Cartoon – Helping hands are better
helping hands are better than praying lips …मदद करने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठो से अच्छे होते हैं…
पिछ्ले दिनों एक खबर ने बहुत विचलित कर दिया जिसमें असपताल से एम्बूलैंस की सुविधा न मिलने पर ओडिसा का गरीब दाना मांझी अपनी मृतक पत्नी का शव कन्धे पर लेकर निकल पडा… दस किलोमीटर तक वो चला … दुख इस बात का और भी ज्यादा हुआ कि लोग खडे होकर तमाशा देखते रहे पर मदद के लिए आगे नही आए … इसलिए मैं पलंग लेकर निकल गई हूं ताकि किसी गरीब के साथ भविष्य में ऐसा न हो … !!
मर गई इंसानियत – शव को कन्धे पर लेकर चला दस किलोमीटर – Monica Gupta
तमाम कोशिशों के बाद जब मदद नहीं मिली, तो मैंने पत्नी के शव को एक कपड़े में लपेटा और उसे कंधे पर लादकर भवानीपटना से करीब 60 किलोमीटर दूर रामपुर ब्लॉक के मेलघारा गांव के लिए पैदल चलना शुरू कर दिया। Read more…
मर गई इंसानियत – शव को कन्धे पर लेकर चला दस किलोमीटर नेट पर एक खबर देखी जोकि वाकई में वाकई में विचलित कर गई. खबर थी कि ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लेकर करीब 10 किलोमीटर तक चला. साथ में उसकी बेटी भी थी. … Read more…
वैसे आपकी क्या सोच है … जरुर बताईएगा !!!
Leave a Reply