Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for Articles

January 28, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार

आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार

 आई लव यू –  पति और पत्नी का प्यार – I Love You पति पत्नी का रिश्ता बेहद नाजुक होता है अक्सर कुछ लोग इस रिश्ते में मजाक उडाते दिख जाते हैं  कभी कभार हंसी मजाक तो अलग बात है पर सुखमय पारिवारिक जीवन बनाने के लिए इस  अनमोल रिश्तें को सहेज कर रखना चाहिए.

आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार

आज सुबह फेसबुक पर किसी की पोस्ट देख कर बहुत बुरा लगा. एक महाशय ने अपनी पत्नी पर जम कर व्यंग्य किया हुआ था. एक तरफ तो यह बताया हुआ था कि वो डरते हैं दूसरी तरफ यह कि वो काश उसकी आवाज चली जाए ताकि वो शांति से रह सके क्योकि मैं उन्हे जानती हूं इसलिए मैने फोन करके पूछ ही लिया कि इतनी सीधी साधारण महिला के बारे मे आप ने ऐसा क्यू लिखा तो हसंते हुए बोले कि इसमे क्या है ये फेसबुक है इसमे सब चलता है और वो कौन सा फेसबुक पर है. उसे क्या पता चलेगा. वैसे एक बात तो है कि मैने कभी किसी भी महिला को अपने पति का मजाक बनाते नही देखा या पढा. पति पत्नी को मिल कर छोटा सा परिवार बनता है आपस मे आदर मान देने से प्यार बढेगा ही पर इस तरह से पब्लिक मे अपनी पत्नी का मजाक बनाएगे तो यह जरा भी अच्छी बात नही है !!

वही कुछ दिनों से एक फेसबुक मित्र को ब्लाक करने की सोच रही थी. असल में, जब भी वो लिखते हैं हमेशा महिलाओं का, अपनी पत्नी का मजाक ही उडाते. हो सकता है उन्हें ऐसा मजाक उडाना पसंद हो पर मुझे पसंद नही था. आज अचानक उनका प्रोफाईल न्यूज फीड में देखा. जिसमें उन्होंने लिखा था कि कुछ् दिन (आईसीयू )अस्पताल में रहने के बाद आज उनकी पत्नी वापिस आ गई है और आज पता चला की उनकी पत्नी की जिंदगी में कितनी बडी अहमियत है. उस के बिना वो कुछ भी नही हैं. वो दिन कैसे गुजरे सोच कर रुह कांप जाती है. जितना भी उन्होनें मजाक उडाया वो आज माफी मांगतें है. आई लव यू (सुमित्रा). ना जाने क्यू उस को पढ कर मेरी भी आखे नम हो गई.

महिला को सम्मान मिलना चाहिए जिसकी वो सच्ची हकदार है. मजाक उडाकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाना किसी भी तरह से सही नही है.इसलिए फिलहाल ब्लाक करने का आईडिया ड्राप !

बहुत साधारण से शब्द है… आई लव यू. इन तीन शब्दो मे पूरी दुनिया समाई है. पर हम अक्सर बोलने मे बहुत कंजूसी दिखाते है . मै समझ गई आप यही सोच रहे है ना कि हम कंजूसी कहां दिखाते है बहुत इस्तेमाल करते है इन शब्दो का. हां, आप भी ठीक ही कह रहे है. अक्सर लडका लडकी से, आफिस का बास अपने सेकेटरी से या कोई पडोसन अपने पडोसी से वगैरहा वगैरहा.. !!

पर क्या आपने सुना है कि कोई पति अपनी  पत्नी से कहें..आई लव यू !!! अरे ये क्या .. आपने गर्दन क्यो हिला दी. अब क्या हुआ. आप यही सोच रहे है ना कि इसमे कहने की क्या बात है जब शादी  हुई है तो इस दिखावे का क्या अर्थ है.

हुंह ..!! पर बस यही तो बात है.!!

कुछ दिन पहले हमारी दूर की  जानकारी मे किसी की पत्नी का देहांत हो गया. जब भी वो हमारे घर आते अपनी पत्नी का बहुत मजाक बनाते पता नही कितने अजीबो गरीब नामो से उसे सम्बोधित करते.कई बार तो उनकी पत्नी का चेहरा भी तमतमा जाता पर मैने कभी उन्हे कुछ बोलते नही सुना. एक साधारण पत्नी की तरह वो मात्र मुस्कुरा कर रह जाती.

