BJP Cartoon
BP / BJP
BP यानि रक्तचाप बढा दिया इस J ने … अब देखिए ना
J&k हो, Jaat आन्दोलन हो JNU हो, दिल्ली का Jal हो …. Jan आक्रोश तो बढता ही जा रहा है और BJP का BP
बात बहुत पुरानी नही है जब भाजपा सरकार अच्छे दिन का वायदा करके भारी बहुमत से चुनाव जीती. फिर धीरे धीरे एक साल पूरा हुआ और जनता के सामने बहुत कुछ आया. कोई शक नही कुछ बातों कुछ कार्यों ने प्रभावित भी किया पर कुछ मुद्दे ऐसे भी रहे जिसने पार्टी को अर्श से फर्श पर खडा कर दिया…
ऐसे की कुछ J हैं जिन्होनें पार्टी की नींद ही उडा दी… J&k जम्मू और काश्मीर हो, Jaat जाट का आरक्षण के लिए आंदोलन हो या जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी JNU हो, या जाट आंदोलन के चलते दिल्ली का Jal यानि पानी की किल्लत हो ….
Jan आक्रोश तो बढता ही जा रहा है और वही दूसरी ओर BJP का जे की वजह से BP
BJP Cartoon
Leave a Reply