बेटी बचाओ अभियान – हर बात पर अपने विचार टवीटर पर सांझा करने वाले मोदी जी का सुषमा, वसुंधरा, पंकजा, स्मृति जी को लेकर मौन लोगों को विचलित कर रहा है ऐसे में रोष फूटना स्वाभाविक है और विपक्षी दल तो मजे ले ही रहा है … !!!
– , IBN Khabar
इस पत्र के मुताबिक वसुंधरा ने ललित मोदी को ब्रिटेन में ट्रैवल डॉक्युमेंट हासिल करने के लिए उनकी एप्लिकेशन पर हस्ताक्षर कर समर्थन किया था। बयान में लिखा था – ‘सिविल लाइंस 13 जयपुर, राजस्थान, भारत से मैं वसुंधरा राजे। मैं यह बयान ललित मोदी के लिए किसी भी इमिग्रेशन एप्लिकेशन के समर्थन में दे रही हूं, लेकिन इसके लिए एक सख्त शर्त है कि इंडियन अथॉरिटीज को पता नहीं चलना चाहिए। हालांकि वसुंधरा राजे का कहना है कि वो ललित मोदी के परिवार को तो जानती हैं, लेकिन जिन दस्तावेजों की बात हो रही है, उनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। See more…
– BBC
महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफ़ाई दी है.
मराठी अख़बार सकाल में छपी एक ख़बर के अनुसार पंकजा मुंडे के विभाग में 206 करोड़ रुपए की ख़रीद की गई थी.
कांग्रेस का आरोप है कि ये ख़रीद नियमों को नज़रंदाज़ कर की गई और इसके लिए टेंडर नहीं बुलाया गया था.
हालांकि पंकजा मुंडे ने इन आरोपों को ग़लत बताया है. पंकजा फ़िलहाल लंदन में हैं.
पंकजा ने बयान में कहा है, “यह पैसा इसी महीने ख़र्च करना ज़रूरी था, वर्ना सारा पैसा वापस चला जाता और फिर मिलने में काफ़ी कठिनाइयां आती. इस मामले में सारे निर्णय केंद्र सरकार के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सप्लाइज एंड डिस्पोजल्स के नियमों के अनुसार किए गए हैं इसलिए ई-टेंडरिंग का सवाल ही पैदा नहीं होता.”
पंकजा ने ये भी कहा है कि ई-टेंडरिंग के संबंध में आदेश जारी होने से पहले यह ख़रीद की गई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पंकजा का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि पहली नज़र में इसमें कोई भ्रष्टाचार नज़र नहीं आता.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने बीबीसी को कहा, “अब तक प्राप्त जानकारी के आधार पर हम यह कह सकते है कि मुख्यमंत्री इस मामले में लोगों को गुमराह कर रहे हैं.”
महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की सरकार बनने के बाद से ये पहला मौका है जब इस पैमाने के किसी कथित घोटाले के आरोप लगे हैं. See more…