जब उनकी पत्नी का देहांत हुआ तो सभी ने यही कहा कि अब आपकी जिंदगी मे कुछ नही रह गया. सूनी हो गई आपकी जिंदगी. वो भी ऐसे मासूम बने बैठे थे मानो बहुत क्षति हो गई हो.अरे भई !!!

अब यह उदासी क्यो. जब वो जिंदा थी तब तो आपने कभी कद्र नही की. घंटो घंटो घर से बाहर रहा करते थे.कभी उसकी तबियत की, कभी उसका हाल चाल जानने की कोशिश नही की तो फिर अब इतनी रोनी सूरत किसलिए बना रखी है.दिखावा किसलिए किया जा रहा है.

आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार

आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार

वही दूसरी ओर किसी भी पार्टी मे देखिए … सब  पत्नी पर ही जोक करते हैं उन्हे बास,होम मिनीस्टर और भी ना जाने क्या क्या पदवी से नवाजते है.पत्नियां अपने अलग अलग उपनाम सुनकर कर भले ही वो मुस्कुरा दे पर अंदर अदर बहुत दुख होता है.

ऐसी बात मैने एक रिसर्च करने के बाद महसूस की. अलग अलग उम्र के अनेको पति और पत्नियो से  बात की और पतियो ने भी यह माना कि  अक्सर वो कुछ ज्यादा ही बोल जाते है पर यह भी एक तरह का प्यार ही है हां हो सकता है कई बार वो ज्यादा बोल जाते हों जोकि शायद उन्हे नही बोलना चाहिए.पत्नियो ने भी अपना आक्रोश जाहिर किया और कहा कि इस तरह की बात पर भी चर्चा होनी चाहिए कि किस बात के लिए उनका मजाक बनाया जाता है.

एक ग्रहणी तो बात करते करते रो ही पडी उसने बताया कि वो सारा काम अपनी तरफ से पूरी  मेहनत से करती है पर पता नही किसलिए हर समय उस पर व्यंग्य कसे जाते है बात बात मे दूसरो से तुलना की जाती है किसी अन्य का उदाहरण दिया जाता है .. कई बार तो खुद पर इतनी शर्म आती है कि लगता है कि मर ही जाउं और कह कर फफक कर रो पडी. वही एक अन्य पत्नी ने बताया कि पहले उसे बहुत बुरा लगता था पर अब वो भी बराबर का अपने पति का मजाक  उडाने लगी तो उन्हे इतना बुरा लगा कि अब तो उससे तालाक लेने का मन बना रहे हैं.!! लो कर लो बात !! पति पत्नी में अनबन

वाकई मे, यह बहुत गम्भीर विषय है. हंसना, बात करना अलग बात है पर बात इतनी बढ जाए कि आप बिना किसी की भावनाओ की परवाह किए बात बात पर मजाक ही  उडाए जाए. ये सही नही है.मजाक एक सीमा तक ही अच्छा लगता है इस बात का हमेशा सभी को  ख्याल रखना चाहिए !!

आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार

आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार

पति पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है इसलिए बहुत जरुरी है कि इसे सहेज कर प्यार से रखा जाए.समय समय पर जताए कि आपको उनकी कितनी फिक्र है. आप उनसे प्यार करते हैं.और उनकी भावनाओ को समझकर खास तौर पर दूसरो के सामने मजाक ना बनाया जाए!!

अपवाद हर क्षेत्र मे होते हैं. वैसे देखा जाए तो मजाक महिलाए भी कर सकती है पर वो जानती है कि किन किन  बातो से दुख होता है और क्या चीज बुरी लगती है इसलिए वो ऐसा मजाक बनाना ही नही चाहती और ऐसी बात भी नही है कि सभी पति ऐसे ही होते है पर अक्सर उनका कहना यही होता है कि क्या करें बस मित्र मंडली मे बैठे थे बस इसलिए बात चल पडी नही तो ऐसी मंशा नही थी उनकी …!!!

तो फिर क्या सोचा आपने!! तो कह रहे है ना आप अपनी जीवन साथी से कि “आई ….. “!!!

आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार

आई लव यू- पति और पत्नी का प्यार

वैसे आप तो महिलाओं का मजाक नही उडाते होंगें अगर ऐसा है तो जरा नही बहुत सोचिए अन्यथा… !!!

