Your Attention Please Housewives – Good News – गृहणी,Home maker, House wife होना इतना Lucky होगा सोचा ना था …जी, आपने बिल्कुल सही पढा है.House wife होना इतना Lucky होगा सोचा ना था ..
Your Attention Please Housewives
आमतौर पर हम यही सोचते हैं कि House wife यानि एक ऐसी घरेलू महिला जो बिना मान सम्मान मिले पूरा दिन घर सम्भालती है. Family का हर सदस्य बस यही सोचता है कि इनको तो सारा दिन घर पर ही रहना है इनको क्या दिक्कत. बिना उनकी feelings महसूस किए, उनके सुख, उनके दुख, उनके दर्द महसूस किए उसे एक ऐसे सदस्य के रुप मे देखा जाता है जिसके पास सारा दिन कोई काम नही और वो सारा दिन दूसरे की सेवा या काम करती रहे.
ये सोच है दूसरों की…… जबकि एक lady यानि गृहणी यानि होम मेकर कभी इस सोच के साथ काम नही करती. वो जो करती है दिल से करती है चाहे बच्चे की देखभाल हो, market का कोई काम हो, कोई बीमार हो, bill भरना हो, guests ने आना हो, बच्चों की exams हो, ननद की शादी हो, कपडे सिलवाने हो, बच्चे की tution हो, फल सब्जी लाना हो, आदि आदि आदि वो सारा काम अपना प्यार और कर्तव्य समझ कर करती है और उसमें 100% देने की करती है भले ही उसमे हमेशा ही कोई न कोई कमी रह जाती है और अक्सर उसे सुनना भी पडता है पर वो है कि चुपचाप अपने आंसु पोछ कर उठ खडी होती है क्योकि उसे अपना परिवार family बनाए रखना है.
अभी हमने पढी सोच परिवार जनों की…. फिर हमने पढी सोच उस गृहणी की जो निस्वार्थ भाव से जुटी रहती है जुटी रहती है जुटी रहती है और जिसे हम कुछ नही समझते…!!
अब आते हैं उस बात पर कि हाऊस वाईफ होना lucky किसलिए है.
जी हां, या ये कहिए कि एक तरह की खुशखबरी Good news ही है उन महिलाओं के लिए जो ग्रहणी हैं और अपने मन में ढेरों सपने संजोए हैं पर किसी न किसी वजह से नौकरी नही कर पा रही हैं पूरे समय घर पर ही रहती हैं.
बच्चों के स्कूल जाने के बाद, पति के आफिस जाने के बाद, घर का काम निबटाने के बाद और कुछ समय रिलेक्स होने के बाद दिन के कुछ पल उनके लिए फ्री भी होते हैं जिन्हें वो सिर्फ अपने लिए रख सकती है और वो समय है ब्लॉगिंग का.
जी हां, अपना ब्लॉग बनाने का उस पर अपने मन की बात लिखने का, अपने अनुभव सांझा करने का और अगर चाहें तो इसी के साथ साथ आय का साधन भी बनाने का…!!! यानि एक पंथ दो काज !! याहू!!! Yahoo !!
बेशक, कुछ साल पहले तक न तो नेट की सुविधा थी और ना ही इतना ज्ञान. वो तो भला हो WhatsAppऔर Facebook का जिसने उन्हें बाहरी दुनिया से जोडना सिखाया इसलिए फेसबुक पर लिखने, मैसेज करने और वटस अप पर स्माईली smiley भेजने के साथ साथ चैटिंग chatting करने में हम सभी स्मार्ट smart हैं बस यही तो चाहिए. यानि अब आप ब्लॉगिंग के लिए तैयार हैं पर एक मिनट एक मिनट आप यही सोच रही होंगी कि ब्लॉग बनाएगी कैसे वो तो आता ही नही.
उसे सीखने की कोई जरुरत भी नही क्योकि ब्लॉग हम आपको बना कर देंगें आपका काम तो बस इतना ही होगा कि आपने अपने विचार, अपने अनुभव, अपना ज्ञान, अपनी जानकारी सब इसमें शामिल करना है.
मान लीजिए कि आपको अभी भी समझ नही आ रहा था तो अगर आप अच्छी cook हैं तो अपने अनुभव share कीजिए, एक मां होने के नाते पेरेंटिंग की tips दीजिए वैसे और किसी मैं हम हो न हो शापिंग में तो हम बेहद बेहद एकस्पर्ट होती हैं.. अपनी टिप्स दीजिए… और देखते ही देखते लिखते लिखते आप भी बहुत एक्स्पर्ट हो जाएगी और जो समय कभी काटे नही कटता था … अब आपको लगने लगेगा कि समय बहुत कम है और बहुत कुछ कर के दिखाना है…
यकीन मानिए फिर देखिएगा कि आपके परिवार वाले किस कदर आपसे प्रभावित होंगें. बच्चे भी अपने दोस्तों से आपको मिलवाने में गर्व महसूस करेंगें. आपके पति के आफिस से भी फोन आएंगें कि भाभी जी जरा अपनी छोटी बहन के सिर पर भी हाथ रख दो उसे भी कुछ सीखा दो सारा दिन खाली बैठी रहती है… कुछ सीख जाएगी… वही आपकी सासू मां ससुर जी भी आपकी बाते अपने सर्कल में करेंगें कि बहू बहुत सयानी है घर भी सम्भाल रही हैं और कमा भी रही है… !!
… पता है ये बात मैं आपसे किसलिए कह रही हूं क्योकि मैं आपके अंदर वो spark देख रही हूं जो आप देख कर भी अनदेखा कर रही हैं !!!
अगर मेरी बात में जरा भी दम लगा तो मुझसे SetUpMyBlog पर भी सम्पर्क कर सकते हैं.
तो हैं ना हाऊस वाईफ होना कितना लक्की !! अब कही जाकर Knock Knock करना छोड कर Click Click कीजिए और जुड जाईए पूरी दुनिया से… !!
Your Attention Please Housewives
Photo by Rainbow Magical Orchestra ♫
Photo by padme9990
Leave a Reply