New Year Resolutions – नए साल के संकल्प – समय की एक खास बात होती है और वो ये कि टिकता नहीं है टिक टिक करता हुआ चलता ही रहता है.. अब जैसे देखिए साल कैसे देखते ही देखते बीत भी गया… जैसे हम हर रोज कैलेंडर की तारीख बदलते थे अब एक दिन आएगा जब हम कैलेंडर ही बदल देंगें यानि नए साल का कैलेंडर दीवार पर हमारी मेज पर सजा होगा.. तो कहने का मतलब यही है कि समय परिवर्तनशील है बदलता रहता है…कभी खुशी कभी गम, कभी पाना कभी खोना कुछ खोकर पाने की आशा यही है जीवन की परिभाषा –
New Year Resolutions – नए साल के संकल्प
और हम भी परिवर्तन चाहते हैं सभी चाहते है कि आने वाला साल बहुत अच्छा बीते… और ये हो भी सकता है अगर हम संकल्प ले तो.. और ठान लें… उस पर strict हो जाएं..
क्या क्या हमारे Resolutions हो सकते हैं?? कुछ संकल्प ऐसे हैं जो हम सभी पर फिट बैठते हैं मैं आपको 5 संकल्प बता रही हूं…
1 खुद का ख्याल रखने का संकल्प… सबसे ज्यादा और सबसे जरुरी है अपनी सेहत का ख्याल रखना.. अगर हमारी हैल्थ अच्छी नहीं होगी तो हम कुछ भी नहीं कर पाएगें… तो अपनी सेहत का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और अगर इसके इसके लिए रेगयूलर हैल्थ चैकअप करवाते रहना भी अच्छा है अच्छी डाईट, चलना फिरना , अच्छी नींद लेना, ओर्गेनाईजड रहना अपनी रुटीन सेट करना और उस पर फॉलो करना…
2. अपने रिश्तों को बेहतर बनाने का संकल्प… इसके लिए सबसे पहले तो माथे से बल निकाल कर रिलेस कीजिए और प्यारी सी स्माईल रखिए.. गुस्से को, चिल्लाने को चिढने को,जलन ईर्ष्या को कर दीजिए टाटा बाय..और क्वालिटी टाईम दीजिए… अपने परिवार को समय दीजिए… केयर कीजिए, और जता भी दीजिए.. टाईम सारा दिन मोबाइल या टीवी में वेस्ट नहीं
उंगलिया ही निभा रही है रिश्ते आजकल, जुबां से निभाने का वक़्त कहाँ है सब टच में बिजी है पर टच में कोई नहीं है
3. अपने ड्रीम्स को, अपने पैशन को कैसे परस्यू करने का संकल्प .. इसमें जुट जाईए… टाईम मैनेज कीजिए… घबराना नहीं है.. challenge डर का सामना करना है.. मजबूती से.. कोई गलती हो गई तो बैठना नहीं चलो कोई नहीं अब इसे नहीं करुंगा ,मुझे सबक मिला है… जज्बा ये होना चाहिए कि
एक ना एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंज़िल, ठोकरे ज़हर तो नहीं , जो खा कर मर जाऊंगा
एक और बहुत खूबसूरत बत पढी थी कि एक व्यक्ति जब एवरेस्ट पर नहीं चढ पाया तो बोला कि कोई न मैं दुबारा आऊंगा.. तुम तो एक पहाड़ हो अपनी शक्ति नहीं बढा सकते पर मैं तो बढा सकता हू ना आऊंगा और तुम पर विजय करके दिखलाऊंगा..
- खुद पर ध्यान देना है.. self improvement खुद का better version बनना है… अपनी परसनेल्टी, अपनी बॉडी लेग्वेज पर ध्यान देना है.. अपने माईनस पोईट खोजना जिंदगी का सबसे बड़ा प्लस पोईंट है… पॉजिटिव सोच रखनी है.. दूसरे को एप्रीशिएट करना है.. कुछ मैजिक वर्डस का खुल कर यूज करना है जैसे वाह, बहुत खूब ‘Sorry’, ‘please’ and ‘thank you’ मैं को बाहर निकाल करना है
बस दिलो को जीतना ही ज़िन्दगी का मकसद होना चाहिए
वरना, दुनिया जीतकर भी सिकंदर खाली हाथ ही गए थे
- Financial goals set करना… इन सबके साथ साथ बहुत जरुरी है कि income के सोर्स खोजना और savings करना.. बे हिसाब खर्च पर लगाम लगाना.. जो बहुत जरुरी है उसमे कंजूसी नहीं करना पर सम्भल कर चलना..
तो ये हैं कुछ ऐसे सकंल्प अगर आप पूरे दिल से निभाएगें तो आप खुद में बदलाव पाएगें.. वैसे आपके मन में आ रहा होगा कि हम ले तो लेते हैं पर पूरा नहीं कर पाते तो उसके लिए भी एक वीडियो बनाया हुआ है और इस बारे में भी बनाया है कि नए साल की शुरुआत कैसे करें… दोनो के लिंक नीचे से रही हूं…
जिंदगी एक संधर्ष ही तो है… जंगल में हर रोज सुबह होने पर हिरण ये सोचता है कि मुझे शेर से तेज दौड़ना है नही तो वो मुझे खा जाएगा..
वही हर सुबह शेर ये सोचता है कि मुझे हिरण से तेज दौड़ना है वरना मैं भूखा मर जाऊंगा …
आप शेर हो या हिरण कोई फर्क नही अगर अच्छी जिंदगी जीनी है तो हर रोज संघर्ष करना पडेगा…!!
कभी खुशी कभी गम, कभी पाना कभी खोना कुछ खोकर पाने की आशा यही है जीवन की परिभाषा
New Year Resolutions – नए साल के संकल्प