हैप्पी हैलोवीन- क्या होता है हैलोवीन – Happy Halloween आईए जाने की क्या है कहानी हैलीवीन की अजीब सा लगती है कि भूतो की तरह लोग दिखते हैं और खुश भी होते हैं.
हैप्पी हैलोवीन-कहानी हैलोवीन की
Happy Halloween में लोग मास्क पहन कर जाते हैं और उस भूतिया त्योहार को मनाते हैं तो कुछ लोगो की इस त्योहार के बारे में अलग ही राय है
31 अक्तूबर की शाम को शुरू हुआ हैलोवीन अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ पांच दिन तक चलता है. 5 नवंबर को बड़े पैमाने पर आतिशबाजी के साथ हेलोवीन का त्योहार संपन्न होता है. लोग जगह-जगह अलाव जलाते हैं और भूतिया ड्रेस पहन कर घूमते हैं. अपने घरों की खिड़कियों पर वे कंकाल टांगते हैं. घर में लाइट्स से डरावना माहौल बनाया जाता है.
हैलोवीन डे के सबसे खास परंपरा में शामिल है नक्काशीदार कद्दू में लालटेन जलाना. इसके पीछे एक बेहद रोचक कहानी है. आयरलैंड में जन्मे कंजूस शराबी जैक ने अपने एक शैतान दोस्त को घर में ड्रिंक करने के लिए बुलाया, लेकिन वो पैसे खर्च करना नहीं चाहता था. उसने अपने दोस्त को ड्रिंक के बदले घर में लगा कद्दू देने के लिए राजी किया. लेकिन ड्रिंक करने के बाद वह अपनी बात से मुकर गया. इसके बदले उसके दोस्त ने उसे कद्दू की डरावनी लालटेन बनाकर जैक के घर के बाहर पेड़ पर टांग दिया, जिस पर उसके मुंह की नक्काशी थी और जलते हुए कोयले डाल थे. तब से दूसरे लोगों के लिए सबक के तौर पर इस दिन जैक-ओ-लालटेन का चलन शुरू हो गया. यह उनके पूर्वजों की आत्माओं को रास्ता दिखाने और बुरी आत्माओं से रक्षा करने का प्रतीक है.
राय कुछ भी हो हैप्पी हैलोवीन पर्व की शुभकामनाएं तो बनती ही हैं…..
एक अच्छे नेता के गुण – नेता बनने के टिप्स – Monica Gupta
मुझे पता है कि आप बहुत व्यस्त हैं और सांस तक लेने की फुर्सत भी नही है इसलिए मैं नही कह रही कि आप पढिए पर आप सुन तो सकते ही हैं… ऑडियो पर क्लिक करके अपने काम भी करते रहिए और सुनते भी रहिए… व्यंग्य- सकारात्मक सोच और नेता समाज में इतनी negativity भरी हुई है कि हम खोज में रहतें हैं कि कोई ऐसा मिले जिससे हमे थोडी सी positive फीलिंग आए और … जी क्या ??? एक अच्छे नेता के गुण – नेता बनने के टिप्स – Monica Gupta