 

Photo by Alexandre Moreau | Photography

January 24, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

Bravery Awards and speech of Modi ji

Bravery Awards and speech of Modi ji

Bravery Awards and speech of Modi ji

Republic Day गणतंत्र दिवस से पहले आज, मोदी जी ने  25 बहादुर बच्चों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. ये सभी बच्चे गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगें.

मुझे गणतंत्र दिवस दो वजह से बेहद अच्छा लगता है एक तो  26 जनवरी को हमारे देश की झांकिया  दिखाई जाती हैं जोकि एक शानदार अनुभव होता है और दूसरा वीर बहादुर सम्मानित बच्चे… इन्हें देख कर न सिर्फ खुशी मिलती है बल्कि गर्व का अहसास होता है.  अक्सर यही दिन होता है जब एक बहुत पुरानी घटना मेरे दिमाग में घूम जाती है.

mqdefault ( तस्वीर गूगल सर्च से साभार )

बात सन 73 की हरियाणा के जीन्द की है. तब पापा की पोस्टिंग वहां थी और घर के पीछे रेस्ट हाऊस था. तब मैं पांचवी क्लास में थी. शाम को हमेशा की तरह हम रेस्ट हाऊस खेलने गए हुए थे. पार्क के बीचों बीच पानी का छोटा सा तालाब सा बना रखा था. हम खेल ही रहे थे कि अचानक आवाज आई बचाओ वो पानी में गिर गई. हमारे पडोस में रहने वाली लडकी  खेलते हुए पानी में गिर गई थी. हम सभी भागे मुझे पता नही क्या हुआ कि मैने हाथ लम्बा करके उसे हाथ पकडने का इशारा किया और जितना दूर तक अपने आप को खींच सकती थी लम्बा किया और उस लडकी को खींच लिया और पानी से बाहर निकाल कर उसे घास पर लिटा दिया और पता नही कैसे जाने अनजाने उसका पेट भी दबा दिया उसका सारा पानी निकल गया और वो खांसी करने लगी..

जो अभी तक माहौल में एक दम शांत था  अचानक उसकी खांसी से खिल उठा और सब खुशी से  चिल्लाने लगे चोची बच गई … बच गई… !!! हम उसे घर तक छोडने गए और सारे रास्ते बच्चे नारे लगाते गए मोनिका ने बचा लिया मोनिका ने बचा लिया. उसके पापा तिवारी अंकल को सारी बात बताई तो  बेहद खुश हुए और मुझे शाबाशी भी दी.

उस दिन के बाद बहुत सालों को मैने इस बात को याद रखा और सभी को बताती कि मैने  कैसे एक लडकी की जान बचाई थी.  तभी कुछ साल पहले वही तिवारी अंकल मुझे किसी जानकार के घर मिले. मैं शायद नही पहचान पाई पर उन्होने पहचान लिया और बताया कि जिसकी तुमने जान बचाई थी आजकल वो चंडीगढ हाईकोर्ट मे प्रैक्टिस कर रही है.

वही सारी बातें मेरे दिमाग में धूमने लगी कि मैने कैसे उसकी जान बचाई थी और फिर मैं इस बात के उदाहरण देने लगी और कई बार सोचती कि अब मैं  और ऐसा क्या करुं जो किसी की जान बचाऊं या मदद कर पाऊं… पर कुछ समझ नही आ रहा था..पर इतना पक्का था कि कुछ न कुछ करना जरुर है…

और तब कुछ दिनों बाद रक्तदान के क्षेत्र में काम कर रही संस्था आईएसबीटीआई से जुडी और मुझे एक शानदार मकसद मिला और वो मकसद था रक्तदान से किसी की जान बचाना … बेशक, किन्हीं कारणों से मैं रक्तदान नही कर पाई पर संजय जी ने मुझे मोटिवेट किया कि कोई बात नही लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करों यही बहुत बडी बात है फिर मेरे पास एक दिन फेसबुक पर मैसेज आया कि किसी दिल्ली में एक बच्ची के दिल का आपरेशन है उसे रक्त चाहिए.

