Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for Articles

June 23, 2015 By Monica Gupta

तुलसी जी की महिमा

तुलसी जी की महिमाtulsi by monica gupta

 

तुलसी जी की महिमा

घर पर मेरी सहेली आई हुई थी. उसने बाहर तुलसी लगी देखी और बोली बहुत खुश होकर बोली …  वाह तुम्हारे तो तुलसी जी लगी हुई है और वो भी बहुत खिली खिली. मैने हैरानी से कहा तुलसी जी.. उसने बोला कि तुलसी जी बहुत आदर मान का पौधा है.

श्री तुलसी प्रणाम
वृन्दायी तुलसी -देव्यै प्रियायाई केसवास्य च,विष्णु -भक्ति -प्रदे देवी सत्यवात्याई नमो नमः”

मैं श्री वृंदा देवी को प्रणाम करती हूँ जो तुलसी देवी हैं , जो भगवान् केशव की अति प्रिय हैं – हे देवी !आपके प्रसाद स्वरूप , प्राणी मात्र में भक्ति भाव का उदय होता है.

उसने बताया कि तुलसी जी को कई नामों से पुकारा जाता है. इनके आठ नाम मुख्य हैं – वृंदावनी, वृंदा, विश्व पूजिता, विश्व पावनी, पुष्पसारा, नन्दिनी, कृष्ण जीवनी और तुलसी.

 

विश्व में तुलसी को देवी रुप में हर घर में पूजा जाता है. इसकी नियमित पूजा से व्यक्ति को पापों से मुक्ति तथा पुण्य फल में वृद्धि मिलती है. यह बहुत पवित्र मानी जाती है और सभी पूजाओं में देवी तथा देवताओं को अर्पित की जाती है. पद्म पुराण में कहा गया है कि  नर्मदा दर्शन, गंगा स्नान और तुलसी पत्र का संस्पर्श ये तीनो समान पुण्य कारक है .

दर्शनं नार्मदयास्तु गंगास्नानं विशांवर, तुलसी दल संस्पर्श: सम्मेत त्त्रयं”

मैं बहुत हैरानी से उनकी बात सुन रही थी. गंगा स्नान, नर्मदा दर्शन के समान ही इसे भी पवित्र माना गया है सुनकर हैरानी भी हुई और खुशी भी.

उन्होनें बताया कि ऐसा भी सुनने में आता है कि  जो लोग प्रातः काल में गत्रोत्थान पूर्वक अन्य वस्तु का दर्शन ना कर सर्वप्रथम तुलसी का दर्शन करते है उनका अहोरात्रकृत पातक सघ:विनष्ट हो जाता है.

ज्यादा गूढ बातें तो मुझे समझ नही आई पर बाते करते करते हम वही बैठ गए. तभी मुझे ख्याल आया मैने एक बार तुलसी विवाह के बारे में सुना था . मैने  पूछा कि आखिर ये  तुलसी विवाह क्या होता है ?

उन्होनें बताया प्राचीन काल में जालंधर नामक राक्षस ने चारों तरफ़ बड़ा उत्पात मचा रखा था। वह बड़ा वीर तथा पराक्रमी था। उसकी वीरता का रहस्य था, उसकी पत्नी वृंदा का पतिव्रता धर्म। उसी के प्रभाव से वह सर्वजंयी बना हुआ था। जालंधर के उपद्रवों से परेशान देवगण भगवान विष्णु के पास गये तथा रक्षा की गुहार लगाई। उनकी प्रार्थना सुनकर भगवान विष्णु ने वृंदा का पतिव्रता धर्म भंग करने का निश्चय किया। भगवान ने उनके पति का रुप धरा और उसके पास पहुंच गए. जब वृंदा ने देखा कि उसके पति आए हैं तो वो पूजा से उठ गई. और उनके चरण छू लिए … बस वही , उधर, उसका पति जालंधर, जो देवताओं से युद्ध कर रहा था, वृंदा का सतीत्व नष्ट होते ही मारा गया।

