Be happy .. आज सुबह घर के सामने दो बच्चे बाते करते हुए किसी तीसरे का इंतजार कर रहे थे. मैं पौधों को पानी दे रही थी और अनायास ही ध्यान उनकी बातों पर केंद्रित हो गया. एक बोला कि वो जब भी किसी से दोस्ती करता है तो यह देख कर करता है कि वो मोटा है या पतला और अगर वो पतला है तो वो दोस्ती नही करता. मैं हैरानी से बात सुन रही थी. दूसरे ने पूछा कि यार ऐसा किसलिए ?? तो वो हाथ हिला हिला कर बोला कि देख यार मोटे हमेशा हंसते रहते हैं और खुश रहते हैं और पतले लोग हमेशा सडे और चिडचिडे होते हैं.
Be happy
इसी बीच उनका तीसरा दोस्त जोकि थोडा मोटा था वो आ गया और वो आगे चले गए. मैं मुस्कुराते हुए सोचने लगी कि शायद बच्चा ठीक ही कह रहा था वैसे मोटे लोग खुश मिजाज ही होते है जबकि पतले लोग … !! वैसे ऐसी बात है भी नही … जो लोग टेंशन नही लेते अपना काम ईमानदारी से निभाते हैं वो खुश ही रहते हैं उसमे मोटे पतले की बात नही है … खैर, ये तो बच्चों का संसार है बच्चो की सोच है … वैसे आप क्या सोचने लगे ….. 🙂 वो कहते हैं ना donat worry … Be happy बात मोटे पतले की नही है बस ऐसे आप हमेशा खुश रहिए आपको देख कर दूसरे भी खुश रहेंगें …