What is Google Adsense
गूगल एडसेन्स क्या है
जब भी हम कभी जब ब्लॉग या इंटरनेट से आय कैसे हो कि बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे जहन में Adsense का नाम आता है क्योकि सब पूछते हैं Adsense तो होगा ही पर हमें पता नही कि आखिर ये Adsense होता क्या है ?
अगर जानकारी नही है तो कोई बात नही. आज आप भी इसकी पूरी जानकारी पा सकतें है क्योकि अगर आप ब्लॉग शुरु कर रहे हैं या कर चुके हैं तो यकीनन आप स्मार्टनेस की दुनिया में कदम रख चुके हैं इसलिए आपका सभी बातों को जानना भी बहुत जरुरी है.
गूगल एडसेन्स
गूगल ने इसको 18 जून 2003 को launch किया था. आय का फ्री और आसान तरीका है. Google Adsense CPC यानि cost per click program है. ये एक ऐसा tool है जो पहले आपके ब्लॉग को उसके condition के हिसाब से पहले approvel देता है और जब आपका ब्लॉग Google Adsense से approved हो जाता है तो उसके बाद आप google Adsense का ads अपने ब्लॉग पर लगा कर अच्छे पैसे कमा सकते है और अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढिया है यानि बहुत लोग आ रहे हैं तो Google Adsense एकदम perfect माध्यम है.
AdSense – AdSense
Google AdSense वेबसाइट स्वामियों को उनकी ऑनलाइन सामग्री से पैसे कमाने का तरीका प्रदान करता है. AdSense आपकी सामग्री और विज़िटर के आधार पर आपकी साइट से टेक्स्ट और प्रदर्शन विज्ञापनों का मिलान करता है. इन विज्ञापनों का निर्माण और भुगतान उन विज्ञापनदाताओं द्वारा किया जाता है, जो अपने उत्पादों का प्रचार करना चाहते हैं. चूंकि ये विज्ञापनदाता अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग राशियों का भुगतान करते हैं, इसलिए आपकी आय की राशि में फ़र्क होगा.
यहां तीन चरणों में AdSense की कार्यप्रणाली समझाई गई है: read more at google.com
What is Google Adsense
उम्मीद है आपको Google AdSense पूरा समझ आ गया होगा अगर फिर भी मन कोई प्रश्न है तो
हमसे SetUpMyBlog पर जाकर या मैसेज के माध्यम से बिल्कुल पूछ सकते हैं… !!
Photo by kazwoo215
Leave a Reply