जब वृंदा को इस बात का पता लगा तो क्रोधित होकर उसने भगवान विष्णु को शाप दे दिया, ‘जिस प्रकार तुमने छल से मुझे पति वियोग दिया है, उसी प्रकार तुम भी अपनी स्त्री का छलपूर्वक हरण होने पर स्त्री वियोग सहने के लिए मृत्यु लोक में जन्म लोगे।’ यह कहकर वृंदा अपने पति के साथ सती हो गई।

जिस जगह वह सती हुई वहाँ तुलसी का पौधा उत्पन्न हुआ। एक अन्य प्रसंग के अनुसार वृंदा ने विष्णु जी को यह शाप दिया था कि तुमने मेरा सतीत्व भंग किया है। अत: तुम पत्थर के बनोगे। विष्णु बोले, ‘हे वृंदा! यह तुम्हारे सतीत्व का ही फल है कि तुम तुलसी बनकर मेरे साथ ही रहोगी। जो मनुष्य तुम्हारे साथ मेरा विवाह करेगा, वह परम धाम को प्राप्त होगा।’ बिना तुलसी दल के शालिग्राम या विष्णु जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। शालिग्राम और तुलसी का विवाह भगवान विष्णु और महालक्ष्मी के विवाह का प्रतीकात्मक विवाह है।

तुलसी का पत्ता, फूल, फल, मूल, शाखा, छाल, तना और मिट्टी आदि सभी पावन हैं। तुलसी दर्शन करने पर समस्त पापों का नाश होता है, स्पर्श करने पर शरीर पवित्र होता है, प्रणाम करने पर रोगों का निवारण करती है, जल से सींचने पर यमराज को भी भय पहुंचाती है, तुलसी का पौधा लगाने से जातक भगवान के समीप आता है। तुलसी को भगवद चरणों में चढ़ाने पर मोक्ष रूपी फल प्राप्त होता है।

अपने घर में एक तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। इसे उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्वी दिशा में लगाएं या फिर घर के सामने भी लगा सकते हैं। पारंपरिक ढंग के बने मकानों में रहने वाले ज्यादा सुखी और शांत रहते थे।

तुलसी का धार्मिक महत्व तो है ही लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी तुलसी एक औषधि है। आयुर्वेद में तुलसी को संजीवनी बुटि के समान माना जाता है।तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं जो बड़ी-बड़ी जटिल बीमारियों को दूर करने और उनकी रोकथाम करने में सहायक है। तुलसी का पौधा घर में रहने से उसकी सुगंध वातावरण को पवित्र बनाती है और हवा में मौजूद बीमारी के बैक्टेरिया आदि को नष्ट कर देती है।मान्यता  यह भी है कि तुलसी का पौधा घर में होने से घर वालों को बुरी नजर प्रभावित नहीं कर पाती और अन्य बुराइयां भी घर और घर वालों से दूर ही रहती हैं। तुलसी का पौधा घर का वातावरण पूरी तरह पवित्र और कीटाणुओं से मुक्त रखता है। इसके साथ ही देवी-देवताओं की विशेष कृपा भी उस घर पर बनी रहती है।

अरे वाह तुलसी जी तो गुणों की खान है …plannt

उनके जाने के बाद मैने भी नेट पर सर्च किया तो बहुत बाते लिखी हुई हैं तुलसी जी के बारे में …

1 तुलसी की पत्तियों का रस शहद के साथ मिलाकर चाटने से शारीरिक शक्ति बढ़ती है। इसे एक प्रकार का टॉनिक माना जाता है।

2 तुलसी की पत्तियों का रस और अदरक मिलाकर चाटने से खांसी में आराम मिलता है और गले की खराश भी दूर होती है।

3 चेहरे पर मुंहासे और दाग-धब्बे होने पर तुलसी की पत्तियों का रस और नींबू के रस को मिलाकर लगाने से चेहरा साफ होता है। खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली से भी आराम मिलता है।

4 जुकाम होने पर तुलसी और गुड़ से बना काढ़ा पीने से राहत मिलती है।

5 विषैले कीड़े के काटने पर जहर का असर कम करने के लिए तुलसी का रस प्राथमिक उपचार के काम आता है। जिस स्थान पर तुलसी का पौधा लगा हो उसके आस-पास का वातावरण शुद्ध होता है।

