Monica Gupta

Writer, Author, Cartoonist, Social Worker, Blogger and a renowned YouTuber

  • About Me
  • Blog
  • Contact
  • Home
  • Blog
  • Articles
    • Poems
    • Stories
  • Blogging
    • Blogging Tips
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Kids n Teens
  • Contact
You are here: Home / Archives for Articles

January 26, 2013 By Monica Gupta Leave a Comment

गंणतत्र दिवस, विज्ञापन और शुभकामनाएं

26 january

गंणतत्र दिवस, विज्ञापन और शुभकामनाएं

26 जनवरी … आज सभी चैनल और अखबार तिरंगे के रंग मे सरोबार हैं और कुछ अखबार के विज्ञापन तो अपनी ओर हमारा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं जैसा कि एक भारतीय जीवन बीमा निगम का विज्ञापन है … RepubLIC of india यानि इसमे भी उन्होने LIC खोज लिया. वही एक ने लिखा है on RE_PUBLIC demand 50% offer. ह हा हा !!!

एक ने लिखा है आज और कल दो दिन मात्र 26 रुपए down payment करे और ले जाए सैमसंग का कोई उत्पाद .

एक ने 26 को बना दिया कि 2 गुणा वृद्दि तेल और गैस के उत्पाद मे और 6 गुणा वृदि ओवरसीज उत्पाद मे… !!!

गंणतत्र दिवस, विज्ञापन और शुभकामनाएं

एक दुकान के बाहर लिखा था 26 चीजे खरीदो और एक शानदार उपहार पाओ. 

एक चैनल पर 64 गणतंत्र पर 26 ज्वलंत प्रश्न जनता के सामने रख रहा है.

वही एक लेख आया हुआ 26 का सफर बनाम suffer. ह हा !! है ना लोगो की + कुछ मेरी सोच का कमाल !!!

 indian flag photo

Photo by jepoirrier


 

गंणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!!:)

 

मोनिका गुप्ता

January 25, 2013 By Monica Gupta Leave a Comment

26 January – Republic Day

Indian Flag

26 January – Republic Day

देश में 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता है 

26 जनवरी के शुभ अवसर पर जनता जनार्दन से जब पूछा
कि गणतंत्र दिवस के बारे मे आप क्या कहना चाहेगें तो सबके अलग अलग विचार
थे.

नन्दिता और निशा कालिज से लौट रही थी. उन्होने साफ तौर पर कहा कि “ नो
कमॆटस” हमे कुछ नही कहना. उनकी ना मे नाराजगी साफ झलक रही थी.शायद आज जो
समाज मे महिलाओ के साथ हो रहा है वो वजह हो.

 

indian flag photo

Photo by Mediocre2010

फिर एक गैर कांग्रेसी श्री देवराज जी से पूछा तो वो व्यंग्यात्मक रुप मे बोले कि हम लाएगे नया सवेरा. मौजूदा सरकार ने तो देश की लुटिया ही डुबो रखी है. वही एक पक्ष के महोदय श्रीमान रुप नारायण जी सामने से आ रहे थे.
उन्होने बताया कि आज जो कुछ हमारी सरकार ने किया है वो तो आज तक किसी ने
नही किया और बडी बडी उपलब्धियो को गिनवाने लगे. बात बीच मे रोक उन्हे
धन्यवाद देकर आगे बढी तो कुछ नौजवान कालिज से निकल रहे थे. मेरे पूछने पर उन्होने मुझ से ही पूछ डाला कि हमारे नेता इतना सुस्त भाषण क्यो देते हैं?
क्यो उन्हे पढ कर बोलने की जरुरत पडती है?. अक्सर उनका भाषण सुनकर नींद आने
लगती है जबकि ओबामा साहब को ही सुन लो तो सुनकर एक नया जोश ही आ जाता है.

कुल मिला कर कही खुशी का माहौल नही प्रतीत हुआ कि अचानक सामने से स्कूली बच्चे चले आ
रहे थे. वो बहुत खुश थे मेरे पूछ्ने पर उन्होने बताया कि 26 जनवरी की तो
बहुत समय से इंतजार थी. मै भी उत्साहित हो गई कि चलो कोई तो खुश है. मेरे
पूछने पर उन्होने बताया कि असल मे 26 जनवरी को आईसक्रीम की स्कीम है यह
कूपन दिखाने पर एक के साथ एक फ्री है. अब मैं निरुत्तर वापिस लौट रही
हूं….

