चुनावी मौसम में -चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्म है- हर रोज कुछ न कुछ सुनने को मिल जाता है एक दूसरे पर कटाक्ष, व्यंग्य बाण , और
दुखद या मजेदार बात ये है कि मुद्दे ही गायब है …कुछ अच्छी बाते भी पढने को मिली जैसा कि आगरा पुलिस ने मतदान बूथ को कुछ ऐसे सजाया
चुनावी मौसम में – चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्म है
खबर आगरा की है आगरा पुलिस ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए पुलिस लाइन में मॉडल बूथ बनाए गए हैं जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। मतदाता वोट देने के बाद ना सिर्फ यहां पर सेल्फी ले सकते हैं बल्कि आपके लिए कॉफी और चाय का भी प्रबंध किया गया है। एलसीडी और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी बनाया गया है। वोटरों को पुलिस की तरफ से सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है।
चुनावी मौसम चुनावी माहौल …..
वो बुलंदी भी किस काम की कि इंसान चढे और इंसानियत उतर जाए
“स्टेच्यू स्टेच्यू खेलते खेलते हम इंसान कब पत्थर का बन गए पता ही नहीं चला”
अगर चाहते हो कि खुदा मिले..
तो वो करो जिससे दुआ मिले…
हंसना नेताओ और उनकी बदजुबानी पर नही बल्कि हंसना अपने ऊपर पडेगा क्योकि हम ही उन्हें चुन कर लाएगे नहीं तो क्या मजाल के ऐसे लोग सत्ता पर आसीन हो ।।।
आश्चर्य की इससे बडी बात और क्या हो सकती है कि करोडो लोगो पर चंद गिने चुने लोग राज करते हैं
चुनावी मौसम में – चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्म है
Leave a Reply