Blogging Tips in Hindi
Blogging यानि आज के समय में अपनी feeling अपने experience, अपने thoughts को शेयर करने के साथ साथ Source of Income का सबसे सशक्त माध्यम है जिसे आज लोग अपना करियर बनाने में गर्व का अनुभव करने लगे हैं कि मैं हूं ब्लागर.
बहुत लोग ऐसे हैं जो लम्बें समय से blogging से जुडे हुए हैं और इसके बारे मे सारी जानकारी रखते हैं पर बहुत लोग ऐसे भी हैं जो हाल ही में blogging से जुडे हैं और blog कैसे बेहतर बनाकर और आगे ले जाए इसकी tips खोजते मिल जाते हैं…
अपने अनुभव के आधार पर मैं कुछ tips देना चाहूंगी.
Blogging Tips for Beginners
ब्लाग लिखते वक्त सबसे जरुरी है हमारा topic और उसके content
इसके लिए हम कोई भी current topic ले सकते हैं या वो subject जिसे ज्यादातर लोग net पर search करते हैं लिया जा सकता है. जरुरी बात ये हैं कि टाईटल बहुत catchy या आकर्षक होना चाहिए जिसे लोग देखे तो उनका मन हो कि वो इसे पढे.
कई बार हम blog पर अपने Personal experience शेयर करते हैं जिसमें कोई दिक्कत नही है अपनी feelings जरुर share करनी चाहिए पर भावनाओं मे बह कर हमे कुछ ऐसा भी नही लिखना चाहिए कि जिससे किसी दूसरे की भावनाएं hurt हो जाएं इस बात को ध्यान में जरुर रखना चाहिए कि आपका blog सिर्फ आप ही नही पढ रहे बल्कि दुनिया के कोने कोने में publish हो चुका है इसलिए सच्चाई और ईमानदारी से लिखा सब relevant होना चाहिए..
और एक जरुरी बात ये कि हमारा लिखा हुआ essay type तो बिल्कुल नही होना चाहिए जो ना सिर्फ पढने में boring लगे या ऐसा लगे कि हम lecture दे रहे हैं बल्कि ऐसा लिखे कि लगे जैसा कि मानो हम किसी से बात कर रहे हैं.
अब अगर हमनें blog अपने business के angle से बनाया है तो जो information हम देना चाह रहे हैं वो आधी अधूरी न हो बल्कि विस्तार से हो ताकि जो search करता हुआ हमारे blog तक आया है पूरी जानकारी न मिलने से वो कही दूसरे blog पर चला जाए.
आमतौर पर हम ये सोच रखते हैं कि आज blog बनाया है कल से traffic आना शुरु हो जाए या अगर हमने अपना blog आय के लिए बनाया है तो कल से income शुरु हो जाए… जबकि ऐसा नही होता जिस तरह अपना कोई भी नया काम और बिजनेस शुरु करने और आगे बढाने में समय लगता है ठीक वैसा ही समय इसमें भी लगता है….!!! जल्दबाजी मे अक्सर गडबड हो जाती है इसलिए आपको जरुरत है धैर्य की, संयम की.
जरुरत है बहुत सारी patience की. फिर चाहे वो आपका ब्लॉग लेखन के रुप में सक्रिय होना हो या ब्लॉगिंग को Source of Income बनाना हो जैसा कि affiliate marketer, merchandises या विज्ञापनो यानि advertisement के through ..
Start Blogging
और अगर आप अपना ब्लॉग़ बनवाना चाहतें हैं या इसी बारे में कोई और जानकारी चाहते हैं तो आप मुझे यहां या SetUpMyBlog पर भी सम्पर्क कर सकते हैं
आपको ये लेख कैसा लगा अगर आप भी ऐसी कोई टिप्स जानते हैं जो किसी के बेहद काम आ सकती है तो जरुर सांझा करें …आपका स्वागत है 🙂
बाकि जानकारी अगले ब्लॉग में …..
Photo by candidwriter
Photo by VabrionBlogTips
Photo by TechnoGiant