26 January – Republic Day

January 24, 2013 By Monica Gupta Leave a Comment

हरियाणा साहित्य अकादमी- अब मुश्किल नही कुछ भी

मोनिका गुप्ता

cover page-monica gupta-amnkb

हरियाणा साहित्य अकादमी- अब मुश्किल नही कुछ भी

बाल साहित्य के अन्तर्गत

हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा लेखन के क्षेत्र मे विभिन्न पुरस्कारो की घोषणा हुई. उसमे मेरे द्वारा लिखी गई बाल साहित्य की पांडुलिपी ” अब मुश्किल नही कुछ भी” को हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से अनुदान मिला है. इसमे देश की दस जानी मानी हस्तियो ने अपने  बचपन और जीवन के बारे मे विस्तार से बताया है जो बच्चो के लिए सिर्फ रोचक ही नही बल्कि प्रेरक भी होगा.

उन जानी मानी हस्तियो के नाम
हैं…Nraghuraman Aiyer,

Neha Sharad,

Ashok Chakradhar,

Bharti Singh,

Maj D P Singh

,Sanket Goswami,

Yudhbir Singh,

Mamta Sodha Everester,

Manmohan singh(सिनेटोग्राफर) और Vijaya Ghosh (लिम्का बुक आफ रिकार्ड की सम्पादिका) हैं.

अब मुश्किल नही कुछ भी”किताब बच्चों को जरुर प्रभावित करेगी

मोनिका गुप्ता

 

January 24, 2013 By Monica Gupta Leave a Comment

बहन जी टाईप

स्वच्छता अभियान और शौचालयों की भूमिका

girls photo

 बहन जी टाईप 

कल शाम को बाजार से लौटते हुए मेरे आगे कुछ
कालिज की लडकियां जा रही थी.शायद ट्यूशन क्लास खत्म हुई होगी. बहुत स्टाईल
मे बाते हो रही थी उनमे. मसलन अपने मंहंगे और फैशनेबल कपडो की, मोबाईल और
मैसेज की और अचानक किसी को देख कर उसका मजाक भी उडाने लगी कि देख वो ” बहन
जी टाईप ” आ रही है.

सच मानिए, वो लडकी बहुत साधारण से परिवार की लग रही थी.
उस लडकी ने शायद उनकी बात सुन ली थी वो अचानक उनके पास रुक कर बोली क्या बात
है किस बात पर बहुत हंसी आ रही है. मुझे समाज मे किस तरह से रहना है क्या पहनना
और क्या दिखाना है मै भी बखूबी जानती हूं.

मै बहन जी टाईप ही खुश हूं तुम
अपना सोचो कि तुम्हारा क्या होगा और वो लडकी आगे बढ गई.!!! अब उन लडक़ियो के
पास सिवाय चुप्पी के कोई चारा नही था.

मैने उस समय कहा तो कुछ नही पर उस
साधारण सी आसाधारण लडकी की तरफ स्माईल देकर अपना थम्स अप जरुर कर दिया.

 

January 21, 2013 By Monica Gupta Leave a Comment

बदलता समय और हमारा लेखन

आज के समय मे सकारात्मक लिखना बहुत कठिन हो गया

है क्योकि हमारी सोच इतनी नकारात्मक हो चुकी है  कि कोई अच्छी लिखी या बोली

बात अच्छी ही नही लगती यकीन मानिए बदलता समय और हमारा लेखन में तो हमारी भूमिका और भी चुनौती पूर्ण हो जाती है. वाकई में, अच्छा और सकारात्मक लिखना किसी चुनौती

से कम नही. अगर किसी के बारे मे अच्छा लिख दो तो पाठक सोचते हैं कि पता नही किसलिए !!!!

एक ब्लागर से जब मैने पूछा कि आप इतना नकारात्मक किसलिए लिखते

हैं. किसी का इतना क्यों मजाक उडाते हैं  इस पर वो बोले कि उससे मुझे कोई

मतलब नही !!!मुझे बस कमेंट से मतलब है. मेरे लिखे पर  जितने कमेंट आएगे उतना

ही अच्छा लगता है !!! यानि कुछ भी अटरम शटरम, अनाप शनाप, बेफालतू लिखे जाओ

!!!50-60 कमेंट पा लो और लेखनी हो गई !!! इस बात से मैं 100% असहमत हूं…!!!!

