मेरा ब्लॉग – नवभारत टाइम्स में. बेशक नेट के जमाने में अगर हमारा रुझान लेखन की ओर है तो Blog लेखन से अच्छा कोई जरिया हो ही नही सकता. बात 30 जून 2011 की है जब मैंने नव भारत टाइम्स में अपना रीडर्स ब्लॉग लिखना शुरु किया .
ब्लॉग आज के समय की जरुरत
मेरा ब्लॉग- नवभारत टाइम्स में आप भी पढ सकते हैं. ब्लॉग आज के समय की जरुरत है. सोशल नेट वर्किंग साईट में अगर किसी फीचर ने बेहद प्रभावित किया तो वो है ब्लॉग लेखन. जिन्हें अकसर समाचार पत्रों के सम्पादकों से शिकायत रहती कि उनका लेख वो नही छापते . उन सभी लेखकों व साहित्यकारों के लिए एक आशा की किरण बनी ब्लॉग लेखन जिसमे असीमित सम्भावनाए है बस आप के लेखन में अपनी बात कहने का हुनर होना चाहिए.
बेशक, हुनर न भी तो पर लगातार लिखने और लिख कर ब्लॉग पर डालने से लेखनी मजबूत होती जाती है और नए नए विचार आते रहते हैं. जिससे हुनर भी स्वयं आ जाता है.
आत्मसंतुष्टि देता है ब्लॉग लेखन
मेरा ब्लॉग – नवभारत टाइम्स में आप पढ सकते हैं. आरम्भ में मैं जब नेट के साथ जुडी तब इधर उधर की पोस्ट पर अपने कमेंट पोस्ट करती रहती और यकीनन अच्छा भी लगता. पर बहुत जल्द महसूस हुआ कि अपना भी कुछ होना चाहिए जहां हम भी नियमित अपना लेखन डाल सकें और दूसरे पढ सकें .
बात 30 जून 2011 की है जब मैंने नव भारत टाइम्स में अपना रीडर्स ब्लाग लिखना शुरु किया .
इसके बाद 29. 11. 2012 की बात है जब मैनें अपना blog (जिसे आप पढ रहे हैं ) बनाया और उस पर लिखना शुरु किया और आज की तारीख में 1,516 यानि एक हजार 516 पोस्ट हो चुकी हैं और अगर Alexa Traffic Rank की बात करें तो इंडिया में 19 हजार 670 है और और पूरी दुनिया में 2 लाख 50 हजार है
नव भारत टाईम्स के ब्लॉग में भी तब से आज तक 730 लेख, विचार और कार्टून प्रकाशित हो चुके हैं और फिर अक्टूबर 2015 से नव भारत टाईम्स ने मुझे रीडर्स ब्लॉग से author blog में शामिल कर लिया गया है जिसमें मेरे अधिकतर कार्टून प्रकाशित होते हैं. निसंदेह बेहद खुशी का विषय है … !
शेष फिर….. नाम देकर मैनें नए सिरे से author blog की शुरुआत की है. दायित्व और भी ज्यादा बढ गया है इसलिए मेरा सदा प्रयास रहेगा कि अपने लेख, कार्टून के माध्यम से अपने विचार और भी दमदार तरीके से व्यक्त कर पाऊ.. !!
http://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/monicagupta/entry/upset-ravan
पहली पोस्ट author blog के रुप में
ब्लॉग लेखन
अगर आप भी लेखन में रुचि रखते हैं तो ब्लाग लिखना शुरु कर दीजिए . उसे नियमित लिखिए फिर देखिए ब्लॉग बनाने के फायदे !!! इतने फायदे होंगें जिसका आपने कभी सपने में भी नही सोचा होगा … !!
http://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/author/monicagupta/
अपनी अगली पोस्ट में मैं सिर्फ blog के फायदे ही गिनवाऊंगी…