6 सफेद और काली तुलसी दोनों में समान गुण होते हैं।

7 तुलसी की पत्तियों को चाय की तरह उबाल कर पीने से पेचिश में आराम मिलता है।

तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीने से पित्त के विकार में लाभ मिलता है। जहां तुलसी का पौधा लगा होता है वहां लक्ष्मी जी निवास करती हैं। See more…

तुलसी जी की महिमा अपरमपार है

1 मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में होने से घर वालों को बुरी नजर प्रभावित नहीं कर पाती और अन्य बुराइयां भी घर और घरवालों से दूर ही रहती हैं।

2 तुलसी का पौधा घर का वातावरण पूरी तरह पवित्र और कीटाणुओं से मुक्त रखता है। इसके साथ ही देवी-देवताओं की विशेष कृपा भी उस घर पर बनी रहती है।

3 कार्तिक माह में विष्णु जी का पूजन तुलसी दल से करने का बडा़ ही माहात्म्य है। कार्तिक माह में यदि तुलसी विवाह किया जाए तो कन्यादान के समान पुण्य की प्राप्ति होती है।

पदम पुराण में कहा गया है की तुलसी जी के दर्शन मात्र से सम्पूर्ण पापों की राशि नष्ट हो जाती है,उनके स्पर्श से शरीर पवित्र हो जाता है,उन्हें प्रणाम करने से रोग नष्ट हो जाते है,सींचने से मृत्यु दूर भाग जाती है,तुलसी जी का वृक्ष लगाने से भगवान की सन्निधि प्राप्त होती है,और उन्हें भगवान के चरणों में चढाने से मोक्ष रूप महान फल की प्राप्ति होती है।

अंत काल के समय ,तुलसीदल या आमलकी को मस्तक या देह पर रखने से नरक का द्वार बंद हो जाता है। तुलसी का धार्मिक महत्व तो है ही लेकिन विज्ञान के दृष्टिकोण से भी तुलसी एक औषधि है। आयुर्वेद में तुलसी को संजीवनी बुटि के समान माना जाता है।तुलसी में कई ऐसे गुण होते हैं जो बड़ी-बड़ी जटिल बीमारियों को दूर करने और उनकी रोकथाम करने में सहायक है।

तुलसी का पौधा घर में रहने से उसकी सुगंध वातावरण को पवित्र बनाती है और हवा में मौजूद बीमारी के बैक्टेरिया आदि को नष्ट कर देती है। तुलसी की सुंगध हमें श्वास संबंधी कई रोगों से बचाती है। साथ ही तुलसी की एक पत्ती रोजाना सेवन करने से हमें कभी बुखार नहीं आएगा और इस तरह के सभी रोग हमसे सदा दूर रहते हैं। तुलसी की पत्ती खाने से हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता काफी बढ़ जाती है।

1. तुलसी रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित करने की क्षमता रखती है।

2. शरीर के वजन को नियंत्रित रखने हेतु भी तुलसी अत्यंत गुणकारी है। इसके नियमित सेवन से भारी व्यक्ति का वजन घटता है एवं पतले व्यक्ति का वजन बढ़ता है यानी तुलसी शरीर का वजन आनुपातिक रूप से नियंत्रित करती है।

3. तुलसी के रस की कुछ बूंदों में थोड़ा-सा नमक मिलाकर बेहोश व्यक्ति की नाक में डालने से उसे शीघ्र होश आ जाता है।

4. चाय बनाते समय तुलसी के कुछ पत्ते साथ में उबाल लिए जाएं तो सर्दी, बुखार एवं मांसपेशियों के दर्द में राहत मिलती है। 5. 10 ग्राम तुलसी के रस को 5 ग्राम शहद के साथ सेवन करने से हिचकी एवं अस्थमा के रोगी को ठीक किया जा सकता है। 6. तुलसी के काढ़े में थोड़ा-सा सेंधा नमक एवं पीसी सौंठ मिलाकर सेवन करने से कब्ज दूर होती है।

7. दोपहर भोजन के पश्चात तुलसी की पत्तियां चबाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है।

8. 10 ग्राम तुलसी के रस के साथ 5 ग्राम शहद एवं 5 ग्राम पिसी कालीमिर्च का सेवन करने से पाचन शक्ति की कमजोरी समाप्त हो जाती है।