इसलिए भले ही कमेंट मिले ना मिले आपको पसंद आए या ना आए भले ही एक भी कमेंट ना

 

मिले पर बस सही, सकारात्मक और ईमानदारी से लेखन

जारी रहेगा…. !!!  🙂 

 

January 20, 2013 By Monica Gupta Leave a Comment

मेरी भी सुनिए

मेरी भी सुनिए

राहुल गांधी जी के भाषण के बाद शुरु हो गया टोका
टिप्पणी का दौर कि भाषण कैसा था? क्या वो अपना पद सम्भाल पाएगें? तरह तरह के प्रश्न …!!! पक्ष
गुणगान कर रहा है और विपक्ष उनके भावुक भाषण पर व्यंग्य कर रहा था.

 

  मेरी भी सुनिए

अगर मैं अपनी बात करु जोकि किसी पार्टी से नही है बस एक आम नागरिक कि हैसयित से अपनी बात कहना चाह रही हूं कि भाषण
सुनकर कही ना कही यह बात तो यकीनन सामने आई कि राजनीति मे उन्होने अपने
परिवार के बहुत महत्वपूर्ण लोगो को खोया है. हम सभी की सहानूभूति उनके साथ है
और हमेशा रहेगी पर आज हर आम नागरिक महंगाई , भ्रष्टाचार और खासकर हम महिलाए
अपनी सुरक्षा आदि के मामले को लेकर इतनी त्रस्त हो चुकी है बस हम
भावुकता ही भावुकता से सरोबार हैं. 

ऐसे मे बस और कुछ नही एक एक्शन ही
चाहिए ताकि एक माहौल ऐसा तैयार हो जाए कि खुली हवा मे चैन की सांस ले सके
जहां दुख और दर्द का नामोनिशान ही ना रहे.

राहुल जी का यह कहना कि “आज से
राहुल गांधी सबके लिए काम करेगा. मैं वादा करता हूं कि मैं आप सबको एक ही
नजर से, एक ही तरीके से देखूंगा. चाहे वह बुजुर्ग हो, महिला हो, अनुभवहीन
हो… मैं उसे सुनूंगा और समझने की कोशिश करूंगा” और उनका यह भी कहना कि
अब वो जज की भूमिका निभाएगे ना कि वकील की. एक उम्मीद सी जागी है… हमारी
शुभकामनाऎं!!!!

मेरी भी सुनिए !!!

rahul gandhi photo

Photo by Πρωθυπουργός της Ελλάδας

Emotions/Rahul Gandhi 

   मेरी भी सुनिए के बारे में आपके क्या विचार हैं ??

 

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 245
  • 246
  • 247
  • 248
  • 249
  • …
  • 252
  • Next Page »

Stay Connected

  • Facebook
  • Instagram
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

Categories

छोटे बच्चों की सारी जिद मान लेना सही नही

Blogging Tips in Hindi

Blogging Tips in Hindi Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है  जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर. बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से […]

GST बोले तो

GST बोले तो

GST बोले तो –  चाहे मीडिया हो या समाचार पत्र जीएसटी की खबरे ही खबरें सुनाई देती हैं पर हर कोई कंफ्यूज है कि आखिर होगा क्या  ?  क्या ये सही कदम है या  देशवासी दुखी ही रहें …  GST बोले तो Goods and Service Tax.  The full form of GST is Goods and Services Tax. […]

डर के आगे ही जीत है - डर दूर करने के तरीका ये भी

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन

सोशल नेटवर्किंग साइट्स और ब्लॉग लेखन – Social Networking Sites aur Blog Writing –  Blog kya hai .कहां लिखें और अपना लिखा publish कैसे करे ? आप जानना चाहते हैं कि लिखने का शौक है लिखतें हैं पर पता नही उसे कहां पब्लिश करें … तो जहां तक पब्लिश करने की बात है तो सोशल मीडिया जिंदाबाद […]

  • Home
  • Blog
  • Articles
  • Cartoons
  • Audios
  • Videos
  • Poems
  • Stories
  • Kids n Teens
  • Contact
  • Privacy Policy
  • Terms of Use
  • Disclaimer
  • Anti Spam Policy
  • Copyright Act Notice

© Copyright 2024-25 · Monica gupta · All Rights Reserved