मैने इस बात को गम्भीरता से लिया और बहुत जगह फोन घुमाए और आखिर बच्ची के लिए रक्त का इंतजाम हो गया. वो पहला केस था जब मैने किसी की जान बचाने मे मदद की उस दिन के बाद से मैने धीरे धीरे नेटवर्क तैयार किया और फेसबुक और अन्य माध्यमों से जागरुक रक्तदाताओं से जुडने लगी और आज की तारीख में  पंजाब, राजस्थान महाराष्ट्र,हरियाणा, दिल्ली, गुजरात बहुत अच्छा नेट वर्क बहुत अच्छे लोग मिलें जिन तक मैं रक्तदान की जरुरत का संदेश पंहुचा देती हूं और मरीज की जान बच जाती है. अभी तक ईश्वर का आर्शीवाद रहा कि ऐसा कोई केस नही हुआ जहां मरीज की जिंदगी को कोई खतरा हुआ हो.

आज मोदी जी अपने भाषण में यही कुछ कह रहे थे कि एक बार जान बचाने का यह अर्थ नही कि बस हो गया हमें निरंतर कुछ न कुछ करते रहना है और मेरा प्रयास यही है कि मैं निरंतर कुछ न कुछ करती ही रहूंगी क्योकि अभी भी इस क्षेत्र में जागरुकता का बहुत अभाव है और भ्रांतियां भी बहुत हैं जिन्हे दूर करना बेहद जरुरी है…

सफर जारी है … प्रयास जारी है … और मैं मोदी जी का भाषण सुनने लगी…

Bravery Awards and speech of Modi ji

( तस्वीर गूगल सर्च से साभार )

January 19, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

Exercise Tips to Lose Weight

Exercise Tips to Lose Weight

वजन कैसे कम करें हम अपना

Exercise Tips to Lose Weight. असल में, हमें टिप्स तो सभी देते मिल जाते हैं कि वजन कैसे कम करें पर क्या ये आसान है ? वाकई में

Diet Plan करना हो या Exercise करना बहुत मुश्किल है आसान नही है …कसम से, मोटा होना, वजन बढाना बहुत आसान है पर पतला होना बहुत मुश्किल है.

exercise photo

क्या वाकई गम्भीरता होनी चाहिए

Exercise Tips to Lose Weight भले ही टिप्स कितनी मिल जाए पर अगर हम गम्भीर नही तो कुछ नही हो सकता,एक  मित्र ने अचानक जबरदस्त तरीके से डायटिंग शुरु कर दी उससे उनकी सेहत और ज्यादा बिगड गई. अरे भई,  दिन भर भूखे पेट रहकर  भी वजन कम नही होने वाला … और ना ही एक दिन में कोई करिशमा हो जाएगा …तनिक हौंसला, तनिक संयम रखिए !!!

इतना ही नही हमारे एक मित्र तो पिछ्ले साल से चिंतन ही कर रहे है कि किस उपाय से  अपना भार कम करें अलबत्ता इस फिक्र में जेब का भार जरुर कम हो गया क्योकि उन्होनें जिम ज्वाईन कर लिया वजन धटाने के लिए साईकिल खरीद ली और जो भी मार्किट में वजन कम करने के उपाय दिखे वो सब ले लिए पर पर  पर बस किसी को अपना नही पा रहे.

एक सहेली ने पिछ्ले साल पहली जनवरी से सैर की सोची थी  जो इस साल में परिवर्तित हो गई थी पर  इस साल भी वही हाल है पहले बहुत सर्दी फिर धुंध फिर बदलता मौसम, फिर परिवार मे किसी की शादी किर किसी की मृत्यु फिर कभी कुछ कभी कुछ हो ही रहा है और सैर शुरु नही हो पाई है.

एक महाशय के घर गई तो कमरे में रखे  ट्रेडमिल पर कपडे सुखा रखे थे… हे भगवान !!!  यानि इस्तेमाल ही नही हो रहा था उसका …  !!! वैसे आप तो ऐसे नही है ना… आप तो अपनी  डाइट  का ख्याल रख ही रहें होंगें !!! अगर नही रख रहे तो आज से ही ध्यान रखना शुरु कर दीजिए …  

आज की सबसे बडी टिप्स तो यही है कि जो ठान लें उसे करके दिखाए … उसे डरे नही और ना ही धबराए !!!

 

Exercise Tips to Lose Weight

Exercise Tips to Lose Weight

Photo by Erin Branham

January 19, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

नेता बनने की चाह

नेता बनने की चाह

नेता बनने के गुण भले ही न हो पर चाह हम सभी मे होती है. लाल बत्ती की कार सरकारी बंगला, 24 घंटे सुर्खियों में रहना कितना थ्रिलिंग होता है ना

मणि से बात करते हुए मैनें उससे कहा कि तुम चुनाव के मैदान में आ जाओ. इस पर उसने मुझी से पूछा कि क्या मैं तैयार हू अपना इंटरव्यू देने ले लिए!

