पांच सौ का नोट की अंतिम यात्रा – 15 दिसम्बर 2016 – अलविदा 500 रुपये . ये तारीख सदा याद रहेगी क्योकि आज से पुराना 500 रुपये का नोट सदा के लिए बंद हो जाएगा …
पांच सौ का नोट की अंतिम यात्रा
तारीख 15 दिसम्बर साल 2016 – तुम्हारा सफर समाप्त होता है अब …
15 दिसंबर यानी आज आधी रात 12 बजे से 500 रुपये के पुराने नोट इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो जायेगा
अगर आपके पास 500 के पुराने नोट हैं तो 15 दिसंबर यानी आज इसका ााअखिरी दिन है क्योंकि आज आधी रात से 500 रुपये के पुराने नोट इस्तेमाल पूरी तरह बंद हो जायेगा.
आपको याद होगा कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500-1000 रुपये की पुराने नोट बदलने की घोषणा की थी… बेशक इसके बाद से नोटबंदी से जुडी बातों और नियमों में समय-समय पर बदलाव किए गए…
पर यह खबर भी है कि वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि 500 के नोटों को बदलवाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर की रात 12 बजे है।
कुछ और बातें नोट बंदी पर …
आपको यह भी पता होगा कि 1000 रुपये के पुराने नोट को 24 नवंबर को ही चलन से बाहर कर दिया गया था…. हालांकि, 15 दिसंबर के बाद आप किसी भी बैंक की शाखा में जाकर में 500 रुपए के नोट बदलवा सकते हैं
इसके लिए अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। इसके बाद 500 के ये पुराने नोट 31 मार्च तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में बदले जा सकेंगे।
500 और हजार के नोट नही चलेंगें – कुछ मजेदार टवीट – Monica Gupta
500 और हजार के नोट नही चलेंगें – कुछ मजेदार टवीट – 500 और हजार के नोट बंदी का ऐलान होते ही जहां कुछ लोगो के चेहरे पर मायूसी छा गई वहीं कुछ बहुत खुश भी हो गए 500 और हजार के नोट नही चलेंगें – कुछ मजेदार टवीट – Monica Gupta
नोटबंदी पर कुछ कार्टून – नये नोट २०१६ – Monica Gupta
नोटबंदी पर कुछ कार्टून – नये नोट २०१६ – 30 दिसम्बर का इंतजार है. 8 नवम्बर के बाद कुछ दिन सब अच्छा चला जनता ने संयम से काम लिया पर अब जिस तरह काला धन बरामद
Leave a Reply