मोदी सरकार की उपलब्धियां
अगर बार बार लगातार देखने पर भी आपको मोदी सरकार की उपलब्धियां नजर नही आ रही तो आप HD channel लगाए … क्योकि कम्पनी हमेशा दावा करती है कि आपको एक दम साफ साफ दिखेगा … इसलिए मैने HD लगा लिया है और आपने ???
amitabh bachchan nda government india gate central government – LiveHindustan.com
इंडिया गेट पर पांच घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम ‘सरकार जरा मुस्करा दो’ में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मोदी सरकार के दो साल की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में गैस सब्सिडी छोड़ने की योजना को विशेष रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार अमिताभ का कार्यक्रम की मेजबानी करना तय है। सरकार अन्य बॉलीवुड हस्तियों को भी कार्यक्रम में शामिल करने का प्रयास कर रही है। इस पूरे कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू तैयारियों का नेतृत्व कर रहे हैं। read more at livehindustan.com
आशा है अब आपको नजर आ ही गई होगी … उपलब्धियां 🙂
Leave a Reply