कार्टून – नील गाय, राज नेता और राजनीति -आज समाज
बैंच पर खडे होकर की अपील
नील गाय को जान से मारने के आदेश से सभी आहत है … नील गाय अपनी सुनवाई के अर्जी लगाए भी तो कहां पर.. इसलिए जब कल उसने सुना कि दिल्ली विधान सभा में, आम आदमी पार्टी के समक्ष अपनी बात कहने के लिए भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता अपने बैंच पर ही खडे हो गए तो उसे अपनी बात कहने का ये तरीका सही लगा इसीलिए वो भी बैंच पर खडी होकर अपील कर रही है कि उन्हें मत मारिए
नील गाय
8 facts about nilgai – LiveHindustan.com
मेनका का पर्यावरण मंत्रालय पर हमला-कभी हाथी-बंदर, अब बिहार में मारीं 250 नीलगाय
– मेनका गांधी ने कहा, ”एनवायरन्मेंट मिनिस्ट्री हर राज्य को लेटर लिखकर कह रही है कि आप बताओ, किसको मारना है। हम इजाजत देंगे।”- ”बंगाल में उन्होंने कह दिया कि हाथियों को मार दो। हिमाचल में उन्होंने कह दिया कि बंदरों को मार दो, गोवा में कह दिया मोरों को मारो।” – ”महाराष्ट्र के चंद्रपुर में उन्होंने अभी 53 जंगली सूअर मारे हैं। 50 और को मारने की इजाजत मिली है। हालांकि, उनके अपने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने कहा कि हम नहीं मारना चाहते। आप हमारे पीछे मत पड़िए। पता नहीं क्या हवस सी आ गई है मारने की?” – ”एनवायरन्मेंट मिनिस्टर क्या रोल हो सकता है, ये आप ही बताइए। ये पहली दफा है कि एनवायरन्मेंट मिनिस्ट्री जानवरों को मारने की इजाजत दे रही है।”- बता दें कि मेनका वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्टर हैं, लेकिन एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट रही हैं।-
हैदराबाद के शूटर नवाब शफाथ अली खान और उनके साथी पिछले 4 दिन ऑपरेशन नीलगाय में जुटे हैं। – एक अनुमान के मुताबिक, मोकामा टाल में 10 हजार से ज्यादा नीलगाय हैं। ये नीलगाय हर साल लाखों रुपए की फसल बर्बाद कर देती हैं।मेनका के आरोपों पर जावड़ेकर का जवाब- मेनका के आरोपों के बाद एनवायरन्मेंट मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ”जब राज्य सरकार हमें लेटर लिखकर इन जानवरों द्वारा फसल बर्बाद करने से किसानों को हो रही परेशानी के बारे में बताती है, तभी हम इस तरह की परमिशन देते हैं।” – जावड़ेकर ने कहा कि ये सभी एक्शन राज्य सरकारों की सिफारिश के बाद लिए गए। ये केंद्र का कार्यक्रम नहीं है। यह पहले से बने कानून के हिसाब से हो रहा है।Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! read more at bhaskar.com
नीलगाय को मारने पर प्रतिबंध हटा – www.khaskhabar.com
8 facts about nilgai – LiveHindustan.com
read more at livehindustan.com
वैसे आपके इस मारने के आदेश के बारे में क्या राय है … जरुर बताईएगा
Leave a Reply