बच्चों के लिए अच्छी आदतें – Good Habits Of Children – Good Parenting Skills in Hindi – baccho ke liye acchi aadatein – कल एक जानकार घर आए हुए थे जब उन्हें छोडने बाहर गई तभी उनका आठ साल का बेटा अंदर मुडा और पंखा बंद कर दिया उसकी मम्मी मुसकुराने लगी कि घर पर भी बेवजह पंखा, टीवी, लाईंट नही जलने देता तुरंत बंद कर देता है पर मुझे बहुत अच्छा लगा मुझे खुशी हुई कि उन्होनें बच्चों को अच्छी आदत डाली हुई हैं आमतौर पर बहुत parents ये समझते हैं कि नमस्ते कहना सीखा दिया sorry या thanks कहना सीखा दिया तो अच्छी आदत हो गई.. good बच्चा बन गया पर कुछ ऐसी आदतें हैं जो बच्चों बचपन से ही से सिखाएंगें तो यकीन मानिए वो बहुत अच्छे इंसान बनेंगें … जैसाकि
बच्चों के लिए अच्छी आदतें – Good Habits Of Children
पानी और बिजली बचाना का ख्याल रखना की फालतू ना वेस्ट हो जितनी जरूरत हो, उनका उतना ही प्रयोग करें
पैशेंस patience सब्र रखना सीखाना चाहिए आप किसी दुकान पर हैं या चौराहे पर कि अभी red light है … अरे यार निकाल लू क्या … कोई दिख नही रहा … चलो मम्मी कार निकाल लो .. उन्हें सीखाना होगा कि कि patience , tolerance रखनी चाहिए … धक्का मुक्की की बजाय अपनी बारी की इंतजार
बच्चों के लिए अच्छी आदतें
अपनी हार स्वीकार करना Learning To Accept Defeat बच्चे को ये समझाना कि जिंदगी में उतार चढाव आते रहते हैं. कभी हमें 100 मार्क्स मिलते हैं तो कभी 50 भी मिल सकते हैं कभी हम फर्स्ट आते हैं तो कभी पीछे भी रह सकते हैं … पर उदास होकर नही बैठना चाहिए.. हिम्मत से सामना करना चाहिए
… Treating Everyone Equally किसी को छोटा बडा न समझना अगर घर पर माली आते हैं या रिक्शा वाला आता है या काम वाली बाई आती है तो उसे सम्मान देना … और तू करके बात न करना … तू से मुझे एक बात याद आई … कुछ दिन पहले एक मेरी जानकर बता रही थी कि उनका चार का बेटा उनसे बहुत नाराज हो गया .. मैंनें पूछा कि किसलिए तो उन्होनें बताया कि मैंने उसे तू करके बोल दिया … तू सो जा … वो बोला आप गंदी हो तू करके बात करती हो … जब उन्होनें सॉरी कहा तो उसने माफ किया …
अगर कभी गलती हो भी गई तो ईमानदारी से मान लेनी चाहिए पर चलाकी नही … झूठ नही, चोरी नही …
अपनी गलती मानना… मां ने अपनी गलती आराम से मान ली कान पकड कर .. बच्चा भी खुश हो गया … जो बच्चा देखता है वही सीखता है …
बच्चे के साथ आदर के साथ बात करेंगें तो आदर ही मिलेगा .. इसी में एक और सीख है कि ईमानदारी का सबक तो जरुर पढाना चाहिए … चीटिंग नही करनी चाहिए
pocket money जरुर दीजिए और देखिए कि वो कैसे खर्च करता है कितनी आदत है उसे जमा करने की ..या सम्भाल कर रखने की ..
Reading Everyday हर रोज पढने की आदत … अपना जनरल नॉलिज के लिए या तो अखबार की हैड लाईन या फिर जिस तरफ उसका शौक है उस बारे में धीरे धीरे जानकारी देना … अब तो यू ट्यूब पर सब है बहुत वीडियोज हैं देख सकते हैं और अपनी जानकारी बढा सकते हैं या अपने घर मे अपने कमरे एक बोर्ड लगा कर उस पर आज का विचार लिखना ताकि अच्छी बात सीखे … वैसे ये कई स्कूल में भी होता है …
शेयर करना सीखना कि अपनी चीज या अपना खाना दूसरों के साथ शेयर करना चाहिए
Being Punctual अच्छी आदतों में एक है समय पर काम करना .. उसके कमरे में घडी हो या उसे घडी दे दीजिए और महत्ता बातईए .. इस पर बहुत कहाँनियां भी हैं ताकि बच्चा सीखें
बच्चों को आदत डलवाए कि हर रोज कैलेंडर की तारीख बदलनी हैं या महीने की या फिर कभी घडी रुक जाए तो तुरंत बताना है …
किसी दूसरों का मजाक नही बनाना भी जरुर सीखाना चाहिए… क्योकि आमतौर पर बडे ही मजाक बनाते हैं तो बच्चे वहीं से सीखते हैं जैसाकि कोई बहुत मोटा है या पतला है या फिर कद छोटा है … बजाय मजाक बननए के बच्चों को सीखना चाहिए कि भगवान ने ही हम सब को भेजा है इसलिए कभी मजाक नही बनाना चाहिए समय पहले एक बच्चाNot Teasing
मीठा बोलना और मदद करना है बहुत जरूरी
बच्चे को मीठा बोलना का महत्व जरूर बताएं. उसे समझाएं कि वाणी मधुर हो तो हम किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं. किसी पर चिल्लाना या अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है. बचपन में मैं दो आंटी थी एक राव आंटी और एक नारंग आंटी .. उनके चेहरे पर हमेशा स्माईल रहती थी … कितने साल हो गए उनसे मिले पर याद हमेशा रहती है …
Balanced diet लेने की आदत डलवाना .. असल में कई बार मम्मिया ही आलसी हो जाती है … बच्चा खेल कर घर आया .. भूख लगी है .. चल मैगी बना देती हू .. चल दुकान से पिज्जा मंगवा देती हूं .. ऐसे में अगर बच्चे के लिए कुछ हैल्दी बनाया होता तो कितना अच्छा होता ..
इन के साथ साथ … स्वच्छता रखना बचपन से ही संस्कार देंगें कि कूडा सडक पर नही डालना … डस्ट्बिन में ही डालना है या खाने से पहले और बाद में हाथ धोने हैं तो बहुत फर्क पडता है … ब्रुश करना भी रोज जरुरी है
और मेहनत खूब भाग दौड करना .. और चुस्त दुरुस्त रहना … आमतौर पर बच्चे स्कूल से आते ही थक जाते हैं और सारा समय बैड पर ही रहते हैं … उनसे काम करवाईए … जानबूझ कर उठाईए … खुद ही पानी लाकर देंगें , उठने नही देंगें तो क्या होगा … कभी आपको जरुरत पडेगे तो बच्चे में आलस ही रहेगा ..
बच्चों के लिए अच्छी आदतें , correct lifestyle and eating habits of children, good habits for children in hindi, good habits for kids, good habits for children, बच्चों को शिक्षा, बहुत अच्छी आदतें, बच्चों के लिए अच्छी आदतें, bachon ke liye achi adaten, अपने बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए ये 8 अच्छी आदतें
qualities of good parents – Good Habits Of Children
ये तो है कुछ अच्छी आदतें … जो जरुरी है बच्चे के विकास के लिए …
Leave a Reply