एक हजार रुपये – अलविदा , तुम बहुत याद आओगे – बात है मंगलवार और तारीख 8 नवम्बर.. हर रोज की तरह मैं चैनल बदल बदल कर देख रही थी क्योकिं कही ट्रम्प तो कहीं पर्यावरण प्रदूषण की खबरों ने कब्जा किया हुआ था और शहीदों की खबर भी सुर्खियों में थी और अचानक देखते ही देखते एक ठहराव सा आ गया …
एक हजार रुपये – अलविदा , तुम बहुत याद आओगे
मोदी जी न्यूज में कुछ बोल रहे थे पहले सोचा कि ऐसे ही कोई खबर होगी पर जैसे जैसे खबर देखी और ब्रेकिंग न्यूज लिखी आने लगी कि रात 12 बजे से 500 और हजार रुपये के नोट कागज हो जाएगे … मन में घबराहट सी हो गई कि ये क्या है … जब बात ही गहराई तक गई तो लगा कि बेहतरीन कदम है जो काफी समय पहले से कर लेना चाहिए था… पर चलिए देर आए दुरुस्त आए … !!
पर धीरे धीरे समय बदलने लगा क्योकि जिस तरह से बैंकों में लम्बी लम्बी कतारें थी और एटीएम में पैसे ही नही थे लोग रात रात भर सडकों पर ही सोए… हालाकि जनता ने बदलाव का स्वागत भी किया पर फिर भी चूल्हा ही न जले ऐसे में कैसे खुशी हो …
पर ऐसे में कही कहीं चुहलबाजी भी हुई …
पांच सौ रुपए – गैरकानूनी हुए पांच सौ और हजार के नोट – Monica Gupta
पांच सौ रुपए – गैरकानूनी हुए पांच सौ और हजार के नोट – अचानक एक ब्रेकिंग न्यूज ने जहां एक ओर सकते में डाल दिया वही बहुत लोगों के लिए खुशखबरी और कालेधन से जुड See more…
Leave a Reply