9. दूषित पानी में तुलसी की कुछ ताजी पत्तियां डालने से पानी का शुद्धिकरण किया जा सकता है।

10. रोजाना सुबह पानी के साथ तुलसी की 5 पत्तियां निगलने से कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों एवं दिमाग की कमजोरी से बचा जा सकता है। इससे स्मरण शक्ति को भी मजबूत किया जा सकता है।

11. 4-5 भुने हुए लौंग के साथ तुलसी की पत्ती चूसने से सभी प्रकार की खांसी से मुक्ति पाई जा सकती है।

12. तुलसी के रस में खड़ी शक्‍कर मिलाकर पीने से सीने के दर्द एवं खांसी से मुक्ति पाई जा सकती है।

13. तुलसी के रस को शरीर के चर्मरोग प्रभावित अंगों पर मालिश करने से दाग, एक्जिमा एवं अन्य चर्मरोगों से मुक्ति पाई जा सकती है।

14. तुलसी की पत्तियों को नींबू के रस के साथ पीस कर पेस्ट बनाकर लगाने से एक्जिमा एवं खुजली के रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है। Read more…

जय हो तुलसी जी की आप वाकई बहुमुल्य हैं. तुलसी जी की महिमा अपार है !!!

June 23, 2015 By Monica Gupta

फैशन और हम – फैशन और युवा वर्ग

फैशन और हम

फैशन और हम –  फैशन फैशन फैशन …हर कोई फैशन करके रहना चाहता है फैशन की दुनिया में रहना चाहता है. इसमे बुराई नही है पर अपनी फिगर देख कर उसके हिसाब से पहनावा होगा तो देखने वाले को भी अच्छा लगेगा और ना ही हम मजाक का पात्र बनेगें.

फैशन और हम – फैशन की दुनिया

कई बार मोटी महिलाए फैशन के नाम पर टाईट कपडे पहन लेती है चलते उठते बैठते शरीर दिखता है तो वो मजाक का कारण बनती है कई बहुत उम्र की महिलाए चटक गहरे रंग पहन लेती हैं तो भी मजाक की पात्रा बनती हैं. और कई फैशन के चलते महिलाए हाई हील वाले चप्पल खरीद लेती हैं  और चल पाती नही जिससे मजाक का कारण बनती हैं. कई इतना भारी मेकअप कर लेती हैं कि सिर्फ हंसी का पात्र ही बन कर रह जाती है…

और आज तो मैने ऐसी खबर पढी कि हैरान ही रह गई … आप  भी जरुर पढिए

fashion photo

फैशन और हम

Woman lands in hospital after her skinny jeans cuts blood supply – ABP Live

Adelaide: An Australian woman whose skinny jeans cut off the blood supply to her calf muscles collapsed and was forced to crawl to seek help, media reported on Tuesday.

The 35-year-old woman from Adelaide, who doctors have labelled a “fashion victim”, suffered nerve damage severe enough to bring about numbness. She had to spend four days in hospital.

A consultant neurologist at the Royal Adelaide Hospital, Thomas Kimber said the woman’s decision to wear the restrictive leg-hugging denim had brought about the medical episode, ABC reported.

“She spent all that day really squatting down to help her relatives clean out cupboards,” he said, adding “she noticed that her legs were becoming increasingly uncomfortable as the day went on (but) didn’t really think much of it”.Kimber said the compression of two major nerves in the woman’s calf had caused her increasing weakness in her legs.

When the woman took a break with a walk in a park, she noticed her feet becoming increasingly weak before falling.

“By this time it was dark and quite late at night. She was unable to stand up again and really was there for some time before she could crawl to the side of the road, hail a cab and bring herself to the Royal Adelaide Hospital,” said Kimber.

