आ जाती है..
4. I-Me-Myself सोच रखने वाले.. selfish लोग जिनकी दुनिया मैं से शुरु होकर मैं पर ही खत्म होती है… मैं ये मैं वो.. न दूसरो की सुनते हैं न बोलने का मौका देते हैं… हम की सोच नही होती .. मी की होती है वी की नही होती – बहुत स्वार्थी होते हैं बस अपना ही सोचते हैं.
5. उन लोगो से भी दूर रहना चाहिए जो बहुत गप्प मारते हैं.. यानि Gossipers होते हैं.. आपने सुना होगा कि “जो Great mind होते हैं वो ideas discuss करते हैं average लोग event discuss करते हैं और जो छोटे दिमाग के होते हैं वो लोगो को discuss करते हैं बस ये लोग वही करते हैं.. और इघर की उधर की इधर… यही काम होता है.. कभी कभार तो अच्छा लगता है पर अगर किसी की आदत ही हो तो.. उससे दूरी बना कर रखनी बहुत जरुरी है.. क्योकि हमारा समय भी वेस्ट होता है और दिमाग भी फालतू बातों से खराब होता है.. जो किसी की बुराई हमारे सामने कर रहा है वो कल को किसी के सामने हमारी बुराई भी कर सकता है यानि sincere नही होते…
6. Hypocrites यानि कपटी लोगो से- ये लोग हमारे सामने तो बहुत स्वीट बनते हैं पर पीठ पीछे बदल जाते हैं.. कपटी लोग हमेशा ही सिर्फ उनकी ही इज़्ज़त करते है जो किसी अच्छी पोस्ट पर होते है। जिन लोगो के पास कुछ ताकत होती है कपटी इंसान अपना मतलब पूरा करने के लिए एक क्षण भी सोचते नही.. अपने फायदे के लिए कभी भी धोखा दे सकते हैं..
मुझे एक छोटा सा incident याद आया.. बात बहुत साल पुरानी है.. एक जानकार ने बताया था फिर इस पर मैंने कहानी भी लिखी थी. दो दोस्त थे.. दोनो की लडकियां शादी लायक थी. एक दिन जब दोनो दोस्त मिले तो एक ने फोटो दिखाई कि बहुत अच्छा रिश्ता आया है… और लडके की सारी प्रोफाईल दिखाई… उन्होने देखा कुछ सोचा और बोले की लडका तो सही नही है.. बाकि तुम्हारी मर्जी… ये सुनकर दूसरे दोस्त ने तुरंत मना कर दिया.. कुछ समय बात उन्हें पता चला कि उसी दोस्त की बेटी की शादी पक्की हो गई.. जब वो घर पता लगाने गए तो उसी लडके से हुई थी जिसके लिए उन्होने मना किया था…
7. ईष्यालु jealous करने वाले… कभी भी दूसरे की खुशी अच्छी नही लगती.. जलते हैं..
ईष्यालु आदमी छल-कपट से परिपूर्ण होता है। वो सामने वाले को नीचा दिखाने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है। जलन और द्वेष की भावना रखना वाला इंसान अपने स्वार्थ के लिए सही-गलत कुछ भी नहीं देखता है।
वैसे झूठ बोलने वाले और बात बात पर Criticize करने वाले और Manipulators भी इसी केटेगिरी में आते हैं
वैसे आप बताईए कि आप के हिसाब से किन लोगो से दूरी बना कर रखनी चाहिए..
बहुत दूर तक जाना पडता है ये जानने के लिए कि नजदीक कौन है !!
Avoid These People – ऐसे लोगों से दूर रहें – People You should Avoid
Leave a Reply