Blood Donation and Way of Motivation
रक्तदान के प्रति लोगो का, और खास तौर पर युवा का रुझान हो और वो इसकी महता समझे. इस बात को ध्यान मे रख कर हमारी संस्था आईएसबीटीआई ISBTI और ब्लड कनेक्ट Blood Connect ने जिला रेड क्रास Red cross , कुरुक्षेत्र KUK तथा कुरुक्षेत्र विश्वविधालय के साथ मिल कर कुरुक्षेत्र विश्विधालय के स्टेडियम मे एक विशाल रक्त Blood Drop की बूंद बनाई जिसमे लगभग 3069 युवा खडे थे.
यह वो युवा थे या तो जिन्होने रक्तदान किया हुआ है या फिर वो रक्तदान के प्रति जागरुक है और अन्यो को इसकी महता समझाते हुए प्रेरित करते हैं. सभी हिस्सा लेने वाले युवाओ को लाल टी शर्ट तथा कैप दी गई ताकि दूर से यह एक विशाल रक्त की बूंद लगे.
यह वाकई मे एक सुखद अनुभव था.( विशालयकाय रक्त की बूंद तथा अन्य तस्वीर में कार्यक्रम के बाद रिलेक्स करते आईएसबीटीआई और ब्लड कनेक्ट की टीम
Making of Blood Drop
Leave a Reply