The hospital staff had to cut the jeans due from the woman’s legs due to “massive swelling”. See more…

Image via www.abplive.in

अब आप खुद ही फैशन से होने वाले लाभ और हानि का आंकलन कीजिए और अपनी राय बनाईए

फैशन और हम

June 23, 2015 By Monica Gupta

गंदगी प्रेमी

गंदगी प्रेमी

गंदगी प्रेमी

मेरी एक सहेली हिल स्टेशन पर रहती है. कल ही उससे बात हो रही थी कि कैसा मौसम है. कैसी भीड है वहां तो वो मायूस सी बोली कि अब तो जल्दी से लोगों की छुट्टियां खत्म हो बस..जाए सब जल्दी से . अरे !!! ऐसा क्यो?? मेरे पूछने पर उसने बताया कि लोग धूमने आते हैं बहुत अच्छा लगता है पर गंदगी भी बहुत फैला जाते हैं खासकर सडक पर घूमते घूमते… कुछ खाएगें तो पीएगें तो… पूरी सडक मानो डस्ट बीन समझते हैं… वो ये सोचते ही नही हैं कि यहां भी लोग रहते हैं ना जाने कब समझ आएगी अब तो सच पूछो तो छुट्टियों के नाम से टेंशन ही हो जाती है.उसकी बात ने बहुत सोचने पर मजबूर कर दिया.

पता नही हम लोग सफाई का  स्वच्छता का ख्याल रखते क्यों नही है. घर से बाहर निकलो तो गंदगी पार्क में जाओ तो गंदगी. घर का कूडा बस अपने घर से बाहर  निकालना आता है कि बस अपना घर साफ रहे बाकि किसी की चिंता नही.

ऐसे ही बाजारों में दुकानों पर होता है. सुबह सवेरे सभी झाडू लगा कर अपनी  अपनी दुकान के आगे का कूडा साईड पर रख देगें और ऐसा हर दुकान दार करता है कुछ एक कूडे को आग भी लग अदेते हैं पर शाम तक वो कूडा वही पडे पडे लोगों के पावों से लगता वापिस दुकानों के सामने आ जाता है और फिर वही गंदगी … खाने पीने की स्टालस के आगे तो और भी बुरा हाल होता हैडस्ट बीन होते हुए भी उसे इस्तेमाल नही किया जाता.

वैसे आप तो ऐसे गंदगी प्रेमी  बिल्कुल नही होंगें.. है ना … और अगर हैं तो जरा नही बहुत सोचने की दरकार है.

 

 hill station scenery photo

गंदगी प्रेमी

cleaning Ganga campaign should not be limited to Photography

उत्तराखंड बाढ़ और भूस्खलन त्रासदी के दो साल पूरा होने पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्पादन व उपभोग के लिए हुए विकास का प्रकृति बदला ले रही है। उन्होंने कहा, ‘हर जगह बांधों व बिजलीघरों का निर्माण हो रहा है जो प्राकृतिक आपदाओं का कारण बन रही है। हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है।’

प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे गंगा सफाई अभियान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए है। प्रकृति को दरकिनार करने पर न तो हम अपना जीवन बचा सकेंगे और न ही धर्म की रक्षा कर पाएंगे। See more…

गंदगी प्रेमी

June 22, 2015 By Monica Gupta

Short nap

Short nap

high way and car photo

Photo by MSVG

कल हाई वे जाते हुए एक कार हमारे आगे निकली और कुछ ही देर में हमारे देखते ही देखते सीधा सडक से नीचे उतरती चली गई. अचानक उसके ब्रेक की आवाज से हमारा ध्यान गया. ना कार का टायर फटा न सामने से कोई पशु आया और न ही चालक ने शराब पी रखी थी… शुक्र है कि बहुत बचाव हो गया पर हुआ क्या ??? पूछने पर उसने झेपते हुए बताया कि दो चार दिन से आफिस में बहुत काम था और दिल्ली जाना भी जरुरी था.

थकावट बहुत थी और नींद भी पूरी नही हुई थी शायद अचानक कार चलाते झपकी आ गई थी.अरे बाप रे..बेशक वाहन चलाते हुए मोबाईल पर बात करना खतरनाक है पर बिना नींद पूरी हुए वाहन चलाना भी कम खतरनाक नही …

वैसे बस पर भी लिखा होता है कि यात्री का 1 , 2 और 3 सीट पर सोना मना है वो इसलिए लिखा होता है कि  अक्सर यात्री को सोता देख कर वाहन चालक को भी नींद आ जाती है…

