बच्चों की मनोरंजक कहानी – और भाग्य बदल गया
आज सुनिए बच्चों की कहानी … और भाग्य बदल गया … एक ज्योतिष अंकल जैसे जैसे 6th क्लास में पढने वाले मनु की ग्रह दशा को देख कर बताते जाते हैं मनु वैसा वैसा ही करता जाता है… क्या वाकई इन सब में ताकत होती है … अंक शास्त्र, हाथ की रेखाएं .. क्या ये सब भाग्य बदल सकते हैं … ???
और भाग्य बदल गया
आज एक कहानी सुनाने जा रही हूं कहानी में एक लडका है जिसका नाम है मनु वो 6 क्लास मे है और आज उसका रिजल्ट आने वाला है.
आप कल्पना कीजिए कि मनु की क्लास का रिजल्ट एनाउउंस होता है और वो धडकते दिल से सुन रहा है … अचानक टीचर बोलते हैं और 6 क्लास में फस्र्ट आया है मनु मेहता.. उसके 98% मार्क्स है… मनु खुशी से चिल्ला उठता है अब मनु रिपोर्ट कार्ड लेकर घर लौट रहा है और सोच रहा है कि अगर रमेश अंकल उसकी हाथ की रेखाएं देख कर उसकी जन्मपत्री देख कर नही बताते तो वो कभी फर्स्ट नही आ सकता था.. अब हमें जाना पडेगा.
अब हमे जाना पडेगा फलेश बैक में …
एक साल पहले जब मनु का 5 क्लास का रिजल्ट आया था और बस पास ही हुआ था. उन दिनों उसके घर पर नए किराए दार आए थे
जब पहली बार मनु उनके लिए कुछ खाने का सामान लेकर गया तो उनके कमरे में कुछ ज्योतिष की किताबे रखी हुई थीं.. मनु को किसी भी बच्चे की तरह अपना भविष्य जानने का बहुत शौक था. अंकल ने बोला कि वो कल सुबह आना… कल सारा देख कर बताउंगा … अगले दिन वो फिर अंकल के पास गया और अंकल ने सारी बातें नाम पता स्थान पूछ कर गणना करनी शुरु की और … बताया कि एक सप्ताह क्या क्या नही करना और अगर करना है तो क्या क्या करना है … मनु को उनकी बाते अच्छी लगी और वो अब लगभग हर रोज जाने लगा.
अंकल ने उसका टाईम टेबल बना दिया कि पढने के क्या सही समय है खेलने का समय है पढते समय क्या क्या करेगा तो नम्बर अच्छे आएगें … तीन दिन बाद मनु का क्लास टेस्ट था और मनु को उसमे पूरे मार्क्स मिले तो उसका विश्वास बढता चला गया… अब वो सारा काम अंकल से पूछ कर करने लगा …
अंकल आधा आधा घंटा हाथ देखने मे लगाते और कुछ गिनते भी रहते और सूर्य ब्य़हस्पति के बारे में बातें करते जोकि उसे बिल्कुल समझ नही आती थी .. अंकल ने उसके टाईम टेबल में खेलने का भी बहुत समय रखा हुआ था .. इस वजह से भी वो बहुत उत्साहित था… फिर खाने पीने मे भी उसके लिए क्या सही है वो भी मानता रहा … मनु घर पहुंचने वाला था उसके कदम भाग रहे थे उसका मन कर रहा था कि कि वो भाग कर अंकल के पास चला जाए और उन्हें बताए कि आज उन्ही के ज्योतिष की वजह से वो प्रथम आया है… घर पहुंच गया है और अब खत्म होता है फ्लैश बैक
उसे ड्राईंग रुम से बाते करने की आवाज आ रही थी…आवाज अंकल ही थी वो उसके मम्मी पाप से बात कर रहे थे… वो इससे पहले अंदर आता उसे मम्मी की आवाज आई मम्मी अंकल से बोल रही थी कि भाई साहब आज मनु आपकी वजह से ही पढाई में होशियार बना है तभी अंकल की आवाज आई … मेरी वजह से नही अपनी मेहनत की वजह से … मुझे से ज्योतिष की अ भी नही आती वो तो जब पहले दिन मनु मेरे कमरे में आया और उसने किताबे रखी देखी तो मुझे झूठ बोलना पडा … असल में वो किताबें तो मेरे एक दोस्त की थी उसे देने के लिए रखी थी … उसी शाम जब मैं आपके पास आया और आपने बताया कि पढाई मे मनु अच्छा तो है पर सीरियस नही है अगर एक टाईम टेबल बना ले और खाने पीने पर ध्यान दे तो वो भी क्लास में टोप कर सकता है और देखिए उसके बाद से रिजल्ट आना अच्छा शुरु हो गया. तभी मनु के पापा की आवाज आई कि आपने जो टाईम टेबल दिया और खेलने का ज्यादा टाईम रखा और ग्रह दशा के हिसाब से पढते समय टीवी या मोबाईल पास मे न रखने की जो सलाह दी वो भी काम कर गई…
मनु वही खडा का खडा रह गया… यानि वो जो आज फर्स्ट आया उसमे ज्योतिष का जरा भी रोल नही था सही टाईम टेबल पढने का सही तरीका और सही खान पान ही उसका समाधान था …और वो क्या सोचता रहा …
परदे के पीछे बात सुन रहा मनु अचानक सामने खडा हो जाता है… मनु के मम्मी पापा और अंकल एक दम से मनु को देख कर चुप हो जाते हैं मनु की मम्मी अचानक उठती हैं और पूछ्ती हैं कि क्या रिजल्ट रहा … और मनु मुस्कुराते हुए तीनो का आशीर्वाद लेते हुए कहता है आप बतईएग ना आप तीनो को तो पता ही होगा … तीनो एक दूसरे को देखने लगते हैं और मनु खुश होकर चिल्लाते हुए कहता है कि आप तीनों मेहनत सफल हुई और वो फर्स्ट आया है … घर का माहौल खुशनुमा हो जाता है
अंकल मनु को गले लगा लेते हैं और मम्मी पापा की आखे भर्रा आती है … मनु अंकल को बोलता है कि अंकल इस साल भी आपने ही बताना है मेरा भाग्य … सब मिलकर हंसते हैं … आज सच्ची मेहनत की कीमत जान चुका था …
अपनी मेह्नत अपनी काबलितियत पर पूरा भरोसा रखना चाहिए …
Dear Parents Your Kind Attention Please – Monica Gupta
Dear Parents Your Kind Attention Please- परीक्षा की तैयारी के दौरान माता पिता यानि पेरेंटस यानि अविभावक ध्यान दें कि बच्चों के लिए परीक्षा के कठिन दिन से Dear Parents Your Kind Attention Please – Monica Gupta
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply