लाल बत्ती कल्चर दिमाग में बसा है – lal batti culture “हर भारतीय खास है. हर भारतीय वीआईपी है.” कहते हुए लाल बत्ती कल्चर खत्म हो गया. अब देश के प्रथम नागरिक, यानी राष्ट्रपति, देश के प्रशासनिक प्रमुख, यानी प्रधानमंत्री तथा देश के प्रधान न्यायाधीश को भी 1 मई से लालबत्ती लगाने की अनुमति नहीं होगी…
लाल बत्ती कल्चर दिमाग में बसा है
समूचा सोशल मीडिया देश में फैले ‘वीआईपी कल्चर’ को खत्म करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से बेहद खुश नज़र आ रहा है, और चौतरफा तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं… पर नेता इसे निगल नही पा रहे …
तेलुगु देशम पार्टी (TDP)सांसद जे सी दिवाकर रेड्डी ने विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर कथित रूप से हंगामा किया.
खबर है कि रेड्डी एयरपोर्ट पर देरी से पहुंचे, ऐसे में एयरलाइन ने हैदराबाद जाने वाले विमान में उन्हें प्रवेश नहीं देने पर रेड्डी ने कथित तौर पर हंगामा किया.
लाल बत्ती कल्चर दिमाग में बसा है
कुछ समय पहले एक खबर आई थी कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक को कम से कम 25 बार चप्पल से मारा, उनका चश्मा तोड़ दिया और कमीज भी फाड़ दी.
Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad beats Air India staffer with slippers, FIR Lodged – सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के 60 साल के कर्मचारी को चप्पलों से 25 बार मारा, शिवसेना ने मांगी सफाई
शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी प्रबंधक को कम से कम 25 बार चप्पल से मारा, उनका चश्मा तोड़ दिया और कमीज भी फाड़ दी. Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad beats Air India staffer with slippers, FIR Lodged – सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के 60 साल के कर्मचारी को चप्पलों से 25 बार मारा, शिवसेना ने मांगी सफाई
लाल बत्ती के वीआईपी कल्चर का समापन – मेरा सुंदर सपना टूट गया
लाल बत्ती कल्चर,
Leave a Reply