पलक झपकते ही कोई बहुत बडी दुर्धटना न हो जाए. इसलिए घर से तरोताजा होकर ही निकलिए …वैसे आप तो ऐसा नही करते होंगें और अगर करते हैं तो जरा नही बहुत सोचने की दरकार है.. आपकी जिंदगी की यात्रा शुभ रहे

short nap बेशक फायदे बहुत है पर अगर आप किसीकार्यक्रम में मंच पर ही झपकी लेने लग जाएगें तो हंसी का पात्र बन जाएगें और ड्राईव करते झपकी लेंगें तो  जान लेवा हो जाएगी … क्योकि भी चीज जिंदगी से बढी नही इसलिए अगर जिंदगी से सच्चा प्यार है तो टेंशन, झपकी थकावट सब घर पर  छोड कर ही निकलना बेहतर है….

 

Hints From Heloise: Power up with a nap! – The Washington Post

Dear Readers: Are you fully awake? Are you TIRED? Are you functioning, but sort of on 3/4 power? You could be one of the millions and millions of folks who are sleep-deprived! We work many hours, do errands on the way home, fight traffic and worry about late buses and trains. Then we come home and there is more to do. If you can find 20-30 minutes for a power nap, it could help tremendously.

Try to find a quiet spot (or wear earplugs), keep light to a minimum (or cover your eyes with something) and find the coolest (temperature) place you can.

If you can’t nap (especially at work), try for a short break — walk around the office or outside. Even go into a bathroom stall and close your eyes, block out noise and quiet your mind — yes, I’ve done this! — Heloise See more…

June 21, 2015 By Monica Gupta

Not a good idea

 

playing kids photo

Photo by “Vicky Dixon”

Not a good idea कुछ देर पहले कुछ स्कूली बच्चे घर के सामने से बाते करते हुए जा रहे थे. एक बोला अरे यार तूने मोदी को देखा. सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ था. दूसरा हंसता हुआ बोला ओ बेटे तू यकीन नही करेगा मेरे पापा, भाईयों बहनों इतना अच्छा बोलतें हैं कि मोदी भी शरमा जाए..

फिर एक अरविंद केजरीवाल का मजाक बनाते हुए कहना लगा कि हमारी तो औकात ही क्या है जी आम आदमी हैं ही हम तो … और फिर अपनी क्लास टीचर का मजाक उडाते वो तो आगे बढ गए पर मैं सोच रही थी कि हम किस तरह से मजाक बनाने लगें हैं. आदर मान देकर बोलना तो लगभग समाप्त ही हो चुका है.

Not a good ideaअब तो आखों की शर्म भी नही रही. ऐसे में, अगर घर के बडे ही बच्चों को आदर मान सीखाने की बजाय दूसरो का मजाक कैसे बनाना है यह सीखाएगें तो क्या होगा आप सोच भी नही सकते … बेशक इसमे टीवी चैनल की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका बन जाती है. हमारे घर के बच्चे आदर दे मान सम्मान से बात करेंगें तो निसन्देह बहुत अच्छा लगेगा.  अन्यथा कोई बडी बात नही कल को आप और हम भी  इसका शिकार बन गए तो तो..तो … तो …!!! 🙄

 

Not a good idea

June 21, 2015 By Monica Gupta

ब्यूटी पार्लर से कम नही है किचन

kitchen photo

Photo by ChalonHandmade

ब्यूटी पार्लर से कम नही है किचन

बेशक इसे पढ कर आप कुछ सोच मे पड गए होंगें कि इसका मतलब क्या है ??  ब्यूटी पार्लर और किचन …  इससे  पहले कि आप ज्यादा सोचे मैं बताती हूं  …..असल में, हुआ क्या कि मेरी एक जानकर ब्यूटी पार्लर जा रही थी बोली तू भी चल बस दस मिनट लगेग़ें … वहां हम बात भी कर लेंगें … मुझे भी कुछ जरुरी बात करनी थी इसलिए  मैं उसके साथ  चल दी. ब्यूटी पार्लर पूरा भरा हुआ था.

वहां उसे आखॆ बंद करके कुर्सी पर बैठा दिया. तौलिया दे दिया और  चेहरे को साफ करके ब्यूटी मास्क लगा दिया. कुछ देर बाद वो भी साफ कर दिया  उसने पांच सौ रुपए थमाए और हम बाहर आ गए. मैं हैरान थी कि इतने पैसे … उसने कहा कि पता नही वो क्या लगाती हैं पर चेहरे को ताजगी मिलती है.

