रक्तदान की जागरुकता को बढाना होगा – मेरे मन की बात – Importance of Blood Donation – विश्व रक्तदान दिवस 14 जून फिर आ गया और जैसे आया है वैसे चला भी जाएगा … जगह जगह आयोजन होंगे, रक्तदान कैम्प लगाए जाएगें, लोगो को प्रेरित किया जाएगा , सर्टिफिकेट दिए जाएगें और बस फिर अगले दिन से वही रक्त के लिए भागम भाग , मारा मारी … आखिर क्या कारण है कि इतना प्रचार होते हुए भी लोगो में रक्तदान के प्रति जागरुकता नही आ पा रही … आज भी रक्त के लिए दर दर भटकना पडता है.
रक्तदान की जागरुकता को बढाना होगा – मेरे मन की बात
मैं अपने ही एक अनुभव से शुरुआत करती हूं.
उससे पहले मैं बताना चाहूगी कि रक्तदान से जुडी हुई हूं और एक छोटा सा नेटवर्क है जिसमे अलग अलग शहरों से, राज्यों से गम्भीरता से रक्तदान की मुहिम को आगे ले जाने वाले कुछ कर्मठ रक्तदाताओं से जुडी हुई हूं और प्रयास यही रहता है कि देश के किसी भी कोने में अगर रक्त की जरुरत हो तो टीम के माध्यम से जरुरत पूरी की जा सके … और कहते हुए बहुत खुशी और गर्व भी है कि अभी तक जहां से भी रक्त की जरुरत के लिए फोन आया चाहे, राजस्थान हो, हरियाणा, हो, लखनऊ हो , मुम्बई हो, नोएडा हो, पंजाब हो, चंडीगढ हो , जम्मू हो … इंतजाम हो गया… और लगातार नेटवर्क बढाने का प्रयास है… !!!
अब मैं बताती हूं अनुभव …
अखबार में खबर देखी कि फलां व्यक्ति रक्तदान के क्षेत्र में जबरदस्त काम कर रहे हैं तो सोचा कि चलिए इनसे सम्पर्क करते हैं ताकि कभी जरुरत पडी तो काम आएगें पर … दुख हुआ कि कुछ लोग सिर्फ अखबार में नाम ही छ्पवाना चाह्ते हैं बस … या जाने माने फिल्मी कलाकारों के साथ फोटो करवा कर या अपनी खबर चैनल पर दे कर इति श्री कर लेते हैं ऐसे में ये मुहिम कैसे आगे बढ सकती है ?? प्रश्न वाचक चिन्ह ??
एक अन्य बात जो मैंने महसूस की कि जिसका नेटवर्क है वो किसी से शेयर नही करना चाहते … वैसे बात गलत भी नही है … इतनी मेहनत से तैयार किया होता है नेट वर्क पर जब हम देश में बदलाव लाने की बात करते हैं तो हमें मिलकर ही कदम आगे बढाना होगा… और गम्भीरता से बढाना होगा …
और जो भ्रांतियां हैं उसे दूर करना होगा … बहुत तरह की भ्रांतिया हैं जिसकी वजह से लोग रक्त दान करने में हिचकिचाते हैं.
एक उदाहरण तो हमारे सामने हैं ही श्री अमिताभ बच्चन साहब का कि जब उन्हें रक्त की जरुरत पडी और रक्त चढाया गया 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान लगी चोट के बाद उन्हें 200 लोगों का कुल मिलाकर करीब 60 बोतल खून चढ़ाया गया था, जिनमें से एक डोनर का खून हेपिटाइटिस बी के वायरस से संक्रमित था.
इसकी ख़बर उन्हें 18 साल बाद लगी. उनका 75 फीसदी लिवर संक्रमित हो चुका है और सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही काम कर रहा है और वो सिर्फ़ 25 फ़ीसदी के सहारे जी रहे हैं.सुनकर बेहद हैरानी और दुख हुआ. सोचने की बात ये है कि इसमें अमिताभ जी का क्या दोष ??? वो बेकसूर होते हुए भी एक ऐसी सजा भुगत रहे हैं जो कसूर उन्होनें कभी किया ही नही.
ऐसे में एक आम आदमी के मन में भय होना स्वाभाविक है इसलिए जरुरत इस बात की भी है जो रक्त लेते हैं चाहे वो ब्लड बैंक हो या टेक्नीशियन वो बहुत ध्यान से परीक्षण करें और फिर चढाए अन्यथा …
मीडिया भी मात्र रक्तदान दिवस तक ही सिमट के न रह जाए बल्कि समय समय पर ऐसी खबरें हाई लाईट करती रहे ताकि समाज में जागरुकता आए ..
स्कूलों में इस बात पर बच्चों को विशेष रुप से जागरुक किया जाए ताकि 19 साल के होते ही वो रक्तदान की महत्ता समझ कर आगे आएं
और महिलाओं को जागरुक किया जाए ताकि वो ना सिर्फ अपने परिवार को प्रेरित करें बल्कि खुद भी रक्तदान करने आगे आएं …
बहुत लोग बहुत दिल से इस मुहिम को आगे ले जाने में जुटे हैं चाहे फेसबुक के माध्यम से हो या वटसप के माध्यम से …
आज के इस खास दिन पर मैं सभी रक्तदाताओं को बधाई देती हूं और मेरी टीम के कुछ खास रक्तदाताओं जिनसे मुझे जब भी जरुरत पडी उन्होने तुरंत रक्त का या रक्तदाता का प्रबंध करवा दिया ये नाम हैं …
श्री राजेंद्र माहेश्वरी जी राजस्थान भीलवाडा से, श्री राकेश सांगर जी पंचकुला, डाक्टर रवनीत कौर – चडीगढ. कोमल खत्री, नचिकेतन , उत्कर्ष क्वात्रा Blood connect की पूरी टीम दिल्ली से , आशा जी – रोटरी ब्लड बैंक- दिल्ली, डाक्टर संगीता पाठक – दिल्ली से, सोनू सिह जी – दिल्ली से, अजय चावला जी – हरियाणा फरीदाबाद से, मंजुल पालीवाल जी रोहतक हरियाणा से, दीपक शुक्ला जी मुम्बई से, संगीता वधवा मुम्बई से, जगदीश शर्मा जी जम्मु से
ये नाम हैं मैंनें जब भी इन्हें रक्त के लिए फोन किया समझ लीजिए तुरंत इंतजाम हो गया… मैं तहे दिल से इनका शुक्रिया करती हूं और बहुत बहुत शुभकामनाएं देती हूं कि जुटे रहिए … !!
Importance of Knowledge Sharing – जब मैंने एक जिंदगी बचाई – Monica Gupta
Importance of Knowledge Sharing – जब मैंने एक जिंदगी बचाई- benefits of knowledge sharing – how to share knowledge हम जितना जानते हैं अगर उसे शेयर ही नही करे read more at monicagupta.info
रक्तदान महादान,
Benefits of Blood Donation in Hindi. खूनदान करने के फायदे , स्वैच्छिक रक्तदान , रक्तदान है महादान – रक्तदान का महत्व- रक्तदान पर संदेश, सफलता की कहानी, आईए रक्तदान करें, रक्तदान , रक्तदान के फायदे , raktdaan ke jagrukta ko badhana hoga
Leave a Reply