आज का चन्द्रोदय – करवा चौथ का चाँद कब उदय होगा ??? समय तो पता है पर आस पडोस की इमारते इतनी उंची उंची हो गई हैं कि बहुत देर तक खडे रहने पर भी आसमान में नजर नही आता इसलिए यही सही है अपने लैपटॉप पर या कम्प्यूटर पर ही दर्शन करना ही सुखकर है …
आज का चन्द्रोदय – करवा चौथ का चाँद
आज के दिन हम महिलाओ पर बहुत मैसेज पढने को मिल रहे हैं … कुछ को पढ कर गुस्सा आ रहा है तो कुछ को पढ कर हंसी तो कुछ को पढ कर लोगो की मानासिकता पर हैरानी हुई कि क्या सोच है कुछ लोगो की … मजाक उडाने से बाज नही आ रए हैं पर इसी बीच एक मैसेज पढ कर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ
करवा चौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है जो उसके इंतजार में
दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में
सदा आँखें बिछाए रहती है…
वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े
इन सब को वो समझ नहीं पाती है….
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है….
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है….
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है….
.
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’
बस यही कह पाती है….
फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे वाट्सैप चलाना आता है….
यूँ तो कोई जिद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है…
याद रहता है हर पल, उसका समर्पण,
और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार….
ऐसी प्रिया को,
है सम्मान का, प्यार का अधिकार
(फेसबुक से मिला मैसेज)
Leave a Reply