अब मैं उसे धक्के से अपने घर ले गई और रसोई के सामने जाकर खडा कर दिया वो  पूछती उससे पहले मैने बोला  ये है ब्यूटी पार्लर. उसने हैरानी से बोला रसोई और ब्यूटी पार्लर?? मैने कहा बिल्कुल और वो भी तुम्हारे वाले पार्लर से भी अच्छा … मैने उसे पूछा कि क्या उसे पता है कि उसके चेहरे पर क्या क्या लगाया … उसने कहा नही !!! मैने बताया कि पहले तो गुलाब जल से चेहरा साफ कर दिया फिर आखों पर खीरा काट कर रख दिया और कच्चा आलू काट कर चेहरे पर हलके हल्के रगड दिया और फिर उसे साफ करके कच्चा दूध लगा दिया और ले लिए 500 रुपए.

अब ये मेरा भी ब्यूटी पार्लर है और मेरा क्या… हर घर का किचन ब्यूटी पार्लर होता है क्योकि जो चीजे भी हम सुंदर होने के लिए इस्तेमाल करते हैं वो सभी यहां होती हैं और फिर भी हम पार्लर जाना चाहते है.

सुंदरता के लिए बेसन, मुलतानी मिट्टी, गेहूं का चोकर, गुलाब जल, हल्दी, चने की दाल, कच्चा दूध, मलाई, देसी घी, शहद , नींबू, और संतरे के छिलके. यह सब घर मे होते हैं और मात्र पाचं से दस मिनट में हम अपने चेहरे को चमका सकते हैं तो फिर पार्लर मे जाकर समय और पैसा किसलिए बर्बाद करना. बालों की सुंदरता के साथ साथ पैडीक्योर और मैनीक्योर भी इतना अच्छा होता है  कि हाथ हमेशा मुलायम रहतें हैं  ..

कुछ पल तो वो चुप रही फिर बोली कि  जानकारी तो उसे भी इन छोटी छोटी सी बातों की सारी है पर … असल में , उसकी सोसाईटी की सभी महिलाए पार्लर जाती हैं इसलिए इसे भी अपना स्टेटस दिखाने के लिए जाना पडता है.

नही … मैं बिल्कुल असहमत हूं .. हम किसलिए दूसरों की नकल करें … शायद वो समझ गई थी वो मुझसे हंसती हुई बोली अब इस ब्यूटी पार्लर में चाय भी मिलती है या …  🙂 मैं हसती हुई चाय बनाने लगी … 🙂

 

फैशियल रिजल्ट….  फेस जब ज्यादा मुरझा जाए तो, 4-5 दिन तक सुबह-शाम सिर्फ खीरें का टुकडा मलें और 15 मिनट तक रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। यह ना सिर्फ फेस का कलर साफ करता है। इससे दाग-धब्बे दूर हो कर फेस का कलर एक सार दिखायी देता है। अगर आप ऎसा रोज करती हैं, तो महंगी एंटीएजिंग क्रीम को बाय-बाय कर सकती हैं।

Natural home remedies to get beauty,

read more…Natural home remedies to get beautiful skin care tips See more…

beautiful face of lady photo

Simple Ways To Use Tamarind For Skin Whitening in Hindi | 4

स्‍वाद में खट्टी और मीठ्ठी इमली लगभग हर भारतीय रसोई में देखने को मिल जाती है। हम इसे मीठ्ठी कैंडी, जेली और चटनी के रूप में पसंद करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अपने स्‍वादिष्‍ट स्‍वाद के अलावा इमली स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भी है, और इमली को अपने ब्‍यूटी रूटीन में भी शामिल किया जा सकता है?

