स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगो को जागरुक कैसे करें – How to Create Awareness for Blood Donation. ये जानते हुए भी कि रक्तदान महादान है फिर भी लोगो में जागरुकता नही आ रही… तो कैसे लाई जा सकती है voluntary blood donation के voluntary blood donation के प्रति जागरुकता ..
स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगो को जागरुक कैसे करें – How to Create Awareness for Blood Donation
कल मैं अपनी एक जानकर के घर गई हुई थी. तभी उनके बेटे का फोन आया और वो पूछ्ने लगी कि blood donate किया क्या … और फिर उसने क्या कहा ये तो पता नही पर वो गुस्सा हो रही थी कि पिछ्ले महीने भी नही किया था … कर आना समय निकाल कर … मुझे बहुत खुशी हुई क्योकि आमतौर पर mothers पीछे हट जाती है और चाह्ती हैं कि उनके बच्चे तो बिल्कुल न करें …
पर ये मम्मी वाह !! जब फोन रखा तो मैंने उन्हें कहा कि आप तो एक प्रेरणा है आप खुद कह रही हैं … इस पर वो बोली कि अरे ऐसी कोई बात नही असल में एक पंडित जी ने बताया है रक्तदान करेगा तो मेरी की हेल्थ ठीक रहेगी इसलिए बस …
अब बताईए ये है जागरुकता का आलम … समझ नही आता कि इतना नेक कार्य है और फिर भी लोग आगे नही आना चाह्ते …
एक अन्य जानकर हैं वो अभी तक पचास बार रक्त दे चुके हैं पर बार भी अपनी पत्नी को नही बताया क्योकि उन्हें डर है कि अगर बताया तो वो मना न कर दे … नाराज न हो जाए …
एक मेरे जानकार ने तो बताया कि उन्हें सूई से डर लगता पर blood donate करने के बाद जो refreshment मिलती वो बहुत अच्छी लगती तो वो क्या करते जब कैम्प लगता तो अपनी शर्ट की बाजू उपर उठा कर और कॉटन लगा कर उस कमरे में चले जाते और जूस और केला खाकर आ जाते … हालाकि बाद में इसकी महत्ता समझ कर डोनेट करने लगे
वही एक अन्य जानकार ने बताया कि एक बार कैम्प लगा था और चार पांच ऐसे ही गरीब से लोग बैठे थे तो उन्होने गुस्सा किया कि यहां किसलिए बैठे हो जाओ यहां से तो एक आदमी बोला सर हमने अभी ब्ल्ड डोनेट किया है … उनकी ये बात सुनते ही वो बहुत झेंपें … शर्म आई कि ये क्या कह दिया … और उन्होने खुद उन्हे सर्व किया refreshment..
हैरानी है कि हम इसकी महत्ता ही नही समझते.. बहुत बार जब किसी को ब्लड डोनेट करने की बात होती है तो उनकी कोशिश होती है कि घर का ड्राईवर या नौकर खून दे आए खुद नही करना चाह्ते … ऐसी बात नही है कि लोग इस बारे में काम नही कर रहे पर जितनी जागरुकता आनी चाहिए उतनी आ नही रही है … तो कैसे आए जगरुकता … आप ही बताईए अगर हमें लोगो को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करना हो तो कैसे करें …
कालिजो के छात्रो मे प्रतियोगिताए जैसे स्लोगन, निबंध या क्विज आदि करवा कर बच्चो को जागरुक किया जा सकता है.
होली इत्यादि पर रक्तदान ,
अखबार में अच्छे कलरफुल लेखों से ,
जागरुक करने के लिए कोई ईवेंट कर सकते ,
सोशल नेट वर्किंग का विशाल क्षेत्र खुला पडा है ग्रुप बना कर भी लोगो को प्रेरित किया जा सकता है …
छोटे छोटे विज्ञापन या फिल्में बना कर भी मोटिवेट किया जा सकता है या जो मरीज हैं जिन्हें नियमित रक्त की जरुरत पडती है उनके मैसेज के माध्यम से भी लोगो को मोटिवेट किया जा सकता है …
वैसे आप बताईए आप क्या सोचते हैं … ?? किस तरह से लोगो को मोटिवेट करें कि बढ चढ कर लोग इस फील्ड में आगें आएं..
How to Create Awareness for Blood Donation voluntary blood donation
Leave a Reply