Benefits of Positive Thinking in Hindi – सकारात्मक सोच के फायदे – Personal Development Tips in Hindi – Positive रहने के बहुत सारे फायदे….. positive thinking रखना बहुत important है
Benefits of Positive Thinking in Hindi
मैं हमेशा बोलती हूं कि Positive रहिए और Positive सोचिए … पर फायदा क्या होता है इसका… जब हर जगह नेगेटिविटी है तो हम किसलिए रहें …
अक्सर ये बात बहुत लोगो के मन में आती है… देखिए Positive रहने की जरुरत इसलिए है कि हम जैसा सोचते हैं वैसा बन जाते हैं इसलिए अगर Positive सोचेंगें तो वैसे बनेगे और नेगेटिव सोचेगें तो वैसा ही बनेंगें..
इसलिए positive thinking रखना बहुत important है
Positive रहने के बहुत सारे फायदे हैं मैं आपको 5 बता रही हूं
1. एक जैसी सोच के लोग मिलते हैं… लाईक माईंड लोग मिलते हैं … अगर हमारी सोच सकारात्मक है तो हमें लोग भी वैसे ही मिलेगें यानि सकारात्मक सोच के… Positive mind attracts positive events.
2 हमारे रिश्ते मजबूत होते हैं Positive thinking improves our relationships
मान लीजिए मेरी सोच नेगेटिव है और हर समय किसी न किसी की चुगली, किसी का मजाक बनाती रहती हूं तो क्या आप मुझे पसंद करेंगें मुझे देखते ही दूर भागेगें .. और अगर मेरी सोच सकारत्मक है और मैं जिससे भी बात कर रही हू उनका अच्छा ही सोच रही हू तो वो भी मुझसे जरुर बात करना चाहेंगें तो हमारे रिश्ते मजबूत बनेगें
3 . अब बात आती है अच्छी health की.
Positive सोच हमारे दिल और दिमाग के लिए अच्छी है वो इसलिए कि जब हम किसी का बुरा नही सोचेगे तो stress नही होगा .. तनाव नही होगा तो रक्तचाप नही बढेगा… हमारा दिल और दिमाग सही रहेगा.. तो हम स्वस्थ रहेंगें
4 Positive thinking से tolerance यानि सहनशक्ति बढती है
हमारी सहनशक्ति बढती है… मान लीजिए मुझे किसी बात पर बहुत गुस्सा आ रहा है पर मैं नही कर रही क्योकि मुझमें पाजिटिव सोच है इसलिए tolerance भी है कि गुस्सा नही करना .. तो मैं किसी भी बात को सहन कर सकती हूं ये बात तो रिसर्च में भी साबित हो चुकी है कि जो लोग सकारात्मक दर्द तकलीफ का मुकाबला आराम से कर लेते हैं किसी भी तरह की शारीरिक तकलीफ भी क्यों न हो उसका मुकाबला आराम से करते हैं ज्यादा हौवा नही बनाते..आशावादी और निराशावादी
5 ) Blessings है सकारात्मक सोच
हमारी जिंदगी में बहुत सारी अच्छी चीजे होती है अगर हम सोच सकारात्मक रखेंगें .. देखिए ये तो हम जानते ही हैं जैसा देगें वैसा ही मिलेगा.. अगर अच्छा देंगें तो अच्छा बुरा देंगें तो बुरा … तो अच्छा देंगें तो स्वाभाविक है कि अच्छा ही मिलेगा.. खुशी देंगे किसी को तो खुशी ही मिलेगी… किसी का ख्याल रखेंगें तो कोई हमारे लिए भी फ्रिक करेगा blessings.
हैं एक तरह से Positive सोच… अगर आप एक बार इसे अपना लेंगें तो जिंदगी आसान और खूबसूरत होती जाएगी … वैसे आप बताईए आप क्या सोचते हैं इस बारे में Key of success की चाबी है Positive रहना
Benefits of Positive Thinking in Hindi – सकारात्मक सोच के फायदे – Personal Development Tips in Hindi
Ajeet says
vry nice