यह तीखा फल एंटीऑक्‍सीडेंट, फ्लेवनॉइड और विटामिन सी और ए से भरपूर होता है, जो फ्री रेडिकल्‍स को बनने से रोकता है। इमली को त्‍वचा पर लगाने से जलन और सूजन दूर हाती है। साथ ही यह त्‍वचा की रंगत को निखारने के साथ-साथ काले धब्‍बे और पिगमेंटेशन को भी दूर करता है। इमली के गूदे से त्वचा को साफ करने से न सिर्फ मृत कोशिकाएं निकलती है बल्कि इसमें जो एन्टीऑक्सीडेंट, फाइबर, विटामिन बी और सी होता है वह त्वचा से भीतरी सौन्दर्य को निखारने में भी मदद करता है। आइए जानें आप इमली को अपने फेस मास्‍क में कैसे शामिल कर सकते हैं।

इमली के पैक को लगाने से आपके चेहरे पर तुरंत निखार आ जाता है। लेकिन ध्‍यान रहें कि आप कच्‍ची इमली को इस्‍तेमाल नहीं कर सकते क्‍योंकि यह आपकी त्‍वचा में जलन पैदा कर सकती है। इसलिए 30 ग्राम इमली को 100 मिलीलीटर पानी में उबाल लें। कुछ मिनटों के बाद इसका गूदा निकाल लें। तैयार गूदे में से एक चम्‍मच निकाल लें। इस गूदे में एक चुटकी हल्‍दी पाउडर मिलाकर अच्‍छे से मिक्‍स करके पेस्‍ट बना लें। इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

घरेलू फेस मास्‍क में सभी प्रकार प्राकृतिक ब्‍लीचिंग गुण शामिल होते हैं। यह मुंहासों के निशान, काले धब्‍बे और पिगमेंटेशन को दूर करने में उपयोगी है। इमली त्‍वचा के टोन को हल्‍का करने में भी मदद करता है। इस मास्‍क को बनाने के लिए एक बाउल में तैयार गूदे की एक चम्‍मच लें। इसमें एक चम्‍मच नींबू का रस मिलाये। फिर इसमें एक चम्‍मच शहद मिलाकर अच्‍छे से मिक्‍स करके पतला पेस्‍ट बना लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

मृत कोशिकाओं से निजात पाने के लिए आप इमली का प्राकृतिक फेस स्क्रब बना सकते हैं। ऐसा करने से आपका चेहरा सुंदर होगा और इसकी रंगत लौटेगी। इमली में प्राकृतिक फ्रूट एसिड होता है, जो मृत कोशिकाओं को दूर करने में मदद करता है। इसमें मौजूद एएचए (अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड) एक्सफोलिटर के रूप में काम करता है। इमली के गूदे में एक चम्‍मच समुद्री नमक मिला लें। फिर इसमें एक चम्‍मच दही/क्रीम मिलाये। यह एक्‍सफोलिटर की तरह काम करके त्‍वचा से अतिरिक्‍त तेल को दूर करता है। ऑयली स्किन के लिए दही और नार्मल से ड्राई स्किन के लिए क्रीम इस्‍तेमाल करें। अच्‍छे से मिक्‍स करके इसका पेस्‍ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाकर हल्‍के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्‍क्रब करें।

हम सभी चाय के हाइड्रेटिंग गुणों से परिचित हैं। हरी और काली चाय में एंटी-एजिंग गुण होते है, जो मुक्त कणों के गठन को रोकते है। इसके अलावा यह फाइन लाइन और झुर्रियों को भी दूर करते है। इमली भी आपके चेहरे के लिए इसी तरह मददगार होती है। यह चेहरे की चमकदार और मुलायम बनाती है। इमली के तैयार गूदे की 2 चम्‍मच लें। और इसमें दो चम्‍मच चाय का पानी (पानी में उबली हुई चाय की पत्ती) मिलाये। क्‍लीजिंग के बाद कॉटन बॉल को इस टोनर में डूबाकर अपने चेहरे पर लगाये। अब त्‍वचा को प्राकृतिक रूप से टोनर को अवशोषित करने दें। तो अगली बार जब भी आप इमली की कैंडी या चटनी खाये, तो इस खट्टे फल को अपने ब्‍यूटी रूटीन में शामिल करना न भूले।

Read more…

तो अब आप समझ ही गए होंगें … है ना …ब्यूटी पार्लर से कम नही है किचन

तो जा रही हैं ना आप किचन यानि रसोईघर के  ब्यूटी पार्लर 🙂

 

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 214
  • 215
  • 216
  • 217
  • 218
  • …
  • 252
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved