कई बार जिंदगी में उल्टा पुल्टा हो जाता है हम सोचते कुछ हैं और हो कुछ और जाता है … और ऐसे मे क्या हो जाता है ये जानने के लिए पढना पडेगा उल्टा पुल्टा
आज शाम सैर करते हुए पार्क मे मेरी सहेली सुरेखा मिल गई. बहुत उदास लग रही थी और देखने से भी ऐसे लग रहा था मानो बहुत रोई हो. पूछ्ने पर उसने बताया कि प्रिया को कैसर निकला. मेरा दिल धक से रह गया. ओह कितनी मासूम प्यारी बच्ची.थी वो. कब पता चला तब उसने बताया कि परसो ही डाक्टर को दिखाया है अब तो राम ही जाने !!! मै भी उसकी बात सुनकर बहुत उदास हो गई क्योकि प्रिया उनकी इकलौती बच्ची थी. मैने पूछा कि क्या प्रिया को सब पता है … इस पर वो बोली कि पता तो लगना ही था आखिर कितना लंबा चलाएगे धारावाहिक को!! क्या !!! अब मेरे चीखने की बारी थी. उसने बताया और क्या बडे अच्छे लगते है धारावाहिक की बात कर रही है वो !!! तुम क्या समझी.??? अब मै क्या समझी शायद उसे बताना सही नही था पर मैने वहा से खिसकने मे ही भलाई समझी और बडबडाती हुई घर आ गई.
घर पहुंची तो फोन बज रहा था. एक रिश्तेदार का था वो बता रहे थे कि अरविंद जी आज रहें हैं.उनका खाना है इसलिए समय से जरुर आना है रात्रि भोज पर. मै मुस्कुराती हुई बोली अरे वाह अरविंद केजरीवाल …. मैं जरुर आऊंगी इस पर वहाँ से आवाज आई कि आप भी बडी मजाकिया है. अरविंद देशमुख आ रहे हैं वो हमारे स्कूल के टीचर हुआ करते थे खैर आप नही जानती … ह हा हा !! असल मे वो क्या है ना अपनी बिटिया लंदन से आई हुई है बस उसी के लिए बडा भोज कर रहे हैं … !!! और आप भी ना. अब फिर मेरे झेपने की बारी थी और जरुर जरुर कहती हुई मैने झट से फोन रखा. हे भगवान!!! आज क्या हो रहा है.
बहुत टेंशन हो रही थी कि आज हो क्या रहा है. कुछ ही देर में हमारी सदाबहार पडोसन बिल्लू सरीन हमेशा की तरह हाथ मे कटोरा लिए चीनी मांगने आ धमकी. कटोरी थमाते हुए बहुत ही उदास मुद्रा मे बोली कि माता जी को कैंसर है.मैने चीनी डालते हुए कहा कोई कैंसर वैसर नही है सब नाटक बाजी है ड्रामा है ड्रामा सब. टीआरपी बढाने के लिए चोंचले बाजी है ये .वैसे कौन से धारावाहिक की बात कर रही हो!!!. उसने मेरी तरफ गुस्से से देखा और मेरे हाथ से कटोरी छीनते हुए बोली बोली कि चीनी नही देनी तो ना दो पर माताजी के लिए ऐसा तो मत बोलो और पैर पटकती हुई चली गई.
अरे बाप रे!!! वो तो अपनी माता जी के बारे मे सच ही बोल रही थी और मै क्या समझ बैठी !!! सब गडबड झाला हो रहा है आज. अब मै उसके पीछे उसे मनाने भाग रही हूं.
उल्टा पुल्टा आपको कैसा लगा !!! जरुर बताईएगा 🙂