मैने कहा अरे नही नही …  मैं अपनी नही तुम्हारी बात कर रही हूं इस पर वो बोली कि देखो ना  , अगर वो राजनीति मे आ गई तो आजकल मीडिया इतना एक्टिव हो गया है कि अच्छी बाते दरकिनार करके मेरी अन्य बातों को कुरेदने पर ज्यादा ध्यान देगा कि मैं क्या करती हूं कहाँ जाती हूं किससे मिलती हूं किससे कितना झगडा करती हूं. मेरा दोस्त कौन और दुश्मन कौन है

अब उसके सबसे नजदीक मित्र तो वो ही है तो कभी भी कोई बात होगी तो वो अगर न भी अपना साक्षात्कार दे पाए तो वो तुमको बुलाएगें और सारी बातें  कुरेद कुरेद कर पूछेगें… मुद्दों पर  बहस करने के लिए चैनल पर उसे ही आमंत्रित किया जाएगा. इसलिए अगर मैं हां करु तो वो आ जाएगी राजनीति में.

उफ्फ्फ!!!ये तो सोचा ही नही था.मैने कहा चल चाय पीते है उस बात पर फिर कभी मंथन करेंगें. और हम चाय पीने लगे 🙂

नेता बनने की चाह

 politician photo

January 18, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

सर्दी का मौसम बनाम गज्जक और मूंगफली

सर्दी का मौसम बनाम गज्जक और मूंगफली

अभी अभी लोहडी और मकर संक्राति गई है पर अपने पीछे छोड गई मूंगफली, रेवडी, गज्जक की महक… एक बार बस गलती से मुंह को लग जाए तो …. !!! कुछ ऐसा ही आज कि थोडी देर पहले मैं अपनी प्यारी सहेली मणि के घर गई. बाहर गेट खटखटाया तो कोई हलचल नही हुई. दरवाजा खुला था तो मैं अंदर चली गई. वो किचन में थी और किसी से बात कर रही थी कि मैं तुझसे बहुत नाराज हूं इसलिए आज मैं ना तुझसे बात करुंगी और न तेरी तरफ देखूंगी. बहुत ज्यादा समझती है ना तू अपने आप को …

कुछ देर मे सुनती रही सोचा शायद किसी से फोन पर बात कर रही है पर उसका गुस्सा, नाराजगी बढती ही जा रही थी तो मैनें ज्यादा सोचने की बजाय किचन में जाना ही बेहतर समझा. अंदर देखा तो वो किसी से फोन पर भी बात नही कर रही थी. मेरे पूछ्ने पर वो खिलखिला कर हंस दी कि अरे तू कब आई … मैने बताया तेरी बाते सुन रही हूं किससे बात हो रही थी मैडम.. इस पर उसने एक लिफाफा सामने रखा उसमे मूंगफली, और गज्जक, रेवडी भरी हुई थी..

groundnut chikki photo

मैने भी फटाफट गज्जक उठा ली… वो बोली कि इस मूंगफली और गज्जक से गुस्सा हो रही हूं .. सामने आ जाती है तो कंट्रोल नही होता.. स्वादिष्ट इतनी लगती है कि बस एक और एक और करके बहुत खाई जाती है और नुकसान बहुत करती है .. बस इसलिए इनसे ही गुस्सा हो रही थी कि आज इनकी तरफ देखूंगी भी नही … बात ही मत करना मेरे से ..!!!. कुछ देर बाते करने और मूंगफली खाने के बाद  मैं भी घर लौट आई और मैने भी सोच लिया कि मैं भी तिल वाली गज्जक को ( जो मै रिकार्ड तोड खा चुकी हूं) गुस्सा करुंगी पर जब डिब्बा खोला तो सोचा कि कोई ना शाम को गुस्सा कर दूंगी और अभी तो खा लेती हूं … और .. … मुठ्ठी भर खाने के लिए निकाल लिया … अभी किसी को गुस्सा करने का मूड नही बन रहा और वैसे भी  गुस्सा करना बहुत मुश्किल काम है है ना 😆 

groundnut chikki photo

मेरे विचार से आप भी सहमत होंगें मेरी बात से .. 🙂

 

Photo by Soma.R

January 16, 2016 By Monica Gupta Leave a Comment

बेटी हुई पराई – कन्यादान

बेटी हुई पराई – कन्यादान

शादी का सीजन आते ही जहां समाज मे हलचल सी हो जाती हैं वही लडकियों का दिल भी धक धक करने लगता है क्योकि जिस घर में बचपन से पली बडी हुई…  उसे छोडना  नए घर में जाना उसे अपनाना… !!! यही उधेडबुन चलती रहती हैं लडकियों के मन में… !!

शादी के बाद नमिता  पहली बार घर आई तो मन में बहुत बातें चल रही थी. वो सोच रही थी कि अब उसका कमरा, उसकी टेबल भाई ने ले ली होगी और एक शैल्फ जिसके लिए हमेशा दोनों की लडाई होती थी वो भी भाई ने ले लिया होगा पर कमरे मे घुसते ही उसे लगा ही नही कि वो शादी के बाद आई है. सब पहले जैसा था.. हां भाई की शरारत थोडी सी बदल गई थी बस नमी आखों में ज्यादा दिखी.

अक्सर हम लडकियां सोचती हैं कि शादी हो गई बस अब सब खत्म. पर ऐसा होता नही है माता, पिता, भाई और बहन के दिल में जो जगह होती है वो हमेशा उतनी ही रहती है बल्कि शायद जगह ज्यादा बडी हो जाती है.

शादी के चाहे दस साल बाद या बीस साल बाद जाओ वो अपनापन अहसास अपनों मे हमेशा मौजूद रहते है. अनु ने भी बताया कि शादी के दस साल बाद भी  अलमारी में एक हिस्सा हमेशा उसके लिए खाली रहता है उसकी मम्मी उसके लिए इकठ्ठा सामान वही सहेज कर रखती है या जब कभी वो अपनी चीजे भूल जाए तो वो वहां रख देती हैं ताकि अगली बार मिलने पर सामान दिया जाए.

वही मणि ने बताया कि अरे इतने साल हो गए शादी को अब अलमारी का कोई कोना तो  नही पर दिल का कोना उसके लिए जरुर भरा मिलता है.उसने बताया कि आज भी, जब भी वो अपने घर जाती है और किसी को अपनी चप्पल न मिले तो चप्पल चोरी का इल्जाम उसी पर लगता है ह हा हा कि मणि(मोना) के पांव में देखों उसी ने पहनी होगी.

असल में,घर पर वो बचपन से ही कभी अपनी चप्पल नही पहनती थी ज्यादातर अपने पापा की या भईया की बडी बडी चप्पल पहनकर घूमती रहती और आज भी जब भी वो घर जाती है तो उसी पर इल्जाम लगता है और वो इल्जाम सही भी होता है  कहती कहती मुस्कुरा दी और आंखों मे दो बूंदे छलक आई. वो बता रही थी कि पता नही क्यों पर आज भी उनकी चप्पले पहन कर बहुत अच्छा महसूस होता है.

मणि बताए जा रही थी कि इतना ही नही आज भी जब वो घर जाती है तो पापा,मम्मी और भईया की जुबान पर  पहले उसी का नाम रहता है .भाईया की बेटी को आवाज देकर बुलाने के लिए आज भी पहले मोना (मणि के घर का नाम मोना है ) ही निकलता हैं फिर उसका असली नाम लेते हैं … और भाई की बिटिया तो कहती है कि  बुआ जी अब तो उसे भी लगने लगा है कि मोना उसी का नाम है……  यानि शादी के 25 साल बाद भी आज भी वो अपने परिवार के दिल में, जुबान पर है तो और क्या चाहिए और बात करते करते वो भावुक हो गई.. और शायद मैं भी ……  🙄

असल में, लडकियां, बेशक शादी के बाद घर से विदा हो जाती हैं पर दिल में प्यार, दुलार, अपनापन और अहसास  हमेशा हमेशा बना रहता है….इसलिए शादी  के बाद ज्यादा उदास या सैंटी सैंटी होने का नही… बल्कि उसी अपनेपन उसी अहसास उसी प्यार  से अपने नए घर की बगिया को भी  सहेजना हैं …!!!marriage photo

Photo by IshtiaQ Ahmed revival to Photography

अगर आपकी भी कोई हसीन सी, प्यारी सी याद है तो जरुर शेयर कीजिएगा… 😆

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 165
  • 166
  • 167
  • 168
  • 169
  • …
  • 252
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved